लाइव अपडेट
ब्रिगेड रैली के मद्देनजर वामपंथी नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी ने जारी किया रूट मैप
7 जनवरी को डीवाइएफआइ के ब्रिगेड रैली के मद्देनजर वामपंथी नेत्री मीनाक्षी मुखर्जी ने रूट मैप जारी किया है. हावड़ा, सियालदह, खिदिरपुर मोड़, पार्क सर्कस, हाजरा मोड़, सुबोध मल्लिक स्क्वायर, सेंट्रल मेट्रो जैसी जगहों से जुलूस निकलेगी.
नारायणगढ़ : वाहन के धक्के से दो बाइक सवार जख्मी
पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत नारायणगढ़ के कालीबगीचा इलाके में एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर एक वाहन फरार हो गया. इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. गौरतलब है कि बेलदा इलाके से दो लोग एक मोटरसाइकिल से खड़गपुर की ओर आ रहे थे. इस दौरान पीछे से आ रहे एक वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिससे दोनों मोटरसाइकिल से छिटक कर जमीन पर जा गिरे. दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये. मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी. टक्कर मारने के बाद वाहन चालक गाड़ी के साथ फरार हो गया. इधर, स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस घटना की जांच करते हुए घातक वाहन व उसके चालक की तलाश कर रही है.
बंगाल : कामदुनी दुष्कर्म कांड में 10 साल बाद कलकता हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, दोषियों को फांसी की जगह उम्रकैद
नववर्ष में कोलकाता में शरारत करते 341 मनचले हुए अरेस्ट
नववर्ष के पहले दिन महानगर के विभिन्न इलाकों में कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने कुल 341 मनचलों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही ट्रैफिक कानून के उल्लंघन के मामले में 828 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. पुलिस ने 14.8 लीटर शराब भी जब्त किया है. कोलकाता ट्रैफिक पुलिस सूत्रों के मुताबिक शहर के विभिन्न इलाकों में बिना हेलमेट के पकड़े गये 307 बाइक चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गयी.
पश्चिम बंगाल : तेल टैंकर चालकों ने केंद्र सरकार के कानून के खिलाफ जताया विरोध
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना इलाके के राजबांध स्थित तीन सरकारी तेल कंपनियों के तेल टैंकर चालकों (oil tanker drivers) ने मंगलवार को केंद्र सरकार के नये परिवहन कानून को रद्द करने की मांग को लेकर जमकर विरोध जताया. टैंकर चालकों के विरोध प्रदर्शन के कारण काफी देर तक स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे इसको लेकर पुलिस की मुस्तैदी की गयी थी. तेल टैंकरों के चालकों ने इस दौरान केंद्र सरकार के इस परिवहन कानून के खिलाफ जमकर विरोध जताया.
गृह सचिव के पद पर नंदिनी चक्रवर्ती की नियुक्ति 'अवैध',
पश्चिम बंगाल में विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari)ने दावा किया है कि गृह सचिव के रूप में नंदिनी चक्रवर्ती की नियुक्ति 'अवैध' है. उन्होंने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार के इस फैसले के खिलाफ कोर्ट जाएंगे. शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि वह इस अवैध नियुक्ति के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे. नबान्न ने रविवार को 2023 के आखिरी दिन अधिसूचना जारी कर नए गृह सचिव और मुख्य सचिव के नाम की घोषणा की थी.
बागटूई में तृणमूल कांग्रेस नेता उप प्रधान भादू शेख हत्या मामले में गिरफ्तार कामरूल शेख की हुई मौत
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना इलाके के बडशाल ग्राम पंचायत स्थित बागटूई ग्राम निवासी तृणमूल नेता तथा उप प्रधान भादू शेख की बम मारकर हत्या मामले में सीबीआई (CBI) द्वारा गिरफ्तार एक आरोपी कामरुल शेख उर्फ छोटा लालन की रामपुरहाट स्थित घर में मंगलवार को मौत हो गई. कामरूल कैंसर से पीड़ित था. कोलकाता में इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया था. परिवार सूत्रों के मुताबिक आज प्रातः उसकी मौत हो गई. बताया जाता है की 21 मार्च 2022 को बागटूई ग्राम में तृणमूल कांग्रेस के नेता तथा उप प्रधान भादू शेख की बम मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या कांड ने अन्य आरोपियों के साथ कामरूल शेख का भी नाम दर्ज था.
सुप्रीम कोर्ट में कामदुनी हत्या मामले की सुनवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
कामदुनी मामले की सुनवाई फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. मृतक के भाई कामदुकंद ने सुप्रीम कोर्ट में अलग से एसएलपी दायर की. मंगलवार सुबह से मामले की सुनवाई हुई. ऐसे में कोर्ट ने वादी से शपथ पत्र मांगा. जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने मामले में सभी पक्षों को नोटिस देने का भी आदेश दिया.
पार्क स्ट्रीट में बार में हुआ बवाल
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नववर्ष की रात को पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित एक बार में गये युवकों के साथ विवाद होने पर उस बार में तैनात चार बाउंसरों ने युवकों को बुरी तरह से पीट डाला. बाउंसरों की पिटाई में तीन युवकों को बुरी तरह से चोट लगी. किसी का सिर फटने से सिर में टांके लगे, किसी के चेहरे में गहरा चोट लगने से टांके लगे. इस घटना की शिकायत शेक्सपीयर सरणी थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपी बाउंसरों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपी बाउंसरों के नाम सचिन साव, सुनील चौधरी, सुरेश घोराई और समसूल रहमान बताये गये हैं. गिरफ्तार आरोपी उत्तर 24 परगना के बसीरहाट, नोआपाड़ा एवं भाटपाड़ा के रहनेवाले बताये गये हैं. सभी को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपियों को एक हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर रिहा कर दिया गया.
अब कैदियों को मुक्त संशोधनागार में रखने की बनायी जा रही है योजना
पश्चिम बंगाल के संशोधनागारों में क्षमता से अधिक कैदी बंद हैं, जिसकी वजह से वहां कैदियों की सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित हो रही है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, बंगाल में 60 संशोधनागार हैं, जहां करीब 21 हजार कैदियों को रखने की क्षमता है. लेकिन यहां के संशोधनागारों में वर्तमान समय में 28 हजार से अधिक कैदी बंद हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य की सात केंद्रीय संशोधनागारों में से चार में क्षमता से काफी अधिक कैदियों को रखा गया है. परिणामस्वरूप, वहां अब कैदियों की संख्या नहीं बढ़ायी जा सकती.
कामदुनी हत्या मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,
कामदुनी गैंगरेप-हत्या मामले की आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. पीड़ित परिजनों ने आरोपियों की मौत की सजा को निलंबित करने और बरी करने के हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिका दी है .
2500 से अधिक निजी बसों का रद्द हो सकता है परमिट
नये साल में 2500 से ज्यादा निजी बसों का परमिट रद्द हो सकता है. कलकत्ता हाइकोर्ट के एक आदेश के मुताबिक ऐसा होने जा रहा है. निजी बस मालिकों के मुताबिक, अगर कलकत्ता हाइकोर्ट का यह आदेश लागू हुआ, तो एक तरफ निजी बस सेवा चरमरा जाएगी. वहीं. दूसरी ओर कलकत्ता शहर में आम लोगों की परेशानी बढ़ जायेगी. दरअसल, पर्यावरण कार्यकर्ता सुभाष दत्त के 2009 के एक मामले के आधार पर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आदेश दिया कि 15 वर्ष की आयु सीमा पार करने के बाद शहर में कोई भी बस नहीं चलायी जानी चाहिए.
West Bengal : केंद्र सरकार से मिले वित्त आयोग निधि का बंगाल में नहीं किया गया उपयोग, डेटा में दावा