16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: सासाराम में उत्पाद विभाग के कर्मी की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

सहरसा में रुपये के लेन-देन मामले में मारपीट, एक की मौत

सहरसा के सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र के गोंदराम निवासी तारनी शर्मा के पुत्र अखिलेश शर्मा व रवि शर्मा और गांव के ही प्रकाश शर्मा के पुत्र विजेन शर्मा के बीच रुपये के लेन-देन के मामले को लेकर मारपीट हो गयी. इस दौरान अखिलेश शर्मा व रवि शर्मा बुरी तरह घायल हो गये. घायल अखिलेश शर्मा व रवि शर्मा को परिजन ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी सोनवर्षाराज ले गये, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया, जहां निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान अखिलेश शर्मा की मौत हो गयी. मृतक का शव घर पहुंचते ही ग्रामीणों व परिजनों के बीच हाहाकार मच गया. बसनही थाना अध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जांच की जा रही है.

उत्पाद विभाग के कर्मी की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

रोहतास जिला के अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर गांव के समीप उत्पाद विभाग के कार्यालय के बाहर मंगलवार को चाय दुकान पर कुछ लोगों ने उत्पाद विभाग के प्राइवेट स्टाफ की पिटाई कर दी. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ाया. इस बीच कर्मी जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घायल स्टाफ शुभम कुमार को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जहानाबाद में अनियंत्रित होकर पोल से टकरायी बाइक, युवक की गयी जान

जहानाबाद के हुलासगंज-घोसी मुख्य सड़क मार्ग पर नौशहरा फॉल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल में टकराने से रवि कुमार नामक एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक गया जिला अंतर्गत परैया थाना क्षेत्र के बुढपरैया गांव निवासी कालीचरण दास का पुत्र बताया जाता है. 

गोपालगंज में जज की गाड़ी एनएच-27 पर दुर्घटनाग्रस्त, जज और उनकी मां रेफर

मोतिहारी सिविल कोर्ट के जज की कार गोपालगंज में NH-27 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में सिविल कोर्ट के जज शिवम सिंह और उनकी मां मंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. यह घटना कुचायकोट थाना क्षेत्र की है. एनएच-27 पर करमैनी ओवरब्रिज के पास हुआ. दोनों घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर भेज दिया गया है.

मोतिहारी में हिट एंड रन कानून के विरोध में चालकों ने किया प्रदर्शन

मोतिहारी के चकिया में केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे हिट एंड रन कानून को लेकर मंगलवार को चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीय बाजार समिति गेट के पास चालकों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताया तथा नये कानून को चालकों के साथ अन्याय बताया. चालकों का कहना है कि यह कानून गलत है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए.

कैमूर में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, तीन घायल

कैमूर में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए है. पुलिस ने 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

बिहार में चालकों की हड़ताल, ज्यादातर टोल प्लाजा पर पसरा सन्नाटा

हिट एंड रन के नए कानून को वापस लेने की मांग को लेकर बिहार में चालकों की हड़ताल है. वहीं, इसके बाद ज्यादातर टोल प्लाजा पर सन्नाटा पसरा हुआ है. जबकि, यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बिहार में जाति जनगणना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

बिहार में जाति जनगणना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई शुरू हो गई है. फिलहाल. कोर्स में इस मामले में सुनवाई हो रही है.

आरजेडी में बुलाई बैठक, मनोज झा की अध्यक्षता में मंथन

पटना में आरजेडी में बैठक बुलाई है. सांसद मनोज झा की अध्यक्षता में मंथन हो रहा है. बताया जाता है कि चुनाव को लेकर चर्चा की जा रही है. यह बैठक आरजेडी के कार्यालय में हो रही है. मनोज झा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ है.

सीवान में भी हड़ताल पर ड्राइवर, हिट एंड रन के नए कानून वापस लेने की मांग

अरविंद कुमार सिंह, सीवान. हिट एंड रन केस को लेकर आएनए कानून के खिलाफ सीवान में भी ड्राइवर हड़ताल पर हैं. इसका असर भी साफ दिख रहा है. शहर में ड्राइवरों ने सभी बस गाड़ियों को बंद कर दी है. वहीं तरवारा मोड़ पर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं.यात्री गाड़ी नहीं मिलने से परेशान दिख रहे हैं. ड्राइवरों ने बसों को स्टैंड में खड़ा कर दिया हैं और कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं.कानून वापस नहीं होने पर हड़ताल जारी रखने की बात कही हैं. ड्राइवरों का कहना है कि दुर्घटना के बाद गाड़ी छोड़कर भागने वाले चालकों को 10 साल की सजा का जो कानून लाया गया है. उसके खिलाफ सभी सड़क पर उतरे हुए हैं. इस कानून की वजह से परिवार बर्बाद हो जाएगा. क्योंकि, अब तक जहां कहीं भी सड़क दुर्घटना में चालक पकड़ा गया. इसमें चालकों को पीट-पीटकर मार दिया गया है.

हाजीपुर में पुलिस ने आक्रोशित ड्राइवर पर तानी राइफल, नए हिट एंड रन वाले कानून का हो रहा था विरोध

कैफ अहमद, हाजीपुर. पुलिस ने आक्रोशित ड्राइवर पर राइफल तान दी. नए हिट एंड रन वाले कानून का यहां विरोध हो रहा था. सुबह से अंजनपुर चौक पर चालकों ने पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया है.

Bihar Breaking News Live: सासाराम में उत्पाद विभाग के कर्मी की पिटाई, अस्पताल में भर्ती
Bihar breaking news live: सासाराम में उत्पाद विभाग के कर्मी की पिटाई, अस्पताल में भर्ती 1

24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती, वेटनरी कॉलेज में भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन

24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती है. वेटनरी कॉलेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. जदयू की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. पिछले एक साल से पूरे बिहार में अभियान चलाया जा रहा है और कर्पूरी की चर्चा हो रही है.

लखीसराय में नए हिट एंड रन वाले कानून के विरोध में सड़क जाम

लखीसराय में नए हिट एंड रन वाले कानून के विरोध में सड़क जाम किया गया है. अस्पताल चौक सूर्यगढ़ा सहित कई जगह एनएच 80 को चालकों ने जाम किया है. इस कारण आम लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है.

Bihar Breaking News Live: सासाराम में उत्पाद विभाग के कर्मी की पिटाई, अस्पताल में भर्ती
Bihar breaking news live: सासाराम में उत्पाद विभाग के कर्मी की पिटाई, अस्पताल में भर्ती 2

गोपालगंज में आठ डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान, कड़ाके की ठंड से लोग परेशान

गोविंद, गोपालगंज. जिले में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान घटनकर 8 डिग्री तक पहुंच गया है. ठंड की वजह से कामकाजी लोग परेशान हैं. रोजमर्रा के काम पर निकलनेवाले लोगों को काम नहीं मिल पा रहा है. वहीं, घना कुहासा छाए रहने से विजिबिलिटी 20 मीटर तक हो गयी है, जिससे एनएच-27 समेत तमाम सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. वहीं, चौक- चौराहों पर जिला प्रशासन की ओर से अलाव का इंतजाम कर दिया गया है. किसानों का कहना है कि मौसम रबी फसल के लिए लाभदायक साबित होगा.

बिहार के मुंगेर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, दोस्त गंभीर रूप से घायल

बिहार के मुंगेर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस घटना में उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बिहार: मुंगेर में बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या की, दोस्त गंभीर रूप से जख्मी, पटना रेफर

बेगूसराय में एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदा जलकर मौत

बिहार के बेगूसराय में एक ही परिवार के चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है. इस घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. घटना जिले की बछवारा छाना क्षेत्र के अरवा पंचायत की है.

बिहार: बेगूसराय में एक परिवार के चार लोग जले जिंदा, पति- पत्नी और दो बच्चों की हुई मौत

बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन कल से, 475 पदों पर वैकेंसी

बीपीएससी 69वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन कल से होगा. 475 पदों पर वैकेंसी निकली है. अलग- अलग केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया है. पहले दिन सामान्य हिन्दी की परीक्षा का आयोजन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें