लाइव अपडेट
शुभेंदु अधिकारी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
राज्य के बकाया फंड को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक की है और इसी दिन विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है और उस पत्र के माध्यम से श्री अधिकारी ने कहा कि राज्य में केंद्र सरकार द्वारा आवंटित किये गये फंड का दुरुपयोग हो रहा है.
विद्यासागर सेतु कल दो घंटे के लिए रहेगा बंद
विद्यासागर सेतु को आंशिक तौर पर फिर से बंद करने का फैसला लिया गया है. 21 दिसंबर को दो घंटे के लिए विद्यासागर सेतु पर यातायात सेवा पूरी तरह से बंद रहेगी. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से मरम्मत कार्य के लिए ट्रैफिक सेवा को बंद करने की जानकारी दी गयी है. सूत्रों के मुताबिक, 21 दिसंबर देर रात एक बजे से तीन बजे तक विद्यासागर सेतु पर ट्रैफिक बंद रहेगा. इस दौरान मालवाही वाहनों के लिए एजेसी बोस रोड
से विद्यासागर सेतु तक ट्रैफिक नियंत्रित किया जायेगा.
पानागढ़ रेलवे स्टेशन में लगाये जा रहे सीसीटीवी कैमरे
पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल (Asansol Division) के पानागढ़ स्टेशन के विभिन्न प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, फुट ओवरब्रिज तथा अन्य संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. बुधवार को पानागढ़ के एक, दो, तीन व चार नंबर प्लेटफॉर्म पर सीसीटीवी लगानेवाली कंपनी के कर्मचारियों को वायरिंग करते हुए देखा गया. इन कर्मचारियों ने बताया कि वे लोग कालना से आये हैं. दिल्ली की किसी कंपनी को सीसीटीवी कैमरे लगाने का ठेका मिला है. इन कर्मचारियों ने आगे बताया कि पानागढ़ स्टेशन के विभिन्न प्लेटफार्म पर करीब चार सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. साथ ही रेलवे टिकट व आरक्षण काउंटर के पास एवं फुट ओवरब्रिज पर भी ऐसे कैमरे लगाये जा रहे हैं. इसके अलावा स्टेशन परिसर के अन्य संवेदनशील स्थलों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगेंगे.
बंगाल : ममता बनर्जी की दिल्ली में मौजूदगी के बीच विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने सचिवालय का किया औचक दौरा
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने बुधवार राज्य सचिवालय 'नबान्न' का औचक दौरा किया और 'राज्य सरकार को आवंटित केंद्रीय धन के उपयोग' संबंधी पोस्टर दिखाए. विपक्ष के नेता ऐसे दिन राज्य सचिवालय पहुंचे जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी के सांसद नयी दिल्ली में मौजूद थे. इस बीच बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर राज्य की बकाया राशि जारी करने की मांग की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के वरिष्ठ नेता पार्टी के तीन विधायकों के साथ अपराह्न करीब 11 बजकर 40 मिनट पर सचिवालय पहुंचे. उन्होंने राज्य सरकार के किसी भी अधिकारी के साथ मुलाकात के लिए समय नहीं लिया हुआ था.
दो जनवरी से स्कूल-कॉलेजों में मनेगा स्टूडेंट्स वीक
राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने मंगलवार को एक सूचना जारी कर बताया है कि स्कूल-कॉलेजों में दो से आठ जनवरी तक स्टूडेंट्स वीक मनाया जायेगा. इसके लिए गाइडलाइंस जारी की गयी है. इस विषय में बंगीय शिक्षण ओ शिक्षा कर्मी समिति के महासचिव सपन मंडल ने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी इस सूचना में जो निर्देश दिये गये हैं, उससे शिक्षक समुदाय में असंतोष है. इस तरह का निर्देश गत वर्ष भी दिया गया था. इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार ने जो भी स्कीम स्कूल या कॉलेज के लिए शुरू की है, इसके बारे में शिक्षक छात्रों को बतायेंगे. सरकार शिक्षकों के जरिये अपनी योजनाओं का प्रचार कराना चाहती है.
WB : मिमिक्री विवाद पर ममता बनर्जी ने कहा, 'राहुल जी ने वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया होता तो आपको पता नहीं चलता'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक हुई. तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने सांसद कल्याण बनर्जी को इस बैठक से बाहर रखा. बुधवार को ममता समेत 11 तृणमूल सांसदों ने राज्य की विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की. लेकिन कल्याण बनर्जी उस टीम में नहीं थे. उल्लेखनीय है कि कल्याण राज्यसभा के सभापति और देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करके जिस विवाद में फंसे हुए है उसी वजह से ममता बनर्जी उन्हें छोड़कर मोदी से मिलने गई थी. हालांकि, मोदी से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा, ''कोई अनादर नहीं है. कल्याण ने जो किया वह हल्का-फुल्का मजाक था.
WB : मिमिक्री विवाद पर ममता बनर्जी ने कहा, 'राहुल जी ने वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया होता तो आपको पता नहीं चलता'
पीएम नरेंद्र मोदी से ममता बनर्जी की हुई मुलाकात, कई मुद्दे पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ''हमारे सांसदों समेत दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पीएम से मुलाकात की... मैंने पीएम से राज्य को देय फंड जारी करने का आग्रह किया... पीएम ने कहा कि इस पर केंद्र और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठकें होंगी.
#WATCH दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ''हमारे सांसदों समेत दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पीएम से मुलाकात की... मैंने पीएम से राज्य को देय फंड जारी करने का आग्रह किया... पीएम ने कहा कि इस पर केंद्र और पश्चिम… pic.twitter.com/rUSnwihMoY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2023