11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत प्रधान की हत्या

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

ससुराल में दामाद का फंदे से लटकता शव बरामद

पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना इलाके में ससुराल आये दामाद की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. उसका फंदे से लटकता शव घर से कुछ ही दूरी पर एक बगीचे में पाया गया. मृतक का नाम स्वरुप दोलाइ (45) था. वह दासपुर के केगड़ा इलाके का निवासी था और कुछ दिन पहले ससुराल आया था. स्थानीय लोगों ने सर्वप्रथम शव को बगीचा में फंदे से लटकता देखा और घटना की जानकारी पुलिस और मृतक के ससुराल वालों को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. समाचार लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम नहीं हो सका था.पुलिस घटना की जांच कर रही है.

भांगड़ से देशी बमों से भरा बैग बरामद

राज्य में हुए गत पंचायत चुनाव के दौरान भांगड़ का माहौल भी काफी अशांत रहा था. चुनाव के बाद भी यहां के अलग-अलग जगहों से बम बरामदगी की घटनाएं हो चुकी हैं. शुक्रवार भी कुछ ऐसा ही हुआ. भांगड़ क्षेत्र के काशीपुर थाना अंतर्गत पानपुकुर इलाका स्थित एक बागान से देशी बमों से भरा एक बैग बरामद किया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही बम निरोधक दस्ता भी वहां पहुंचा. बरामद बमों को निष्क्रिय कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, जिस बागान से बमों को बरामद किया गया है, वह अजहर मोल्ला नामक व्यक्ति का है. वह इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) का कार्यकर्ता बताया गया है.

पीएम मोदी को आमंत्रण देने के लिए दिल्ली पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष

कोलकाता में गीता जयंती पर आयोजित समारोह में एक लाख लोग एक साथ गीता पाठ करने वाले हैं और इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी को प्रधान अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जा रहा है. इसके लिए शुक्रवार सुबह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बंगाल के कई मठों और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों को लेकर दिल्ली पहुंचे हैं. जानकारी के अनुसार, वह पीएम आवास पर प्रधानमंत्रही नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर आमंत्रण पत्र सौपेंगे. यह जानकारी स्वयं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दमदम एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत में दी.

नाबालिग लड़की को शादी के लिए घर लाने पर बेटे पर बिफरे परिजन, पुलिस को बुलाकर रोकी शादी

पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के गोपालपुर ग्राम पंचायत अधीन आड़ा कालीनगर इलाके में गुरुवार देर रात पहुंची पुलिस और पुलिस और चाइल्ड लाइन के अधिकारियों ने एक नाबालिग का विवाह रोक दिया. घटना को लेकर इलाके में अफरा -तफरी मच गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घर का बेटा ही अपनी शादी के लिए एक नाबालिग लड़की को घर ले आया था.

बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत प्रधान की हत्या

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में एक भीड़भाड़ वाले बाजार में हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के एक पंचायत प्रधान की हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम सात बजे कामदेवपुर हाट में जब अमडंगा के तृणमूल कांग्रेस पंचायत प्रधान रूपचंद मंडल फोन पर किसी से बात कर रहे थे तो हमलावरों ने उन पर बम फेंक दिया. उन्होंने बताया कि घायल मंडल को पहले एक स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र और वहां से बारासात के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का रंगारंग आगाज होगा 5 दिसंबर को

कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का रंगारंग आगाज 5 दिसंबर को होगा.उद्घाटन समारोह नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. इस बार भी बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार फिल्म फेस्टिवल की रौनक बढ़ायेंगे. फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान सहित कई अभिनेता उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे.

प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने दिल्ली रवाना डा. सुकान्त मजुमदार

ब्रिगेड परेड में 24 दिसम्बर को एक लाख कंठस्वर से गीता श्वोक पाठ के उदघाटनकर्ता के रूप में प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने दिल्ली रवाना हुए. आयोजक समिति के प्रतिनिधि के साथ हैं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. सुकान्त मजुमदार.

वह दिन दूर नहीं, जब डायमंड हार्बर के लोग चखायेंगे अभिषेक को हार का स्वाद : नौशाद

अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने वाला है. राज्य में भी सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के अलावा विपक्षी दलों की ओर से चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. हाल ही में विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने डायमंड हार्बर से सांसद व तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को उनके संसदीय क्षेत्र से हराने को लेकर अपनी बात रखी थी. उसी सीट पर इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) के नेता व विधायक नौशाद सिद्दिकी के भी चुनाव में खड़े होने की अटकलें लगायी जा रही हैं. इस बीच, सिद्दिकी ने तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी पर जमकर निशाना साधा.

आइएसएफ विधायक नौशाद समेत तीन को गरफा थाने ने भेजा नोटिस

 इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) क विधायक नौशाद सिद्दिकी, उनके कार के चालक और उनके सुरक्षागार्ड को गरफा थाने की पुलिस की तरफ से 41 सीआरपीसी के तहत नोटिस भेजा गया है. नोटिस मिलने के 72 घंटे के भीतर तीनों को गरफा थाने में आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है.

बीजीबीएस में शामिल होंगे देश व विदेश के उद्योगपति

राज्य सरकार की ओर से 21-22 नवंबर को महानगर में आयोजित होने वाले बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस) के 7वें संस्करण को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य सचिवालय के आला अधिकारियों ने समीक्षा की. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, बीजीबीएस के दौरान राज्य सरकार की ओर से कई नयी नीतियों की घोषणा की जा सकती है. बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2023 में रणनीतिक और व्यावसायिक गठबंधन बनाने के साथ-साथ औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र और व्यापार अनुकूल पहलों पर विचार-विमर्श करने के उद्देश्य से दुनिया भर के कॉर्पोरेट लीडर, व्यापार प्रतिनिधिमंडलों, उद्यमियों, शिक्षाविदों और थिंक-टैंकों को एक साथ लाने की परिकल्पना की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें