लाइव अपडेट
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले वसीउल्लाह को एटीएस ने दबोचा
लखनऊ में रहकर दुश्मन देश पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले वसीउल्लाह को एटीएस ने आज दबोच लिया. पाकिस्तान को सेना के मूवमेंट की देता खबरें देता था.
रेलवे के मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज
गोरखपुर से सीबीआई द्वारा गिरफ्तार रेलवे के मुख्य सामग्री प्रबंधक केसी जोशी के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया है. सीबीआई के छापे में करीब चार करोड़ रुपए नकद बरामद हुए थे. केसी जोशी को 13 सितंबर को तीन लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था
प्रधानमंत्री 23 नवंबर को मथुरा में आयोजित 'संत मीराबाई जन्मोत्सव' में हिस्सा लेंगे
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 23 नवंबर, 2023 को शाम 4:30 बजे उत्तर प्रदेश स्थित मथुरा में संत मीराबाई की 525वीं जयंती मनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम 'संत मीराबाई जन्मोत्सव' में हिस्सा लेंगे. साथ ही, प्रधानमंत्री संत मीरा बाई के सम्मान में एक स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी करेंगे. इसके अलावा वे इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. यह कार्यक्रम संत मीराबाई की स्मृति में पूरे साल चलने वाले कार्यक्रमों की शुरुआत का प्रतीक भी होगा.
मासूम नमीश को रौंदने वाली xuv 700 कार बरामद , दो गिरफ्तार
मासूम नमीश को रौंदने वाली xuv 700 कार बरामद. बाराबंकी के सपा नेता रविंद्र सिंह पप्पू का बेटा सार्थक सिंह और ज्वैलरी शोरूम के मालिक का बेटा देवश्री वर्मा गिरफ्तार कर लिया गया है.
गोरखपुर के सपा नेता अवधेश कुमार पाण्डेय पर विधवा की जमीन कब्जाने का आरोप
गोरखपुर सीएम सिटी मे सपा नेता अवधेश कुमार पाण्डेय पर दबंगई करने का आरोप लगा है. दबंगई के बल पर विधवा महिला की जमीन किरायेदारी पे लेकर घर और पोखरे पर जबरिया कब्जा करने का आरोप है. न्याय के लिए दर दर भटक रही वृद्ध महीला और उसके बेटे ने प्रेस कांफ्रेंस कर जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
ऐशबाग हाइट्स से गिरा 6 साल का बच्चा
ऐशबाग हाइट्स से 6 साल का बच्चा गिर गया. बच्चे की मौके पर मौत हो गई. कोतवाली बाजारखाला इलाके की है घटना.
चित्रकूट में जनरथ बस और बोलेरो की हुई भिड़ंत, हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
चित्रकूट में जनरथ बस और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक ही परिवार के बच्चे समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई है. जबकि 10 घायल हुए हैं. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग मध्यप्रदेश से प्रयागराज अस्थि विसर्जन करने आए थे. अस्थि विसर्जन करके ये लोग एमपी वापस लौट रहे थे. बताया जा रहा है 2 की मौके पर ही जबकि दो की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में और 1 की रामनगर अस्पताल में मौत हुई है. वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर होने पर उनको प्रयागराज रेफर कर दिया गया है. 2 जिला अस्पताल में भर्ती हैं. आशंका है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. नेशनल हाईवे पर बागरेही गांव के पास ये घटना हुई है. चित्रकूट एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया, मरने वालों में 2 पुरुष और दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. बोलेरो में दो परिवार के लोग बैठे थे. इनके परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दे दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बस और कार को कब्जे में ले लिया गया है.
डूंगरपुर में सीएम योगी बोले-5 साल से राजस्थान कराह रहा है, धर्म है तो कर्म है याद रखना
VIDEO | Uttar Pradesh CM @myogiadityanath addresses an election rally in Dungarpur, Rajasthan.#RajasthanElection2023 #AssemblyElectionsWithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) November 21, 2023
(Video available on PTI Videos - https://t.co/d8jp61yd2p) pic.twitter.com/RsJKrZ2bgO
लखनऊ-एडीशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के 12 वर्षीय बेटे का सड़क हादसे में मौत
लखनऊ-एडीशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव का 12 वर्षीय इकलौता बेटा का गोमतीनगर क्षेत्र के पिपराधाट रोड पर जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने सड़क हादसे में निधन हो गया. वह सुबह जनेश्वर मिश्र पार्क स्थित स्केटिंग कोर्ट पर प्रेक्टिस के लिया गया था वापस आते समय यह हादसा हुआ है.
सीएम योगी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को दी जन्मदिन की बधाई
उत्तर प्रदेश की मा. राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2023
आपको उत्तम स्वास्थ्य, सुदीर्घ व सुयशपूर्ण जीवन की प्राप्ति हो, प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना है।@anandibenpatel
वृन्दावन में बांकेबिहारी कॉरिडोर बनेगा तो रास्ता साफ हो जाएगा, भक्त आराम से दर्शन कर सकेंगे-सांसद हेमा मालिनी
#WATCH | Mathura, UP: On Allahabad Court nod for construction of Banke Bihari corridor in Vrindavan, BJP MP Hema Malini says, " We're very happy, the corridor will be made and the route will be clear...devotees can visit comfortably...it is going to benefit everyone..." (20/11) pic.twitter.com/GP4dAALFz5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 20, 2023
सीएम योगी आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे, यहां 4 जनसभा को संबोधित करेंगे
सीएम योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे. यहां वे 4 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री योगी राजस्थान में डूंगरपुर, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा और उदयपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज गुप्ता होंगे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश
इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर आज रिटायर होंगे. अब मनोज गुप्ता इस जिम्मेदारी को संभालेंगे. बता दें कि जस्टिस मनोज गुप्ता 22 नवंबर को अपना दायित्व संभालेंगे. चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर 21 नवंबर को यानि आज रिटायर होंगे. जस्टिस मनोज गुप्ता को हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है.