लाइव अपडेट
एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर से पहले रांची पहुंची न्यूजीलैंड की महिला हॉकी टीम
एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर से पहले न्यूजीलैंड की महिला हॉकी टीम रांची पहुंच गई है. रांची एयरपोर्ट पर टीम का भव्य स्वागत किया गया. पारंपरिक नृत्य के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. खिलाड़ियों ने भी झारखंड के नृत्य का भरपूर आनंद उठाया.
Tweet
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का मिला निमंत्रण
अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण मिला है.
Tweet
तेलंगाना में निर्माणाधीन चर्च में स्लैब गिरने से एक श्रमिक की मौत, 10 घायल
तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में रविवार को एक निर्माणाधीन चर्च में स्लैब गिरने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई और अन्य 10 घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के कोहिर में हुई जब श्रमिकों का एक समूह स्लैब बिछा रहा था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के बाद लोहे के ढांचे के ऊपर काम कर रहे लोग नीचे गिर गए जबकि इसमें नीचे काम कर रहे कुछ श्रमिक मलबे में फंस गए और उनमें से एक की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, मलबे में दबकर घायल हुए 10 अन्य श्रमिकों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Tweet
पीएम मोदी सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से करेंगे बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे. इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनसमूह को भी संबोधित करेंगे.
लखनऊ के गोमती होटल की 5वीं मंजिल पर लगी आग
लखनऊ के हजरतगंज स्थित गोमती होटल की 5वीं मंजिल पर आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाई जा रही है. किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.
अमित शाह विकास कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए नौ जनवरी को जम्मू जाएंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को जम्मू का दौरा करेंगे और इस दौरान वह विकास संबंधी कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा शहर में ई-बस सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे.
सीट बंटवारे को लेकर कल कांग्रेस और आप के बीच बैठक
सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कल बैठक होगी. इसकी जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने दी.
प्रधानमंत्री मोदी 8-10 जनवरी तक रहेंगे गुजरात दौरे पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8-10 जनवरी 2023 को गुजरात दौरे पर रहेंगे. 9 जनवरी को सुबह करीब 9:30 बजे प्रधानमंत्री गांधीनगर में महात्मा मंदिर पहुंचेंगे, जहां वह विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. उसके बाद शीर्ष वैश्विक निगमों के सीईओ के साथ बैठक करेंगे. दोपहर करीब तीन बजे वह वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे.
Tweet
मालदीव सरकार ने मंत्री के बयान से किया किनारा, बताया निजी
मालदीव सरकार ने मंत्री के बयान पर सफाई देते हुए निजी बताया. सरकार ने मंत्री के बयान से किनारा किया.
लोकसभा चुनाव में सीट-शेयरिंग के फॉर्मूले पर चर्चा के लिए राजद सांसद मनोज झा पहुंचे कांग्रेस के पास
राजद सांसद मनोज झा बिहार के लिए सीट-शेयरिंग के फॉर्मूले पर चर्चा के लिए बैठक करने कांग्रेस नेता और कांग्रेस नेशनल अलायंस कमेटी के संयोजक मुकुल वासनिक के आवास पर पहुंचे. कांग्रेस नेशनल अलायंस कमेटी के सदस्य अशोक गहलोत और सलमान खुर्शीद भी मौजूद हैं.
Tweet
भारत में कोविड-19 के 756 नए मामले
देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 756 नए मामले सामने आए और पांच संक्रमितों की मौत हो गई. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से उक्त जानकारी दी गई है.
कांग्रेस ने पूर्व विधायक मेवाराम जैन को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (आरपीसीसी) ने पूर्व विधायक मेवाराम जैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जैन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबन आदेश जारी किया. आदेश के अनुसार, "बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन को अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने के कारण तत्काल प्रभाव से कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है. उनका आचरण कांग्रेस पार्टी के संविधान के तहत अनुशासन के उल्लंघन का स्पष्ट संकेत है."
कल दो दिवसीय लंदन दौरे पर रवाना होंगे राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 08 जनवरी को लंदनकी दो दिवसीय यात्रा पर रवाना होंगे. उनके साथ रक्षा मंत्रालय का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा, जिसमें डीआरडीओ, सेवा मुख्यालय, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.
हरियाणा के बहादुरगढ़ में दो जूता फैक्ट्रियों में लगी आग
हरियाणा के बहादुरगढ़ में दो जूता फैक्ट्रियों में आग लग गई. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाई जा रही है. किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.
#WATCH | Fire broke out in two shoe factories in Bahadurgarh, Haryana. Fire engines are present at the spot and the fire is being extinguished. No casualties or injuries reported. pic.twitter.com/ihBmcfCrkv
— ANI (@ANI) January 7, 2024
महाराष्ट्र में उधार दिए पैसे वापस मांगने पर व्यक्ति की पिटाई
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक फल की दुकान के मालिक और उसके परिजनों ने कथित तौर पर उधार के पैसे मांगने पर 23 वर्षीय व्यक्ति की पिटाई कर दी. आरोप है कि पीड़ित ने उधार दिए 2,000 रुपये वापस मांगे थे. पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना तीन जनवरी को गणेशपुरी इलाके में हुई. भिवंडी के एक कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत पीड़ित, आरोपी की दुकान पर गया और उसने अपने उधार दिए पैसों की मांग की.
ठाणे में सावित्रीबाई फुले की तस्वीर वाला बैनर फाड़ा गया, मामला दर्ज
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में समाज सुधारक सावित्रीबाई फुले की तस्वीर वाला बैनर फाड़ने और इस कृत्य का विरोध करने वाली एक महिला से दुर्व्यवहार करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. यह घटना तीन जनवरी को भिवंडी शहर में मितपाडा क्षेत्र के शेलार गांव में फुले की जयंती पर हुई. क्षेत्र में कुछ महिलाओं द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बैनर लगाए गए थे जिसमें सावित्रीबाई फुले, समाज सुधारक नीलेश सांबरे और शेलार सरपंच किरण चन्ने समेत अन्य लोगों की तस्वीरें थीं.
मतदान से पहले 14 मतदान केंद्रों और स्कूलों में उपद्रवियों ने लगाई आग
बांग्लादेश में आज आम चुनाव होने वाले है. लेकिन, मतदान की खबर से पहले ही वहां एक बुरी खबर सामने आ रही है. खबरों की मानें तो मतदान शुरू होने से पहले 14 मतदान केंद्रों और स्कूलों में उपद्रवियों ने आग लगा दी है.
बांग्लादेश में आज होंगे आम चुनाव, सुबह 8 बजे से डाले जाएंगे वोट
बांग्लादेश में आज आम चुनाव होने वाले है. मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी. आपको जानकारी दें कि कुछ विपक्षी दल इस चुनाव का विरोध कर रहे है जिसके परिणामस्वरूप, बांग्लादेश में एक ट्रेन के पांच बोगियों को आग के हवाले कर दिया गया था.
#WATCH | Security visuals from Dhaka as Bangladesh goes to poll for the 2024 general elections today. pic.twitter.com/vGMn79dN0C
— ANI (@ANI) January 7, 2024