20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 68.15 फीसदी हुआ मतदान

Chhattisgarh Election 2023 Update|छत्तीसगढ़ में शाम बजे तक 68.15 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले नक्सलियों ने दो बारूदी सुरंगों में विस्फोट करके सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश की. 70 सीटों पर छिटपुट हिंसा के बीच मतदान संपन्न हुआ. 1.63 करोड़ से अधिक लोग वोटिंग के लिए पंजीकृत थे. इनमें से 68.15 फीसदी ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं. 958 प्रत्याशी मैदान में थे. कांग्रेस, बीजेपी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. छत्तीसगढ़ चुनाव के हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे LIVE सेक्शन में...

लाइव अपडेट

CG Election 2023 LIVE Update: छत्तीसगढ़ में 68.15 फीसदी हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर 68.15 फीसदी मतदान हुआ है. यह शाम पांच बजे तक के आंकड़ें हैं. हालांकि, ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं. मतदान के प्रतिशत में और वृद्धि हो सकती है. डाक मतपत्र से हुए मतदान के आंकड़ों को इसमें शामिल नहीं किया गया है. साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि मतदान के अंतिम आंकड़े आने में थोड़ा समय लगता है.

किस विधानसभा क्षेत्र में कितना हुआ मतदान
विधानसभा क्षेत्र9 बजे11 बजे1 बजे3 बजे5 बजे
भरतपुर-सोनहट (एसटी)5.416.7635.3557.767.94
मनेंद्रगढ़5.320.3736.853.4669.9
बैकुंठपुर5.5119.0439.9362.4673.56
प्रेमनगर6.5323.2845.1463.0568.05
भटगांव5.425.1845.2163.5167.5
प्रतापपुर (एसटी)6.126.543.762.563.46
रामानुजगंज (एसटी)7.523.844.861.565.5
सामरी (एसटी)6.524.944.762.970.4
लुंड्रा (एसटी)6.5224461.570.5
अंबिकापुर5.2819.1940.2353.0565.05
सीतापुर (एसटी)5.0119.0439.1858.4868.4
जशपुर (एसटी)5.5123.1642.9560.8970.47
कुनकुड़ी (एसटी)6.2425.2744.4162.3572.66
पत्थलगांव (एसटी)5.7821.0839.7157.171.25
लैलुंगा (एसटी)6.4626.1944.7664.4776.42
रायगढ़3.120.0737.854.9771.23
सारंगढ़ (एससी)5.2817.846.261.6278.04
खरसिया6.1224.4743.963.5981.43
धरमजयगढ़ (एसटी)5.321.4346.158.972.36
रामपुर (एसटी)4.8521.9840.0357.4670.34
कोरबा6.917.5432.3350.4665.83
कटघोड़ा5.6220.9932.0149.1571.63
पाली-तानाखार (एसटी)8.319.3737.9756.2379.35
मरवाही (एसटी)5.9526.1333.3545.3971.2
कोटा49.1227.953.1865.69
लोरमी5.2823.2339.2554.0764.48
मुंगेली (एससी)1.8722.0933.9251.7465.89
तखतपुर4.516.4433.5749.1561.5
बिल्हा3.512.5935.6747.8866.39
बिलासपुर612.6224.4742.6456.28
बेलतरा4.8714.8123.2140.6959.08
मस्तूरी (एससी)417.531.247.7159.5
अकलतरा8.7922.6637.1649.4467.97
जांजगीर-चांपा4.319.836.5853.3168.63
सक्ती3.115.6534.7653.0868.9
चंद्रपुर273047.3862.5
जैजेपुर317.331.0947.360.7
पामगढ़ (एससी)4.0416.0129.9849.9860.2
सरायपाली (एससी)6.2621.8342.4861.5971.12
बसना6.220.1841.5264.2470.3
खल्लारी6.4624.0242.4763.170.69
महासमुंद5.421.9442.1459.5768.16
बिलाईगढ़ (एससी)5.718.1939.1657.2369.18
कसडोल5.5221.2939.6658.2867.19
बलौदा बाजार6.122.1541.5559.1172
भाटापारा6.1924.0541.158.874.27
धारसींवा818.6336.9257.5671.86
रायपुर ग्रामीण7.618.2528.838.253.8
रायपुर सिटी वेस्ट5.7517.1430.3146.2354.68
रायपुर सिटी नॉर्थ7.818.632.244.354.5
रायपुर सिटी साउथ8.117.331.1343.1652.11
आरंग (एससी)32134.352.668.6
अभनपुर52435.5751.0560.13
राजिम9.718.641.8456.1671.23
बिंद्रानवागढ़ (एसटी)11.318.8144.5759.1671.02
सिहावा (एसटी)4.311.941.765.378.2
कुरुद4.215.243.366.482.6
धमतरी4.314.142.864.378.8
संजारी बालोद4.523.9543.0664.8379.63
डोंडी लोहारा (एसटी)6.2521.3243.0561.675.01
गुंडरदेही4.6420.2543.8463.7478.27
पाटन5.7821.6742.9666.8775.54
दुर्ग ग्रामीण7.2520.9739.5556.3869
दुर्ग सिटी3.6517.6232.0946.8162.8
भिलाई नगर5.8518.7134.0648.6963.54
वैशाली नगर3.7515.0333.4347.4453
अहिवारा (एससी)6.9119.7539.8947.0367.77
साजा7.8417.1634.460.8572.62
बेमेतरा8.2518.0538.8161.5673.44
नवागढ़ (एससी)8.5528.2336.8153.272.73
कुल मतदान5.7119.6737.8755.3168.15

आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में एक आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का जवान शहीद हो गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है. बताया गया है कि गड़ियाबांद में विस्फोट हुआ, जिसमें जवान शहीद हो गया.

CG Election 2023 LIVE Update: छत्तीसगढ़ में 3 बजे तक 55.31 फीसदी वोट

छत्तीसगढ़ में तीन बजे तक 55.31 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. सबसे ज्यादा 66.4 फीसदी वोटिंग कुरुद विधानसभा क्षेत्र में हुई है. निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो चुका है.

CG Election 2023 LIVE: वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं

जशपुर जिले के कुनकुरी मतदान केंद्र प्राथमिक शाला, नवापारा में दसमी बाई (87) ने मतदान किया. मतदान के बाद फोटो खिंचवाकर उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की. चुनाव आयोग की ओर से सभी मतदान केंद्रों में वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.

CG Election 2023 LIVE: थर्ड जेंडर ने भी किया मतदान

छत्तीसगढ़ में चल रहे लोकतंत्र के महाउत्सव में थर्ड जेंडर के मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. बिलासपुर जिले में मतदान करने के बाद इन्होंने कहा कि मतदान हम सबका अधिकार है. सभी लोगों को मतदान करना चाहिए. हमें बेहतर उम्मीदवार को चुनना चाहिए, ताकि बेहतर राज्य बना सकें.

CG Election 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ में एक बजे तक 37.87 फीसदी हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ में दिन के एक बजे तक 37.87 फीसदी मतदान हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के कार्यालय ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक, बिंद्रानवागढ़ में अब तक सबसे ज्यादा 44.57 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान शुरू होने के बाद सुबह नौ बजे तक छत्तीसगढ़ में 5.71 फीसदी मतदान हुआ था. सुबह 11 बजे मतदान का प्रतिशत 19.67 फीसदी हो गया. एक बजे तक 37.87 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है.

CG Election 2023 LIVE: सरोज पांडेय ने किया मतदान

भारतीय जनता पार्टी की सांसद सरोज पांडेय ने दुर्ग में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने वोट करने के बाद उंगली में लगी स्याही दिखाई और तस्वीरें खिंचवाई.

CG Election 2023 LIVE: 11 बजे तक छत्तीसगढ़ में 19.58 फीसदी मतदान

छत्तीसगढ़ में सुबह 11 बजे तक 19.58 फीसदी मतदान हुआ है. निर्वाचन आयोग की ओर से यह जानकारी दी गई है. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोटिंग हो रही है. पहले चरण में 20 सीटों पर सात नवंबर को मतदान हुआ था.

CG Election 2023 LIVE: भूपेश बघेल की बेटी ने कहा- छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस से खुश

भूपेश बघेल की बेटी स्मिता बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस सरकार के कामकाज से काफी खुश है. पिछले चुनाव में जब हम प्रचार करने जाते थे, तो हमें बताना पड़ता था कि कांग्रेस पार्टी क्या-क्या योजनाएं ला रही है, क्योंकि उस समय हम विपक्ष में थे. इस बार माहौल बिल्कुल बदला हुआ है. जब हम प्रचार करने गए, तो लोगों ने ही हमें बताया कि उनकी बिजली का बिल आधा आ रहा है. उनके बच्चे अच्छे स्कूल में पढ़ रहे हैं. किसान भी काफी खुश हैं. इस बार हमें जरूर जनता का आशीर्वाद मिलेगा.

CG Election 2023 LIVE: राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर में डाला वोट

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने रायपुर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि वोट देना हर भारतीय का लोकतांत्रिक अधिकार है. लोकतंत्र में सभी को मतदान करने का अधिकार है और उन्हें अपने इस अधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. उन्हें यह तय करने का भी अधिकार है कि राज्य और केंद्र में वह कैसी सरकार चाहते हैं. अगर आप अपनी पसंद की सरकार चाहते हैं, तो आपको मतदान केंद्रों तक जाना होगा. इसलिए आइए, हम सब मिलकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.

CG Election 2023 LIVE: रायपुर पश्चिम में कांग्रेस नेता का सिर फोड़ा

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के एक नेता बुरी तरह जख्मी हो गए. उनका सिर फोड़ दिया गया. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मीडिया प्रमुख आनंद शुक्ला ने बताया कि रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र के बाहर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके नेता बक्कू भाई के साथ मारपीट की और उनका सिर फोड़ दिया. बक्कू भाई रायपुर शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.

CG Election 2023 LIVE: टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर के महामाया मंदिर में की पूजा-अर्चना

छत्तीसगढ़ के डिप्टी चीफ मिनिस्टर टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर में महामाया मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि हम जीत रहे हैं. सभी जगहों से सकारात्मक खबरें आ रहीं हैं. एक बार फिर छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार बनेगी.

CG Election 2023 LIVE: देवेंद्र यादव ने पत्नी के साथ किया मतदान

भिलाई नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है. उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र में जाकर वोटिंग की.

CG Election 2023 LIVE: धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर में किया मतदान

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक ने बिलासपुर के बूथ नंबर 11 पर अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने स्याही लगी उंगली दिखाई. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 70 सीटों पर दूसरे चरण में वोटिंग हो रही है. पहले चरण में 20 सीट पर मतदान सात नवंबर को हुआ था.

CG Election 2023 LIVE: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने किया वोट

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने शुक्रवार सुबह रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. उन्होंने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर अपने परिवार सहित मतदान किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान केंद्र में मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने परिवार के सभी मतदाताओं सहित मतदान अवश्य करें. लोकतंत्र के इस त्योहार में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए ‘छोड़कर सारे काम सबसे पहले करें मतदान’ का संदेश निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया.

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 68.15 फीसदी हुआ मतदान
Chhattisgarh election 2023: छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 68. 15 फीसदी हुआ मतदान 1

CG Election 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ में सुबह 9 बजे तक 5.71 फीसदी मतदान

छत्तीसगढ़ विधानसभा की 70 सीटों पर हो रहे दूसरे चरण की वोटिंग में शुरुआती दो घंटे के दौरान 5.71 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है.

CG Election 2023 LIVE: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 बजे करेंगे मतदान

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन विधानसभा के ग्राम कुरुद डीह मतदान केंद्र में 12 बजे अपना वोट डालेंगे. कांग्रेस कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गई है. छत्तीसगढ़ में पाटन समेत 70 विधानसभा सीटों पर मतदान चल रहा है.

CG Election 2023 LIVE: मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग में किया मतदान

छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहू ने दुर्ग में बने एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला. ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वे मतदान जरूर करें. यह अच्छे जनप्रतिनिधि को चुनने का महापर्व है. इसलिए सभी लोगों को इसमें भागीदारी करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह है. कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ जीतने जा रही है. हमें उम्मीद है कि हम 74 से अधिक सीटें जीतेंगे.

CG Election 2023 LIVE: मतदाताओं में दिख रहा जबर्दस्त उत्साह

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान भी मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा जा रहा है. बुजुर्ग मतदाता ह्वील चेयर पर आकर मतदान कर रहे हैं. ऐसे वोटर्स के लिए चुनाव आयोग ने विशेष व्यवस्था की है.

CG Election 2023 LIVE: अरुण साव ने बिलासपुर के मंदिर में की पूजा-अर्चना

छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव लोरमी से चुनाव लड़ रहे हैं. विधानसभा के चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से पहले उन्होंने बिलासपुर के एक मंदिर में पूजा-अर्चना की. दूसरे चरण में विधानसभा की 70 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान केंद्रों के बाहर वोटर्स की लाइन लगी हुई है.

CG Election 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से पीएम मोदी ने सुबह-सुबह की ये अपील

छत्तीसगढ़ के मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह-सुबह एक अपील की है. उन्होंने पहली बार मतदान करने वाले वोटर्स से अपील की है कि वे छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण में हो रहे मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और रिकॉर्ड मतदान करें.

]

CG Election 2023 LIVE: दूसरे चरण की 70 सीटों पर वोटिंग शुरू

छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 में से 70 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है. एक विधानसभा की नौ बूथों पर सुबह सात बजे से ही वोटिंग शुरू हुई, लेकिन बाकी के केंद्रों पर आठ बजे से मतदान शुरू हुआ.

CG Election 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव शुरू होने से पहले नक्सलियों ने दो बारूदी सुरंगों में किया विस्फोट

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को नक्सलियों ने धमतरी जिले में दो बारूदी सुरंगों में विस्फोट किया. घटना में सुरक्षा बलों के किसी भी जवान को नुकसान नहीं पहुंचा है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खल्लारी-गातापार गांव के मार्ग पर बृहस्पतिवार को दोपहर में हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान शुक्रवार को होने वाले मतदान की सुरक्षा के लिए ‘डी-माइनिंग’ (नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंगों का पता लगाने) के लिए निकले थे. उन्होंने बताया कि जब जवान क्षेत्र में थे, तब नक्सलियों ने दो बारूदी सुरंगों में विस्फोट कर दिया.

CG Election 2023 LIVE: रायपुर शहर उत्तर विधानसभा सीट के सभी मतदान केंद्रों पर महिला कर्मी की तैनाती

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में शुक्रवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान रायपुर उत्तर विधानसभा सीट की कमान महिलाओं के हाथ में है. इस सीट पर पर्यवेक्षक से लेकर मतदानकर्मी तक सभी महिलाएं हैं. रायपुर जिले के अधिकारियों ने बताया कि आजाद भारत में यह पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन का भार महिलाओं पर है. उन्होंने बताया कि इस सीट पर 201 मतदान केंद्र हैं और सभी संगवारी बूथ हैं. यहां पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तक सभी महिलाएं ही हैं. इस कार्य के लिए प्रत्यक्ष रूप से 804 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है और लगभग 200 महिलाएं आरक्षित रखीं गईं हैं. इस विधानसभा सीट की पर्यवेक्षक भी महिला आईएएस अधिकारी विमला आर हैं तथा उनकी ‘लायजनिंग’ अधिकारी भी महिला ही हैं. अधिकांश बूथों पर सुरक्षा की जिम्मेदारी भी महिलाओं को ही सौंपी गई है.

CG Election 2023 LIVE: थोड़ी देर में सभी मतदान केंद्रों पर शुरू होगी वोटिंग

छत्तीसगढ़ में थोड़ी देर में सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग शुरू हो जाएगी. इसकी सभी तैयारी हो चुकी है.

CG Election 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ सीएम ने की मतदान की अपील

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज बाकी 70 सीटों के लिए मतदान हो रहा...आपका एक वोट युवाओं, किसानों, महिलाओं का भविष्य तय करेगा. कृपया वोट करने के लिए अपने घरों से निकलें...छत्तीसगढ़ की बेहतरी के लिए वोट करें.

CG Election 2023 LIVE: 9 केंद्रों पर शुरू हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरा चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गयी है. फिलहाल 9 केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ. शेष सभी केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शुरू होगा.

CG Election 2023 LIVE: 9 केंद्रों पर थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरा चरण के लिए मतदान थोड़ी देर में शुरू होगा. राज्य के नक्सल प्रभावित 9 केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा. इसके बाद बाकी सभी केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शुरू होगा.

CG Election 2023 LIVE: कुशासन, भ्रष्टाचार से मुक्ति के लिए लोकतंत्र के हवन में बढ़-चढ़ कर दें आहुति : साव

छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सांसद अरुण साव ने राज्य की जनता से अपील की है कि कुशासन और भ्रष्टाचार से मुक्ति तथा सुशासन की पुनर्स्थापना के लिए लोकतंत्र के हवन में बढ़-चढ़ कर आहुति दें. ऐसी सरकार चुनें, जो जनता के साथ विश्वासघात नहीं करे. भय, भूख व भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था का संचालन करे. जनता की बेहतरी और छत्तीसगढ़ के विकास के काम करे. अरुण साव ने कहा कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया और 15 साल तक संवारा है. जनता ने बीजेपी को परखा है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने जनता को भ्रमित करके सरकार तो बना ली, लेकिन राज्य के विकास की धारा को रोककर भ्रष्टाचार के इतने सारे नरवा बहा दिए कि जनता ठगी-सी महसूस कर रही है. बीजेपी राज में देश-दुनिया में मॉडल स्टेट के रूप में विख्यात छत्तीसगढ़ की पहचान कांग्रेस ने बदल डाली.

CG Election 2023 LIVE: अंबिकापुर में टीएस सिंहदेव का मुकाबला राजेश अग्रवाल से

अंबिकापुर विधानसभा सीट पर टीएस सिंहदेव के खिलाफ बीजेपी ने नए चेहरे राजेश अग्रवाल को मैदान में उतारा है. अग्रवाल 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.

CG Election 2023 LIVE: पाटन से चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल पाटन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने यहां से सांसद विजय बघेल को टिकट दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी पाटन से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है.

CG Election 2023 LIVE: 70 में 17 सीटें एसटी के लिए आरक्षित

छत्तीसगढ़ की 70 में 44 सीटें सामान्य हैं. 17 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए और नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. दूसरे चरण में कुल मतदाताओं में से 81,41,624 पुरुष, 81,72,171 महिलाएं और 684 तीसरे लिंग के मतदाता हैं. दूसरे चरण के लिए 18,833 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 700 संगवारी बूथ हैं.

CG Election 2023 LIVE: ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (पाटन), राज्य विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत (सक्ती), उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव (अंबिकापुर), गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू (दुर्ग ग्रामीण) और रवींद्र चौबे (साजा) सहित राज्य के आठ मंत्रियों के भाग्य का फैसला शुक्रवार को होगा. वहीं, बीजेपी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अरुण साव (लोरमी), नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (जांजगीर-चांपा), केंद्रीय जनजातीय मामलों की राज्यमंत्री रेणुका सिंह (भरतपुर-सोनहत-एसटी), सांसद गोमती साय (पत्थलगांव-एसटी), वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल (रायपुर दक्षिण), अजय चंद्राकर (कुरुद) और पुन्नूलाल मोहिले (मुंगेली) दूसरे चरण में प्रमुख उम्मीदवार हैं.

CG Election 2023 LIVE: सबसे ज्यादा उम्मीदवार रायपुर शहर पश्चिम सीट पर

रायपुर शहर पश्चिम सीट पर सबसे ज्यादा 26 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. डौंडीलोहारा सीट पर सबसे कम चार प्रत्याशी हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. आम आदमी पार्टी ने 43, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने 62, हमर राज पार्टी ने 33, बहुजन समाज पार्टी ने 43 तथा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 26 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.

CG Election 2023 LIVE: 9 केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान

राजिम जिले में नक्सल प्रभावित बिंद्रानवागढ़ सीट के नौ मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान होगा. कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली में तीन बजे तक ही वोटिंग होगी. अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

CG Election 2023 LIVE: बिलासपुर संभाग में त्रिकोणीय मुकाबला के आसार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग की कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं. कुछ सीटों पर अजित जोगी की पार्टी और बसपा की अच्छी-खासी मौजूदगी है. आम आदमी पार्टी भी इस बार चुनाव में क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित कर रही है.

CG Election 2023 LIVE: 1.63 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, छत्तीसगढ़ के आठ मंत्रियों और चार सांसदों समेत 958 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल होगा. दूसरे चरण की 70 सीटों पर 1,63,14,479 वोटर हैं. ये 827 पुरुष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग के उम्मीदवारों में से 70 को विधायक चुनेंगे. चुनाव के मैदान में कुल 958 उम्मीदवार हैं.

CG Election 2023 LIVE: आठ मंत्री, चार सांसद समेत 958 उम्मीदवार मैदान में

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आठ मंत्री, चार सांसद समेत 958 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. मतदान दल को रवाना किया जा चुका है.

CG Election 2023 LIVE: छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान कल

छत्तीसगढ़ में दूसरे और अंतिम चरण का मतदान शुक्रवार (17 नवंबर) को होगा. इस दिन विधानसभा की बाकी बची 70 सीटों पर 1.63 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और कांग्रेस सरकार के आठ मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी चुनाव के मैदान में हैं. भूपेश बघेल पाटन से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ बीजेपी ने उनके ही भतीजे और सांसद विजय बघेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुख्य मुकाबला होने के आसार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें