15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Breaking News Live : इटावा ट्रेन अग्निकांड पर CPRO, NCR हिमांशु शेखर उपाध्याय क्या बोले …

UP Breaking News Live Updates in Hindi: भारत के मशहूर कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय का 75 वर्ष की उम्र में मंगलवार को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. वह गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. बीते कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ लाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके साथ ही यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.

लाइव अपडेट

इटावा ट्रेन अग्निकांड पर CPRO, NCR हिमांशु शेखर उपाध्याय क्या बोले ...

उत्तर प्रदेश: इटावा ट्रेन अग्निकांड पर CPRO, NCR हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया, "... ट्रेन की तीन बोगियों में आग लगी थी... आग को बुझा लिया गया है और एक बोगी को अलग करवा दिया गया है जिसमें आग लगी हुई थी, जिसे बुझाने में हमें सफलता मिल गई है। यात्रियों के लिए दूसरी ट्रेन की सुविधा करवाई जा रही है... अभी घायलों की जानकारी

नयी दिल्ली से आ रही ट्रेन में लगी आग, हेल्पलाइन नंबर जारी

दरभंगा. नयी दिल्ली से दरभंगा आ रही ट्रेन में आग लगने की घटना को लेकर रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इसमें समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन की ओर से समस्तीपुर के लिए 8102918840 व दरभंगा के लिए 8102918508 नंबर जारी किया है. इस पर ट्रेन के संबंध में लोग जानकारी ले सकते हैं.

नई दिल्ली से दरभंगा जा रही दरभंगा एक्सप्रेस इटावा में बर्निंग ट्रेन बनी, S-1 कोच पूरी तरह आग में जल गया, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

टूंडला-कानपुर रेल खंड में बुधवार को नई दिल्ली से चलकर दरभंगा जा रही नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस के एस 1 कोच में इटावा से करीब 10 किमी आगे आग लग गई. S-1 कोच पूरी तरह से जल गया है. सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम करीब 6 बजे करीब 30 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही ट्रेन में धुआं उठता देखकर यात्री कूदने लगे. इस तरह यात्रियों ने अपनी जान बचाई. जिस कोच में आग लगी है उसमें 200 से अधिक यात्री सवार थे.

मिर्जापुर में 12168 लोकमान्य तिलक के डिब्बे से धुआं निकलने से हड़कंप

मिर्जापुर में 12168 लोकमान्य तिलक के डिब्बे से धुआं निकलने से हड़कंप मच गया. यह धुंआ ट्रेन के जनरल डिब्बे के पहियों के पास निकल रहा था. ट्रेन में धुआं देखकर लोकमान्य तिलक ट्रेन को रोक लिया गया. बताया जा रहा है कि ब्रेक बाइंडिंग के कारण ट्रेन के पहिये से धुआं निकला था. इस घटना के कारण ट्रेन चुनार रेलवे स्टेशन पर 19 मिनट खड़ी रही .

सहारा श्री सुब्रत रॉय को श्रद्धांजलि देने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहारा शहर पहुंचे

सहारा श्री सुब्रत रॉय को श्रद्धांजलि देने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सहारा शहर पहुंचे. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यहां श्रद्धांजलि दी और सहारा परिवार को ढांढस बंधाया.

सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर उनके लखनऊ के सहारा शहर स्थित आवास पर पहुंचा

सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर उनके लखनऊ के सहारा शहर स्थित आवास पर पहुंच गया है. यहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. भारी संख्या में उनके चाहने वाले सहारा शहर पहुंचे हैं. गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. लखनऊ के भैसाकुंड में होगा सुब्रत रॉय का अंतिम संस्कार.

नोएडा एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई अपनी

सुब्रत रॉय के परिवार के सदस्य लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे

सुब्रत रॉय के परिवार के सदस्य लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे. सहारा श्री की बहन कुकुम राय चौधरी एयरपोर्ट पहुंची.सहारा श्री सुब्रत राय की पत्नी सपना राय , भाई जे.बी राय बहन चांदनी राय, रिचा राय एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. सहारा परिवार के सदस्य बड़ी संख्या में एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. कुछ ही देर में पार्थिव शरीर लखनऊ लाया जाएगा. सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर मुंबई से लखनऊ एयरपोर्ट लाया जाएगा.

मथुरा के आतिशबाजी बाजार अग्निकांड में अब तक 4 लोगों की मौत

यूपी के जनपद मथुरा में हुई आतिशबाजी बाजार में अग्निकांड में मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है लगातार बढ़ रहा है. अब तक 4 लोगों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है. करीब 11 लोग 80% तक झुलसे थे. हादसे में करीब 15 लोग घायल हुए थे. 7 लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. इनका दिल्ली और आगरा में इलाज चल रहा है. दीपावली के दिन राया कस्बे के गोपाल बाग में पटाखा मार्केट में लगी भीषण आग की सीओ और एसडीएम जॉइंट रूप से जांच कर रहे हैं.

मथुरा में पीएम मोदी के दौरे को लेकर तैयारियां तेज, आईजी पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मथुरा महोत्सव में शामिल होंगे.पीएम मोदी के मथुरा में आगमन के चलते मथुरा में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था संबंधी तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं. पीएम दौरे की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आइजी रेंज आगरा मथुरा के दौरे पर हैं.

लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले में युवक की मौत

लखीमपुर खीरी में खेत में युवक पर बाघ के हमला की घटना समाने आई है. इस हमले में युवक की मौत हो गई. जानकारी मिलने पर दुधवा टाइगर रिजर्व की टीम जांच-पड़ताल में जुट गई है. घटना जटपुरवा के बाबूपुर गांव की बताई जा रही है.

अखिलेश यादव बोले- मध्य प्रदेश हमारे बगल का राज्य, सपा के लोग यहां हटने के बजाय बसने जा रहे

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को मध्य प्रदेश के जतारा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि मध्य प्रदेश हमारे बगल का प्रदेश है. अपने समाजवादी साथियों को बताना चाहते हैं कि इस बार समाजवादी पार्टी यहां से हटने नहीं जा रही बल्कि मध्य प्रदेश में हम लोग बसने जा रहे हैं.

सीएम योगी से पीपीएस अफसरों ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग (पीपीएस) के अफसरों ने की मुलाकात की. इस दौरान कानून व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री से मिलने वाले पीपीएस अफसरों में मानुष परिख अपर पुलिस अधीक्षक और उनकी पत्नी, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह, अंजनी कुमार सिंह, अनुराग सिंह, ओमकार नाथ तिवारी, रत्नेश्वर सिंह शामिल रहे. इसके अलावा मनोज अवस्थी अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया, अपर पुलिस अधीक्षक श्यामदेव, अपर पुलिस अधीक्षक इंदु प्रभा सिंह, क्षेत्राधिकारी रत्नेश सिंह, अजय कुमार सिंह, अभिषेक कुमार राहुल और क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह शामिल रहे.

Up Breaking News Live : इटावा ट्रेन अग्निकांड पर Cpro, Ncr हिमांशु शेखर उपाध्याय क्या बोले ...
Up breaking news live : इटावा ट्रेन अग्निकांड पर cpro, ncr हिमांशु शेखर उपाध्याय क्या बोले... 1

लखनऊ में शहीद पथ पर मिला मृत तेंदुआ

लखनऊ में शहीद पथ पर मरा मिला तेंदुआ मिला है. लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए के शव को अपने साथ ले गई. वन महकमे के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी.

सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद वाराणसी में बोले- बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से आज भारत जीतेगा मैच

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है. विश्वकप क्रिकेट का यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को खेला जाएगा. वाराणसी पहुंचे सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने मैच में टीम इंडिया के जीतने की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा, "बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से हमारी टीम जरूर जीतेगी. मुझे पूरा भरोसा है. हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा खेल रहे हैं. उनका मनोबल ऊंचा है. मेरा टीम को शुभकामनाएं. हमने सभी मैच जीते हैं, हम यह भी जीतेंगे."

