लाइव अपडेट
कानपुर देहात के पास स्लीपर कोच पलटी, कई घायल
कानपुर देहात में रनिया के रायपुर में स्लीपर कोच बस पलट गई. स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी लोगों को बस से निकालने में मदद कर रहे हैं. कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं. मौके पर एंबुलेंस को रवाना किया गया है.
यूपी में 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर-किशोरी नहीं चला सकेंगे दोपहिया चार पहिया वाहन
उत्तर प्रदेश में 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर या किशोरियों पर दोपहिया ओर चार पहिया वाहन चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लग गया है. यदि कोई वाहन स्वामी 18 वर्ष से कम उम्र के बालक या बालिकाओं को वाहन चलाने के लिए देता है तो उसे 3 साल की जेल की सजा और 25 हजार के जुर्माना देना होगा.
लखनऊ सहित आस-पास के क्षेत्रों में मौसम बिगड़ा, बारिश शुरू
यूपी में राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के जिलों में मौसम बिगड़ गया है. सुबह हल्की बूंदाबांदी के बाद बारिश शुरू हो गयी है. बादल गरजने से मौसम और खराब होने की संभावना बन रही है. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को दिन का तापमान और गिरने की संभावन है. मंगलवार रात को तापमान आठ डिग्रीत सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया था.
अयोध्या में जीरो कार्बन एमिशन युक्त ई-व्हीकल चलेंगे
उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक राजधानी के तौर पर विकसित की जा रही अयोध्या को जीरो कार्बन एमिशन युक्त ई-व्हीकल परिवहन सुविधा से लैस करने की प्रक्रिया भी जारी है. सीएम योगी की मंशा के अनुरूप इस दिशा में एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है, जिस पर अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) ने कार्रवाई शु्रू कर दी है. इसके पहले पड़ाव में अयोध्या में चार पहिया व चार पैसेंजर्स की सिटिंग कैपेसिटी वाली 15 ईवी प्लस ई-व्हीकल्स को एनरोल किया गया है. इस प्रक्रिया में मेक इन इंडिया के तहत भारत में ही निर्मित टाटा टिगोर ईवी कारों को तरजीह दी जा रही है. दूसरी ओर अयोध्या में चीनी कंपनी द्वारा निर्मित ई-कार्ट सेवा भी पिछले वर्ष हुए दीपोत्सव कार्यक्रम से ही जारी है, जिसकी सिटिंग कैपेसिटी 6 पैसेंजर्स की है. इसमें मुख्य तौर पर वृद्ध श्रद्धालुओं के हनुमानगढ़ी व श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर समेत अन्य तीर्थों पर यात्रा कराने की प्रक्रिया निरंतर जारी है. ऐसे में, अयोध्या में ईवी प्लस ई व्हीकल्स के संचालन में मंगलवार को एक नया अध्याय जुड़ गया. मंगलवार को लखनऊ से अयोध्या के बीच भी ई-व्हीकल परिवहन सेवा का संचालन शुरू हो गया है. फिलहाल प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से इस सेवा का संचालन किया जा रहा है.
अयोध्या श्री राम मंदिर में तीनों नवीन विग्रह स्थापित होंगे
अयोध्या के श्री राम मंदिर में रामलला के तीनों विग्रह अलग-अलग स्थापित होंगे. इनमें से मुख्य विग्रह कौन होगा, इसका खुलासा खरमास के बाद किया जाएगा. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सभी ट्रस्टी ने इसको लेकर सहमति बना ली है. भूतल में प्रतिष्ठित होने वाले विग्रह की जानकारी ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय, कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि व भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र देंगे. ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मंगलवार से सोशल मीडिया पर विग्रह से संबंधित वायरल जानकारी को पूरी तरह से निराधार बताया है.
अयोध्या में माता शबरी व निषादराज के नाम से बनेंगे अतिथि गृह
यूपी सरकार अवधपुरी में संचालित किए जाने वाले भोजनालय/भंडारा को 'माता शबरी' के नाम पर स्थापित किया जाए. इसी प्रकार रैन बसेरे को 'निषादराज गुह्य अतिथि गृह' के रूप में विकसित किया जाएगा. अन्य भवनों के नामकरण भी इसी प्रकार रामायणकालीन चरित्रों के नाम पर किया जाएगा. सीएम योगी ने समीक्षा बैठक में ये निर्देश दिए हैं.
अयोध्या में शुरू हुई ईको फ्रेंडली गोल्फ कार, राम मंदिर तक पहुंचाएगी
अयोध्या में ईको फ्रेंडली गोल्फ कार की सेवा शुरू हो गई. इससे बुजुर्ग व नि:शक्त लोगों को राम मंदिर तक पहुंचाया जाएगा. राम मंदिर परिसर को प्रदूषण से मुक्त रखने में बैटरी चलित गोल्फ कार से मदद मिलेगी. सीएम योगी ने अयोध्या और राम मंदिर परिसर को धूल व गंदगी मुक्त रखने के निर्देश दिए हैं.
Tweet