लाइव अपडेट
पांच साल में देश की शीर्ष अर्थव्यवस्था में शामिल होगा झारखंड
राज्यपाल ने कहा कि अगले पांच सालों में झारखंड देश की शीर्ष अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनेगा. उन्होंने कहा कि हमारे राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन हमें लोगों के विकास के लिए काम करना होगा. आर्थिक प्रगति के क्षेत्र में आज हम दूसरे नंबर पर हैं, लेकिन ऊपर से नहीं, बल्कि नीचे से. इस स्थिति को हमें बदलना है. हमें आपसी मतभेद भुलाकर झारखंड राज्य के विकास के बारे में सोचना होगा.
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तीसरे चरण का आगाज
राज्यपाल ने कहा कि आज ही के दिन आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तीसरे चरण का आगाज हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी राजधानी रांची वंदे भारत ट्रेनों से हावड़ा और पटना से जुड़ चुकी है. प्रधानमंत्री ने माना है कि रेलवे का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण हमारे राज्य में कर लिया गया है. हमारी सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की घोषणा की है. यह बेहद खुशी की बात है. उन्हें आजीविका मिशन से जोड़ा जा रहा है, ताकि वे गरीबी के कुचक्र से निकलें और आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकें. राज्यपाल ने कहा कि 32 हजार महिलाओं ने हड़िया दारू बेचना छोड़कर फूलो झानो के नाम से चल रही योजना का लाभ लिया और सम्मान के साथ जीवन बिता रहीं हैं. राज्य में आदिम जनजाति के 2.5 लाख लोगों को विकास से जोड़ने की कोशिश होनी चाहिए.
दुनिया के बच्चों के साथ प्रतिस्पर्धा करें झारखंड के बच्चे
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि मैं चाहता हूं कि हमारे राज्य के बच्चे आईएएस, आईपीएस और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर काम करें और देश के अन्य राज्यों के बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें. सरकारी योजना का लाभ लेकर बच्चे दुनिया के बच्चों के साथ प्रतिस्पर्धा करें.
खनिज संपदा का गरीबों के उत्थान के लिए हो इस्तेमाल : राज्यपाल
राज्यपाल ने कहा कि मैं सभी ऑफर लेटर पाने वाले सभी लाभुकों को शुभकामनाएं देता हूं. उनसे उम्मीद करता हूं कि वे राज्य एवं राष्ट्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे. हम सब जानते हैं कि हमारा झारखंड देश का सबसे अमीर राज्य है. इन संसाधनों का इस्तेमाल गरीबों के विकास के लिए किया जाना चाहिए. हमारी सरकार पलायन को दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है. पहली बार सरकार ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है, जो छात्रों के लिए काफी लाभकारी है.
विकास की नई गाथाएं लिख रहा है झारखंड
राज्यपाल ने कहा कि आज झारखंड 24वें साल में प्रवेश कर रहा है. झारखंड ने राष्ट्र के निर्माण में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. मुझे विश्वास है कि विकास के रास्ते पर ऐसे ही झारखंड आगे बढ़ता रहेगा. झारखंड के उत्थान के लिए केंद्र और राज्य की सरकारें लगातार घोषणाएं हो रहीं हैं. आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदिवासी समुदाय के उत्थान के लिए 24 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की घोषणा की है.
हमारे देश के इतिहास का ऐतिहासिक दिन : राज्यपाल
झारखंड के राज्यपाल ने कहा कि आज का दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. भगवान बिरसा मुंडा का आज जन्मदिन है, तो झारखंड का स्थापना दिवस भी है. हमने पीएम मोदी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ उलिहातू में भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल ने मंच पर मौजूद शिबू सोरेन समेत सभी लोगों को जोहार कहा.
Jharkhand Foundation Day LIVE: 1000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास
झारखंड स्थापना दिवस पर मोरहाबादी मैदान से राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 1000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया.
Jharkhand Foundation Day LIVE: सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
इस अवसर पर सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का भी शुभारंभ किया गया. साथ ही अलग-अलग खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया.
Jharkhand Foundation Day LIVE: मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना
झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का भी शुभारंभ किया गया. इसके तहत ग्रामीण और सुदूर जनजातीय क्षेत्रों में सड़क परिवहन को बेहतर बनाने का सरकार ने संकल्प लिया है. इससे शहर आना-जाना सुगम हो जाएगा. छात्रों के साथ-साथ व्यापारियों और बुजुर्गों को भी इसका लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत वाहन चलाने वालों को रोड टैक्स नहीं देना होगा. परमिट समेत कई और शुल्क के रूप में सिर्फ एक रुपया का भुगतान करना होगा.
Jharkhand Foundation Day LIVE: अबुआ आवास योजना का हुआ शुभारंभ
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आठ लाख लोगों को अबुआ आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाकर देने की योजना का रिमोट दबाकर शुभारंभ किया. 16320 करोड़ रुपए खर्च करके तीन चरणों में इतने आवास का निर्माण किया जाएगा. सरकार ने कहा कि रोटी और कपड़ा के बाद अब लोगों को आवास भी दिया जा रहा है.
Jharkhand Foundation Day LIVE: केंद्र सरकार करती है सौतेला व्यवहार
हेमंत सोरेन ने झारखंड स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जहां भी डबल इंजन की सरकार नहीं है, उसके साथ सौतेला व्यवहार केंद्र सरकार करती है. हमारी सरकार ने केंद्र सरकार से बड़ा घर बनाकर देंगे. इसके लिए अबुआ आवास योजना के तहत हम तीन कमरे का मकान बनाकर अपने झारखंड के लोगों को देंगे. उन्होंने उन युवाओं को बधाई भी दी, जिन्हें आज ऑफर लेटर मिला है.
सरकारें लोगों के प्रति नहीं रहीं संवेदनशील : हेमंत सोरेन
झारखंड स्थापना दिवस समारोह में हेमंत सोरेन ने कहा कि अब तक की झारखंड की सरकारें लोगों के प्रति नहीं रहीं संवेदनशील. हेमंत सोरेन अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूल जर्जर हो गए, लेकिन कभी उनकी मरम्मत नहीं हुई. रंग-रोगन नहीं हुआ. पहले छात्र अपने गांव से राशन-पानी लेकर आते थे. दिन खाना बनाने में ही बीत जाता था. हम कल्याण विभाग की ओर से ऐसे हॉस्टल बनाएंगे, जहां बच्चे सिर्फ पढ़ाई करेंगे. उनके खाने की व्यवस्था सरकार करेगी. गार्ड भी बनाया जाएगा.
समारोह के मुख्य बिंदु
1,714 करोड़ के कुल 229 योजनाओं का उद्घाटन
5,328 करोड़ के कुल 677 योजनाओं का शिलान्यास
आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ
अबुआ आवास योजना और मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ
रोजगार मेला के तहत 18,034 युवाओं को ऑफर लेटर वितरण
सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत वर्ष 2023-2024 में 5.5 लाख से अधिक किशोरियों के 216 करोड़ रुपये की सहायता राशि का वितरण
खेल प्रोत्साहन नीति के तहत 70 लाख खिलाड़ियों को लगभग 2 करोड़ का नकद पुरस्कार
आज ये पॉलिसी होंगे लॉन्च
झारखंड स्टार्टअप पॉलिसी 2023
झारखंड एम. एस. एम. ई. प्रमोशन पॉलिसी 2023
झारखंड निर्यात पॉलिसी 2023
झारखंड आईटी, डाटा सेंटर एवं बीपीओ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2023
सीएम हेमंत सोरेन ने दी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
सीएम हेमंत सोरेन ने भी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी.
धनबाद में भी झारखंड स्थापना दिवस पर आज होंगे कई कार्यक्रम
झारखंड के स्थापना दिवस पर बुधवार को धनबाद जिला में कई कार्यक्रम होंगे. स्थापना दिवस को लेकर यहां राज्य सरकार के सभी दफ्तरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. 15 नवंबर को उपायुक्त वरुण रंजन सहित सभी वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी बैंक मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. गोल्फ ग्राउंड में आर्ट कैंप व रंगोली प्रतियोगिता होगी.
देवघर में शिल्पग्राम में होगा झारखंड स्थापना दिवस समारोह
देवघर जिला प्रशासन की ओर से शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में झारखंड का स्थापना दिवस समारोह मनाया जायेगा. इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. मंगलवार को डीसी विशाल सागर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पूरी तैयारी का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिये. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यटन एवं खेल मंत्री हफीजुल हसन होंगे, जबकि बतौर विशिष्ट अतिथि कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्थानीय विधायक व सांसदों की उपस्थिति की जानकारी दी गयी है.
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को दी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर झारखंड राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने झारखंड की जनता को भी 15 नवंबर को राज्य के 23वें स्थापना दिवस की बधाई दी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीं झारखंड स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
Tweet
स्थापना दिवस समारोह : यहां होगी वाहनों की पार्किंग
कौन कहां वाहन पार्क करेंगे
सामान्य लोगों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आर्मी मैदान में की गयी है.
वीवीआइपी के वाहनों की पार्किंग मुख्य मंच के पीछे पार्किंग स्थल पर होगी.
वीआइपी के वाहनों की पार्किंग ऑक्सीजन पार्क के सामने बने पार्किंग स्थल में होगी.
मीडियाकर्मियों के वाहन बापू वाटिका के पास बने पार्किंग स्थल में पार्क होंगे.
झारखंड स्थापना दिवस पर मोरहाबादी भव्य में समारोह
झारखंड राज्य के स्थापना दिवस पर मोरहाबादी मैदान में समारोह का आयोजन किया गया है. इसमें शामिल होने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से लोग आयेंगे. इनके लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.