लाइव अपडेट
फर्जी अभिलेख पर 26 वर्षों से नौकरी कर रहा शिक्षक बर्खास्त
प्रतापगढ़ ((भाषा): उत्तर प्रदेेश के प्रतापगढ़ जिले में फर्जी अभिलेखों के सहारे 26 वर्षों से सरकारी स्कूल में सेवारत एक शिक्षक को बर्खास्त (सेवा समाप्त) कर दिया गया. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को बताया कि विकास खंड विहार क्षेत्र के कल्यानगढ़ नगरहन का पुरवा निवासी नंद किशोर अतरसुई प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात था. जिसके विरुद्ध गांव के चंद्रिकाा प्रसाद मिश्रा ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर फर्जी अभिलेख पर नौकरी करने की शिकायत की थी. शिकायत पर नोटिस जारी कर आरोपी से हाईस्कूल के अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र मांगे गये. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र के सत्यापन में खुलासा हुआ कि नंद किशोर 1975 में हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुआ था और उसे 48 अंक मिले थे. उसकी जन्मतिथि 28 अक्टूबर 1958 थी. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के मुताबिक फिर दूसरी बार उसने 1984 में हाईस्कूल की परीक्षा दी. जिसमें उसे 312 अंक मिले, लेकिन इस बार उसने अपनी जन्मतिथि बदल कर 28 अक्टूबर 1964 कर ली थी. उसकी नियुक्ति 31 जुलाई 1997 में सहायक शिक्षक के पद पर हुई और 26 वर्ष की सेवा के बाद फर्जी अभिलेख के खुलासे के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया.
महाराजगंज में युवती पर तेजाब फेंकने वाले मुठभेड़ में घायल
युवती पर तेजाब फेंकने वाले अनिल वर्मा और राम वचन को महाराजगंज पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. भटौली निवासी युवती से दवा विक्रेता अनिल वर्मा शादी करना चाहता था. लेकिन उसकी शादी कहीं और तय हो गई. इससे नाराज अनिल ने अपने कर्मचारी रामवचन को 15 हजार रुपये देकर युवती और उसकी मां पर तेजाब फिंकवा दिया. इसके बाद अनिल ने युवती को अपनी गाड़ी से आरती को ले जाकर गोरखपुर के निजीअस्पताल में भर्ती करा दिया. सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज से इसका खुलासा हो गया. आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा गाड़ी भी बरामद हुई है.
यूपी आईएएस तबादले: अमृत त्रिपाठी बने CEO बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण
यूपी सरकार ने आईएएस के तबादले किए हैं. अमृत त्रिपाठी को CEO बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाया गया है. प्रणता ऐश्वर्या एडिशनल एमडी यूपीएसआरटीसी, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को अपर आयुक्त आबकारी, प्रशांत शर्मा विशेष सचिव ऊर्जा बनाया गया है.
मैनपुरी में युवक को मामूली विवाद में दिनदहाड़े गोली मारी, गंभीर
मैनपुरी में मामूली विवाद में युवक को मारी गोली मारने का मामला सामने आया है. युवक को गंभीर घायल में अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना थाना कुरावली क्षेत्र के गंगा जमुनी की है. बताया जा रहा है कि युवक खाद लेने के लिए बाजार गया था. इसी दौरान दिनदहाड़े उसे बाजार में गोली मारी गई. पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है.
अखिलेश यादव बोले- छठ जैसे पवित्र पर्व पर भाजपा कर रही आस्था का बाजारीकरण
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छठ में अव्यवस्था को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया है. उन्होंने शनिवार को कहा कि छठ जैसे पवित्र पर्वों पर भाजपावाले नदियों के घाट बेच रहे हैं, वेदी बेच रहे हैं. आस्थाओं का बाजारीकरण अच्छा नहीं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार छठ पर घर पहुंचने के लिए रेल और गाड़ियों के किराये में बेतहाशा वसूली हो रही है, वो निंदनीय है. रेल जैसा जन-परिवहन मांग के अनुसार दाम बढ़ा रहा है, ये बाजार का काम होता है, सरकार का नहीं कि किसी की मजबूरी का फायदा उठाकर किसी चीज़ का दाम या किराया बढ़ा दे. ये भी एक तरह की कालाबाजारी है, जिसे रोकना सरकार का काम होता है.
यूपी में हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पादों की ब्रिकी पर लग सकता है प्रतिबंध
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार हलाल सर्टिफिकेशन से जुड़े उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा सकती है. कुछ कंपनियों ने हलाल सर्टिफिकेशन के नाम पर धंधा चला रखा था. डेयरी, कपड़ा, चीनी, नमकीन, मसाले, और साबुन को भी हलाल सर्टिफाइड कर रहे थे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे संज्ञान लिया है. कहा जा रहा है कि इस प्रकरण में अब कड़ी कार्रवाई हो सकती है.
बीएचयू कैंपस की सुरक्षा अब सेना के रिटायर्ड अफसरों के हवाले, मांगे गए आवेदन
आईआईटी बीएचयू में छात्रा के साथ गैंगरेप बाद कैंपस में अब सुरक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है. बीएचयू कैंपस की सुरक्षा की कमान अब सेना के रिटायर्ड ऑफिसर्स के हाथों में होगी. इसके लिए विश्वविद्यालय में पांच रिटायर्ड कमिशन्ड ऑफिसर और पांच रिटायर्ड जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर की तैनाती की जाएगी. बीएचयू की वेबसाइट पर इसकी सूचना जारी करने के साथ ही 25 नवंबर तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.
उत्तर प्रदेश: नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'बहुत खराब' श्रेणी में
Tweet
झांसी में एक लाख का इनामी राशिद कालिया एसटीएफ से मुठभेड़ में ढेर, सीने में लगी गोली
यूपी एसटीएफ और झांसी पुलिस से मुठभेड़ में शार्प शूटर राशिद कालिया गोली लगने से मारा गया है. बताया जा रहा है कि झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मुठभेड़ हुई है. कानपुर पुलिस ने राशिद कालिया पर एक लाख का इनाम घोषित किया था. वहीं झांसी पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. राशिद कालिया फिरौती लेकर वारदात को अंजाम देता था.
कांग्रेस मुख्यालय में आज टीम इंडिया विजय यज्ञ का आयोजन, अजय राय रहेंगे मौजूद
लखनऊ में शनिवार को टीम इंडिया विजय यज्ञ किया जाएगा. सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में इस खास यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मौजूद रहेंगे. भारत को विश्वकप जिताने के लिए आयोजन किया जा रहा है.
यूपी में बनेंगे दो नए लिंक एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश सरकार ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए करीब 60 किलोमीटर का लिंक एक्सप्रेसवे बनाने का निर्णय किया है. इसके बनने से यूपी के सभी एक्सप्रेसवे आपस में जुड़ जाएंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से लिंक एक्सप्रेसवे के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने को कहा है. उन्होंने कहा कि जन आकांक्षाओं को देखते हुए फर्रुखाबाद जनपद को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने की जरूरत है. इस संबंध में अध्ययन कर आवश्यक प्रस्ताव तैयार कराया जाए.