लाइव अपडेट
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माफिया अतीक के बेटे अली अहमद की याचिका खारिज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माफिया अतीक के बेटे अली अहमद की याचिका खारिज कर दी है.पेशी के समय सुरक्षा बल की मांग वाली याचिका को खारिज किया गया है. नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक के बेटा अली अहमद ने कोर्ट में पेशी के समय खुद की जान को खतरा बताया था.कोई ठोस आधार नहीं देने के चलते याचिका खारिज हुई.
लखनऊ एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी पकड़ा गया, पूछताछ
लखनऊ एयरपोर्ट पर बांग्लादेशी पकड़ा गया. नागरिक एयरपोर्ट इमिग्रेशन टीम ने बांग्लादेशी नागरिक को पकड़कर सरोजनी नगर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
बदायूं में महिला के शव से आंख निकालने के आरोप में दोनों डाॅक्टरों को जेल भेजा
बदायूं में महिला के शव से आंख निकालने का मामला सामने आने के बाद 2 डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को जेल भेज दिया है. दोनों डाक्टर पोस्टमार्टम करने वाले थे. ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगा था. मामला सिविल लाइन के पोस्टमार्टम हाउस का है.
बुलंदशहर में चलती बाइक से 5.75 लाख का कैश पार, जांच में जुटी पुलिस
बुलंदशहर में चलती बाइक से युवक ने लाखों रुपए कैश पार कर लिया. यह घटना CCTV में कैद हो गई है. बाइक की डिग्गी से करीब 5.75 लाख रुपए थे. स्टांप बिक्री का कार्य करने वाले पीड़ित सुनील शर्मा ने इस मामले में कोतवाली खुर्जा में शिकायत दर्ज कराई है. घटना कोतवाली खुर्जा के सामने पुरानी तहसील मार्ग की बताई जा रही है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौहर अली ट्रस्ट की याचिका पर सुनवाई
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौहर अली ट्रस्ट की याचिका पर सुनवाई करते हुए अगली तारीख तय कर दी है.आरपीएस स्कूल की लीज समाप्त किए जाने पर सुनवाई के दौरान जौहर अली ट्रस्ट के वकीलों ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा है. वकीलों ने लीज समाप्ति के प्रशासन के आदेश को गलत बताया है. नियमों की अनदेखी करके लीज समाप्त करने का आरोप लगाया. कोर्ट इस मामले में 18 दिसंबर को सुनवाई करेगा.
कांग्रेस की 20 दिवसीय यूपी जोड़ो यात्रा 20 दिसंबर को सहारनपुर से शुरू होगी
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की यूपी जोड़ो यात्रा 20 दिसंबर को सहारनपुर से शुरू होगी. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने इस बारे में बताया कि "20 दिवसीय यूपी जोड़ो यात्रा 20 दिसंबर को सहारनपुर से शुरू होगी, जो सीतापुर में समाप्त होगी. 15 दिसंबर को हम आधिकारिक तौर पर वाराणसी से यात्रा शुरू करेंगे. हम महिलाएं पर अत्याचार और बेरोजगारी सहित कई मुद्दे उठाएंगे." .
बदायूं में गंगा एक्सप्रेस-वे पर पाइप फटने से युवक पर कोलतार गिरा, हालत नाजुक
बदायूं में कोलतार उतरते समय कोलतार मशीन का पाइप फट गया. घटना निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे पर हुई, जिसमें पाइप फटने से युवक के ऊपर गर्म कोलतार गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया. झुलसे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना बिनावर थाना क्षेत्र के घटपुरी के पास की बताई जा रही है.
लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर रोडवेज बस में आग लगने के मामले में जूनियर फोरमैन निलंबित
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में सवारियों को लेकर जा रही परिवहन निगम की बस के अचानक आग का गोला बनने के कारण यात्रियों की जान संकट में पड़ गई. गनीमत रही कि आग के पूरी तरह बस को चपेट में लेने से पहले सभी यात्री सुरक्षित उतर गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इस प्रकरण में अब परिवहन मुख्यालय ने कार्रवाई की है. इसमें जूनियर फोरमैन को निलंबित कर दिया गया है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भोपाल पहुंचे
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव और मनोनीत उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे.
Tweet
इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे देवरिया के छात्र की कोटा में पीटकर हत्या
देवरिया के छात्र की राजस्थान के कोटा में पीट पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे देवरिया जिले के भलुअनी क्षेत्र के 17 वर्षीय छात्र राजवीर उर्फ सत्यवीर की बदमाशों ने लोहे की रॉड और जंजीरों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी भी कोचिंग करने वाले छात्र ही हैं. पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
उत्तर प्रदेश में 167 पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर
लखनऊ - उत्तर प्रदेश में 167 पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर
हीरालाल कन्नौजिया सीओ बहराइच बनाए गए हैं.
कमलेश कुमार सीओ कन्नौज, देवेंद्र सिंह CO कानपुर देहात
राजवीर सिंह बांदा, विजय पाल सिंह को मैनपुरी में पोस्टिंग
रविकांत पराशर सहारनपुर, राममोहन शर्मा औरैया भेजे गए
नीलेश मिश्र बरेली, गौरव त्रिपाठी गोरखपुर, नेत्रपाल सिंह मथुरा
मोहसिन खान कानपुर, विशाल चौधरी पीलीभीत भेजे गए
सुनील कुमार एटा,सुरेंद्र सिंह अयोध्या,भूषण वर्मा को मथुरा में पोस्टिंग
सपा नेता आजम खां के खिलाफ जानलेवा हमला मामले में रामपुर कोर्ट में आज सुनवाई
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के खिलाफ पड़ोसी पर जानलेवा हमले के मामले में 13 दिसंबर को सुनवाई होगी. इस प्रकरण में मंंगलवार को सुनवाई टल गई थी, अब आज कोर्ट मामला सुनेगा. वहीं अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में गवाह 14 दिसंबर को सुनवाई होगी. सुनवाई के दौरान गवाहों के बयान दर्ज किए जाएंगे.