लाइव अपडेट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह को लेकर अपना फैसला सुरक्षित किया
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह को लेकर अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है.अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह पर कहा कि मैंने इस मामले में एक आवेदन दिया है कि शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वेक्षण, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जानी चाहिए और तीन सदस्यीय अधिवक्ता पैनल का गठन किया जाना चाहिए.'' .दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है...हम कोर्ट के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, जब वे आदेश देंगे तो हमें आगे का रास्ता समझ आएगा.
निर्यातक और उपभोक्ता यूपी पवेलियन में जाकर UP के उत्पादों को पसंद करेंगे :CM योगी
दिल्ली में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में शामिल हुए. यूपी दिवस पर यूपी पवेलियन के उद्घाटन अवसर पर कहते हैं कि " मुझे विश्वास है कि इस भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले सभी खरीदार, निर्यातक और उपभोक्ता यूपी पवेलियन में जाकर उत्तर प्रदेश के उत्पादों को पसंद करेंगे. मैं सभी को और प्रदर्शकों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूं.
वजीहुद्दीन ही आईएसआईएस (ISIS) का मुख्य आतंकवादी : एटीएस सूत्र
एटीएस सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वजीहुद्दीन ही आईएसआईएस (ISIS) का मुख्य आतंकवादी है. वजीहुद्दीन ही छात्रों को आतंकवादी बनाने की ट्रेनिंग दे रहा था. वह भारत में ISIS के लिए ओवर ग्राउंड वर्कर की तरह काम कर रहा था. उससे अब्दुल्ला अर्शलान, माज बिन तारिक भी मिले थे. वजीहुद्दीन शरजील इमाम के संपर्क में भी था.
प्रदूषण : सुबह की सैर करने वालों को सांस लेने में हो रही कठिनाई
गाजियाबाद में सुबह की सैर करने वाले एक व्यक्ति का कहना है, "...हमें समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है, और हमें सांस लेने में कठिनाई हो रही है. वरिष्ठ नागरिकों को अधिक परेशानी हो रही है.
हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर गायक समर सिंह जेल से रिहा
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में कई महीनों से जेल में बंद गायक समर सिंह की गुरुवार को वाराणसी जेल से रिहाई हुई. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद समर सिंह के रिहा होने पर बाहर समर्थकों ने स्वागत किया. गायक समर सिंह करीब 7 महीने बाद जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने खुशी जताई है.
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य की मानसिक स्थिति ठीक नहीं, अखिलेश के निर्देश पर दे रहे बयान
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के हालिया बयानों पर यूपी के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का कहना है, "जिस आदमी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है उसके बारे में कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है. जो कुछ भी हो रहा है वह समाजवादी पार्टी में नेतृत्व के आदेश पर हो रहा है. सनातन के खिलाफ दुर्व्यवहार के मामले में अखिलेश यादव के निर्देश पर धर्म की इस तरह की बातें कही जा रही है.
अखिलेश यादव ने सपा की सामाजिक न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय से जातिगत जनगणना, लोकतंत्र बचाओ एवं संविधान बचाओ जागरूकता के लिए सामाजिक न्याय यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसे लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अहम माना जा रहा है. 9 दिवसीय ये यात्रा प्रदेश के अलग-अलग जिलों से होकर निकलेगी. 25 नवंबर को बिजनौर में यात्रा का समापन होगा. इस दौरान जातिगत जनगणना समेत कई मुद्दों पर नेता लोगों से संवाद करेंगे. अलग-अलग जिलों में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों से संवाद करेंगे.
बाराबंकी में मेले में विवाद के बाद पहुंचे दारोगा से मारपीट, नौ के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के हेतमापुर मेले में कुर्सियां टूटने को लेकर विवाद के बाद पहुंचे पुलिस उपनिरीक्षक से मारमीट का मामला सामने आया है. विवाद की सूचना पर पहुंचे दारोगा राजाराम को टेंट व्यवसायी अनवर ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की पाइप से पीटा, जिससे दारोगा बुरी तरह लहूलुहान हो गए. पुलिस ने प्रकरण में 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी पर पहले से दो मुकदमे हैं, वह फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
बिजनौर में डकैती के बाद बदमाशों ने महिला से किया गैंगरेप, सिगरेट से दागा बदन
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में नगीना देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में डकैती और सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. एक प्रमुख थोक व्यापारी के घर में घुसे पांच बदमाशों ने व्यापारी की पत्नी को बंधक बनाकर जलती सिगरेट से दागकर यातनाएं दीं और सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के वक्त महिला के अलावा कोई अन्य शख्स घर में मौजूद नहीं था. वारदात के बाद महिला सदमे में है और सहमी हुई है. उबर नहीं पा रही है.
फिरोजाबाद में कार ने मोटरसाइकिल सवारों को कुचला, जीजा-साला सहित तीन की मौत
फिरोजाबाद में सिरसागंज क्षेत्र के गांव उखरेंड कट के पास बुधवार रात हाईवे पर कार ने बाइक सवार जीजा-साले समेत तीन युवकों को कुचल दिया, जिससे तीनों की मौत हो गई. इनमें से एक अपनी बहन की शादी का कार्ड बांटने गया था. देर रात स्वजन ने ट्रामा सेंटर पहुंच कर शव की पहचान की. बताया ज रहा है कि बाइक पर तीन युवक सिरसागंज से इटावा की ओर जा रहे थे. उखरेंड गांव के पास बाइक सवार युवकों ने आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया. इस दौरान बाइक ट्रक से टकरा गई और बाइक सवार युवक गिर गए. इस दौरान पीछे से आई कार ने उन्हें कुचल दिया. इसके बाद चालक कार को छोड़ कर भाग गया.
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की आज लखनऊ में होगी अंत्येष्टि
सहारा समूह के प्रबंध कार्यकर्ता और अध्यक्ष सुब्रत रॉय की अंत्येष्टि गुरुवार को होगी. सहारा शहर से उनके पार्थिव शरीर को सुबह दस बजे रवाना किया जाएगा. सहारा शहर से शव को भैंसाकुंड लाया जाएगा, जहां उन्हें मुखाग्नि दी जाएगी. सहाराश्री के नाम से मशहूर सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर बुधवार शाम को लखनऊ पहुंचा, जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.