लखनऊ में गोमती नदी में मिला महिला का शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

लखनऊ में गोमती नदी में महिला का शव मिला है. नदी किनारे शव देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि माल थाना क्षेत्र में बसहरी पुल के नीचे गोमती नदी में ये शव मिला. महिला के गले में दुपट्टा से लगा हुआ फंदा मिला है. उसका शव औधे मुंह नदी के तट पर मिला. महिला की चप्पल शव से कुछ दूर पर मिली. पुलिस के मुताबिक महिला का शव बुर्के में मिला

विधायक राजा भैया ने सुब्रत रॉय के निधन पर जताया शोक

यूपी के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने सहारा प्रमुख सब्रत रॉय के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने बुधवार को सोशल साइट एक्स पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि श्री सुब्रत रॉय सहारा का निधन अत्यन्त दुःखद है, प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर दोपहर तीन बजे आएगा लखनऊ

सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर बुधवार को लखनऊ लाया जाएगा. लखनऊ में ही उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी. मुंबई के निजी अस्पताल में बीते कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था. सहारा समूह की तरफ से मृत्यु की वजह कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट बताई गई है. इसके अलावा सुब्रत रॉय हाइपरटेंशन और बीपी के मरीज भी बताए गए. जानकारी के मुताबिक सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर विशेष विमान से करीब साढ़े तीन बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेगा. शाम करीब पांच बजे पार्थिव शरीर गोमतीनगर स्थित सहारा सिटी में लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा. सहारा समूह से जुड़े हुए गुलाम जीशान ने बताया कि गुरुवार सुबह तक शव लोगों के दर्शन के लिए वहां रखा जाएगा. संभावना जताई जा रही है कि सहारा समूह से जुड़े हुए देश भर के कर्मचारी बड़ी संख्या में वहां पहुंचेंगे. गुरुवार को गोमतीनगर के बैकुंठ धाम में सहाराश्री का अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार का समय गुरुवार को तय किया जाएगा.

वाराणसी: नाना पाटेकर ने शूटिंग के दौरान युवक को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

वाराणसी में नाना पाटेकर की फिल्म जर्नी की शूटिंग जारी है. इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसक को गुस्से में थप्पड़ जड़ दिया. ये युवक फिल्म की शूटिंग के दौरान अचानक नाना पाटेकर के सामने सेल्फी लेने पहुंचा गया. सोशल मीडिया पर नाना पाटेकर का थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है.

सीएम योगी ने झारखंड राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने झारखंड राज्य के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने बुधवार को सोशल साइट एक्स पर लिखा कि भगवान बिरसा मुंडा की पावन तपोभूमि, जीवटता, जिजीविषा और सांस्कृतिक विविधता के कारण विश्व प्रसिद्ध झारखण्ड राज्य के स्थापना दिवस की सभी झारखंडवासियों को हार्दिक बधाई. प्रकृति की असीम अनुकंपा से आच्छादित यह सुरम्य प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहे, यही प्रार्थना है.

सीएम योगी ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन पर जताया शोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें.

प्रयागराज में भाई दूज पर श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भाई दूज के अवसर पर श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की और संगम में पवित्र डुबकी लगाई.

एटीएस ने मेरठ में अवैध एक्सचेंज संचालन के मामले में एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

मेरठ के परीक्षितगढ़ में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालन के मामले में एटीएस और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दुबई से इस गिरोह को संचालित कर रहे मास्टरमांइड के संबंध में एटीएस जानकारी जुटा रही है. इससे पहले एटीएस ने परीक्षितगढ़ पुलिस के साथ बृहस्पतिवार रात को एक आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया था.

सहारा ग्रुप के प्रमुख सुब्रत रॉय का पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा लखनऊ, दी जाएगी अंतिम श्रद्धांजलि

भारत के मशहूर कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय का 75 वर्ष की उम्र में मंगलवार को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. वह गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. बीते कुछ महीनों से उनका इलाज चल रहा था. बुधवार को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ लाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी. सुब्रत रॉय के निधन पर देश भर के कई नेताओं, कारोबारियों, खिलाड़ियों और अन्य लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें