लाइव अपडेट
अलीगढ़ : हॉर्न बजाने से रोकने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या करने वाला गिरफ्तार
अलीगढ़ : अलीगढ़ में दुकानदार अशोक गुप्ता पर गोली से हमला करने और इलाज के दौरान मौत होने के मामले में मुख्य आरोपी आयुष ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है .आयुष ठाकुर पर 25 हज़ार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. आयुष ठाकुर द्वारा अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर मोटरसाइकिल का हॉर्न बजाते हुए रास्ते से गुजरने से मना करने के चलते अशोक गुप्ता को गोली मार दी गई थी. जिनका मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
वाराणसी के के देवनाथापुरा में 4 लोगों के एक साथ फांसी लगाकर जान दी
वाराणसी के देवनाथापुरा में 4 लोगों के एक साथ फांसी लगा दी. सामूहिक जान देने की यह घटना दशाश्वमेध थाना क्षेत्र में हुई है. यह घटना कैलाश भवन की तीसरी मंजिल पर हुई है. आत्महत्या करने वाले चारों लोग आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. मृतकों में जयराज (23 वर्ष ) लावण्या(45 वर्ष) कोंडा (50 वर्ष ) राजेश (25 वर्ष ) शामिल हैं. कमरे का दरवाज़ा तोड़ कर पुलिस भीतर पहुँची,मामले की जाँच जारी, फ़ॉरेंसिंक टीम भी मौक़े पर. मृतकों के बारे में जानने के लिए आंध्र प्रदेश पुलिस से संपर्क किया जा रहा है.
लखनऊ में तीन डीसीपी के ट्रांसफर, देखें लिस्ट
इंस्पेक्टर राम निवास यादव की हत्या करने वाले माफिया अनुपम दुबे को 27 वर्ष बाद आजीवन कारावास
UPP के इंस्पेक्टर राम निवास यादव की हत्या करने वाले माफिया अनुपम दुबे को 27 वर्ष बाद आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. अनुपम दुबे माफिया हिस्ट्रीशीटर है. अनुपम पर 63 मुक़दमें दर्ज हैं. इसके खिलाफ 1987 में घर में घुसकर गाली गलौज मन करने का मामला दर्ज हुआ था,पड़ोसी जिलों में भी भय और आतंक कायम है,गैंग नंबर डी-47 में गैंग लीडर अनुपम दुबे का नाम पंजीकृत है,कुख्यात अपराधी अनुपम दुबे ने पुलिस इंस्पेक्टर रामनिवास यादव की 14 में 1996 को कानपुर के अनवरगंज के निकट यात्री गाड़ी में गोली मारकर हत्या कर दी थी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की
दिल्ली में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पहुंचकर मुलाकात की है. वह अयोध्या में एयरपोर्ट उद्घाटन कार्यक्रम के लिए पीएम को आमंत्रित करेंगे. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सरकार की तैयारी की जानकारी देंगे. लोकसभा चुनाव और राजनैतिक मुद्दों को लेकर भी चर्चा होगी. पीएम से मुलाकात के बाद सीएम योगी गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलेंगे.
सहारनपुर के आश्रम पद्धति विद्यालय हॉस्टल में 60 बच्चे बीमार होने पर मेडिकल टीम पहुंची
सहारनपुर के आश्रम पद्धति विद्यालय जौला डिन्डौली नागल के हॉस्टल में 60 बच्चे बीमार होने के मामले में प्रशासन ने एक्शन लिया है. नागल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम विद्यालय पहुंचकर स्कूल मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर रही है.
22 फरवरी 2024 से शुरू होगी यूपी बोर्ड एग्जाम, 9 मार्च मार्च को होगा अंतिम पेपर
KGMU ट्रॉमा सेंटर में फर्जी डॉक्टर पकड़ा गया
KGMU ट्रॉमा सेंटर में फर्जी डॉक्टर पकड़ा गया है. गले में आला लटकाए बेधड़क मरीजों को देख रहा था. कर्मचारियों ने पूछताछ की, उसने भागने की कोशिश की लेकिन कर्मचारी व सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस में तहरीर दी है.
सीएम योगी आज पहुंचेगे दिल्ली, अमित शाह और जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 3.00 बजे दिल्ली पहुंचेंगे. यहां अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे. सीएम योगी शाम 6.30 बजे जेपी नड्डा से और रात 9.00 बजे गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
मिर्जापुर में मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को पेड़ पर उल्टा लटकाकर पीटा
ड्रमंडगंज इलाके के महोगढ़ी गांव में मोबाइल फोन चोरी के आरोप में एक युवक को पेड़ में बांधकर उल्टा लटकाकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बुधवार को देर शाम पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया तो एक महिला ने बेटे की पिटाई करने के आरोपी चार युवकों के खिलाफ तहरीर दी. पुलिस ने चारों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है.
अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात
अमेठी लोकसभा के आम जनमानस के आवागमन को सुगम एवं सुविधाजनक बनाने हेतु 02 रेलवे ओवरब्रिज, 08 अंडर पास के निर्माण और गौरीगंज, अमेठी, निहालगढ़ एवं मुसाफिरखाना रेलवे स्टेशनों पर राजधानी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव हेतु आज माननीय रेल मंत्री @AshwiniVaishnaw… pic.twitter.com/tuxgDnprJg
— Smriti Z Irani (@smritiirani) December 6, 2023
ज्ञानवापी मामले से जुड़ी 5 याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई
वाराणसी की ज्ञानवापी परिसर से जुड़ी पांच याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच में इस मामले पर सुनवाई होगी. ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी सभी पांच याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट एक साथ सुनवाई कर रहा है. इनमें से तीन याचिकाएं 1991 में वाराणसी की अदालत में दाखिल किए गए केस की पोषणीयता से जुड़ी हुई हैं, जबकि दो अर्जियां एएसआई के सर्वेक्षण के आदेश के खिलाफ हैं.
यूपी में 6 आईएएस और 15 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले
ज्ञानवापी परिसर मामले में अखिलेश-ओवैसी के दिए बयान पर आज होगी सुनवाई
वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर मामले में बयानबाजी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी सहित 2000 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग पर सुनवाई जारी है. इस मामले में आज यानि 7 दिसंबर को वाराणसी के अपर सत्र न्यायाधीश नवम विनोद यादव की कोर्ट में सुनवाई होगी. प्रतिवादी अखिलेश यादव की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव ने पक्ष रख चुके हैं. असदुद्दीन ओवैसी को ओर से अधिवक्ता एहतेशाम आब्दी और शवनवाज परवेज ने कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर चुके हैं. अन्य आरोपियों को जज ने जवाब देने के लिए अब अंतिम मौका दिया है. इसके बाद जज सभी पक्षों को सुनेंगे. वहीं वादी यानी हरिशंकर पांडेय ने FIR दर्ज करने की मांग की है.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज अलीगढ़ दौरे पर रहेंगे
डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज 12:30 बजे अलीगढ़ के सर्किट हाउस में पहुंचेंगे. यहां कार्यकर्ता और सभ्रांत लोगों से संवाद करेंगे. फिर अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था पर बैठक करेंगे.