लाइव अपडेट
राजस्थान में कांग्रेस ने करणपुर सीट पर रूपिंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया
कांग्रेस ने राजस्थान की करणपुर विधानसभा सीट से रूपिंदर सिंह कुन्नर को अपना प्रत्याशी बनाया है. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस आशय की सूचना बुधवार को जारी की है. इस सीट पर मतदान पांच जनवरी को होना है. कांग्रेस उम्मीदवार और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. पार्टी ने कुन्नर के बेटे रूपिंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रुपिंदर को उम्मीदवार घोषित किए जाने की सूचना सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुये लिखा, ‘‘कांग्रेस पार्टी ने करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए रूपिंदर सिंह कुन्नर को प्रत्याशी के रूप में नामित किया है. पार्टी पूरी तरह तैयार है, आपको जीत की अग्रिम शुभकामनाएं.’’
हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा, बोले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में कहा कि हम सब सहमत हैं कि कल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना लोकसभा सदस्यों की सुरक्षा में गंभीर चूक थी और इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश पर उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के बीच उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर किसी भी सदस्य से राजनीति की अपेक्षा नहीं की जाती, हमें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा.
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सर्वे की मंजूरी दी
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सर्वे की मंजूरी दे दी है.
विशाखापट्टनम के इंडस हॉस्पिटल में लगी आग
विशाखापट्टनम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के विजाग शहर के जगदम्बा जंक्शन स्थित इंडस हॉस्पिटल में गुरुवार को आग लग गई. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की बात सामने आ रही है जिसकी वजह से आग लगी.
संसद सुरक्षा चूक मामले का मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार, तलाश तेज
दिल्ली पुलिस संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को लोकसभा में कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से नीचे कूदने और केन से धुआं फैलाने के मामले में छठें संदिग्ध आरोपी की तलाश में बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन छापेमारी कर रही है. पुलिस ने बताया कि कोलकाता निवासी ललित झा पेशे से शिक्षक है और सुरक्षा में सेंधमारी मामले में मुख्य साजिशकर्ता है.
राज्यसभा में हंगामा कर रहे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन सदन से निलंबित
संसद सुरक्षा चूक मामले में राज्यसभा में हंगामा कर रहे टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन सदन से निलंबित कर दिया गया है. टीएमसी के सदस्य डेरेक ओब्रयान को ‘अशोभनीय आचरण’ के लिए गुरुवार को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया.
सीजेआई ने आप नेता सत्येन्द्र कुमार जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई टालने से किया इनकार
भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अन्य पीठ के समक्ष सूचीबद्ध आप नेता सत्येन्द्र कुमार जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई टालने से इनकार किया.
सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट मामले में बसपा के पूर्व सांसद अफजल अंसारी की दोषसिद्धि सशर्त निलंबित
सुप्रीम कोर्ट ने 2007 के गैंगस्टर एक्ट मामले में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद अफजल अंसारी की दोषसिद्धि सशर्त निलंबित की. कोर्ट ने कहा कि पूर्व बसपा सांसद अफजल अंसारी लोकसभा में मतदान में हिस्सा नहीं ले सकते और न ही सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं लेकिन सदन की कार्यवाही में भाग ले सकते हैं. शीर्ष कोर्ट ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय को दोषसिद्धि तथा सजा के खिलाफ अफजल अंसारी की आपराधिक अपील का 30 जून 2024 तक निस्तारण करने का निर्देश दिया.
संसद की सुरक्षा में चूक मुद्दे पर सदन में हंगामा
संसद की सुरक्षा में चूक मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा देखने को मिला. इस वजह से कार्यवाही 11 बजकर 22 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. इसी तरह संसद की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
अयोध्या एयरपोर्ट से 30 दिसंबर को पहली उड़ान, दिल्ली जाएगी फ्लाइट
30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट से पहली उड़ान शुरू होगी. इंडिगो एयरलाइन्स की फ्लाइट 30 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय राजधानी से अयोध्या हवाई अड्डे के लिए उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी.
सरकार तो मुंह बंद करके बैठी है, संसद सुरक्षा चूक मामले पर विपक्ष हमलावर
संसद में सुरक्षा चूक की घटना पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई और अभी तक प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से कोई बयान नहीं आया है. इस घटना पर गहन चर्चा होनी चाहिए. वहीं शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि सरकार तो मुंह बंद करके बैठी है. 22 साल पहले इससे भी भयंकर हादसा हुआ था और हमको कहा गया था कि ये नया सदन फुल प्रूफ सिक्योरिटी से लैस है...कल हमने क्या देखा...2-4 लड़के अंदर घुस गए...महंगाई और बेरोजगारी के बारे में नारे लगाते हुए अंदर चले गए...यह ठीक नहीं है...देश के युवाओं की दिशा बदल रही है, वो निराश हैं...इसके लिए सरकार जिम्मेदार है.
Tweet
के.सी. वेणुगोपाल ने 'संसद में सुरक्षा की गंभीर चूक' पर नोटिस दिया
कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने 'संसद में सुरक्षा की गंभीर चूक' पर चर्चा के लिए कार्य के निलंबन के लिए प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 267 के तहत एक नोटिस प्रस्तुत किया है.
Tweet
घटना का एक वीडियो एनजीओ पार्टनर को भेजा गया
दिल्ली पुलिस ने कहा कि धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), 452 (अतिक्रमण), धारा 153 (केवल दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना), 186 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को बाधा पहुंचाना), 353 (हमला या आपराधिक बल) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच के लिए मामला स्पेशल सेल को ट्रांसफर किया जा रहा है. 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और विक्की और उसकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है. इस बीच पुलिस सूत्रों के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने खबर दी है कि संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले में फरार आरोपी ललित झा ने चारों आरोपियों द्वारा इस कृत्य को अंजाम देने के बाद घटना का एक वीडियो अपने एनजीओ पार्टनर को भेजा था.
Tweet
निज्जर के आरोपों पर ट्रूडो ने क्या कहा
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि 18 सितंबर को हाउस ऑफ कॉमन्स में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों को जोड़ने के 'विश्वसनीय आरोपों' के बारे में उनका बयान नई दिल्ली को देश में इस तरह की कार्रवाइयों को जारी रखने से रोकने के लिए था.
घाटकोपर इलाके से 2 ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 30 लाख रुपए का ड्रग्स बरामद
मुंबई क्राइम ब्रांच ने घाटकोपर इलाके से 2 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर 30 लाख रुपए का ड्रग्स बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें 14 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. आगे की जांच जारी है. मुंबई क्राइम ब्रांच की ओर से उक्त जानकारी दी गई है.
Tweet
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कतर में नौसेना कर्मियों की स्थिति और उन्हें भारत वापस लाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
Tweet
संसद भवन की सुरक्षा में चूक के मामले में दिल्ली पुलिस ने UAPA के तहत दर्ज की एफआईआर
संसद सुरक्षा उल्लंघन मामले को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बताया कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने यूएपीए धारा के तहत मामला दर्ज किया है. जांच चल रही है.
Tweet
पश्चिम बंगाल में ईंट भट्टे की चिमनी मजदूरों पर गिरने से तीन लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बुधवार शाम एक ईंट भट्टे की चिमनी ढह जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह घटना बशीरहाट के धल्टिटाह गांव में हुई.