लाइव अपडेट
हाजीपुर में बाइक के धक्के से महिला की गयी जान, बाइक सवार दो युवक जख्मी
हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दिग्घीकलां पूर्वी स्थित यादव द्वार के पास बाइक की ठोकर से घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक सवार दोनों युवकों का पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. मृत महिला सदर थाना क्षेत्र के दिग्घीकलां पूर्वी निवासी सुरजीत कुमार की 50 वर्षीया पत्नी नमिता देवी बतायी गयी है.
वैशाली में कट्टा व कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार
वैशाली जिला के महनार थाना की पुलिस ने हसनपुर उत्तरी पंचायत से एक बदमाश को देसी लोडेड कट्टा एवं पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध हत्या सहित कई मुकदमा दर्ज है. इस संबंध में महनार थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति पिस्तौल से लोगों को डरा धमका रहा है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को पुलिस टीम के साथ रवाना किया गया. पुलिस टीम ने वहां छापेमारी कर एक देसी लोडेड देसी कट्टा के साथ हसनपुर उत्तरी पंचायत निवासी स्व शिवकुमार सिंह के पुत्र रामनाथ सिंह उर्फ चिन्ना सिंह को गिरफ्तार कर लिया.
मद्द निषेध थाने से चोरी की बाइक के साथ पकड़ाया होमगार्ड
भभुआ थाने की पुलिस ने मद्द निषेध थाने से चोरी गये एक बाइक को बरामद करते हुए थाने में तैनात एक होमगार्ड के जवान को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया होमगार्ड जवान रामगढ़ थानाक्षेत्र के इमिलिया गांव निवासी स्व जयनाथ चौधरी का बेटा प्रजापति चौधरी बताया जाता है. मद्द निषेध थाने से चोरी के बाइक के साथ धराया होमगार्ड जवान पहले भी चोरी की बाइक से शराब लाने के दौरान गिरफ्तार हो चुका है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे सीपीआई नेता डी. राजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने सीपीआई नेता डी. राजा सीएम आवास पहुंचे हैं. जहां दोनों नेताओं के बीच बातचीत चल रही है.
बिहार कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को दी मंजूरी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को बिहार कैबिनेट ने 19 प्रस्तावों को मंजूरी दी है. नीतीश कैबिनेट ने खेल के लिए नए विभाग के गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. इसके साथ ही नीतीश कैबिनेट ने पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है.
वन विभाग ने जंगली सूअर के शिकार के साथ तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार
कैमूर में भगवानपुर थाना क्षेत्र के खरेठवा जंगल से तीन आरोपियों को वन विभाग की पुलिस ने बंदूक, कुल्हाड़ी और एक बाइक जप्त करते हुए उनके पास से लगभग ढाई किलोग्राम जंगली सूअर का शिकार भी बरामद किया है. जानकारी देते हुए डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कि मीट की जांच करने के लिए पटना प्रयोगशाला में भेजा जाएगा आरोपितों को सदर अस्पताल भभुआ में चिकित्सकीय जांच के लिए लाया गया उसके बाद वन अधिनियम के तहत उन पर कार्रवाई करते हुए प्राथमिक की दर्ज कर लिया गया है. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा
सासाराम में दो दुकानदारों के रिश्तेदार आपस में भिड़े, दर्जनों घायल
सासाराम के अकोढ़ीगोला में मछली मार्केट मे मीट बेचनेवाले दो दुकानदार आपस में भिड़ गये. दोनों तरफ से परिजनों ने लाठी-डंडे से मारपीट की. इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकटपुर में कराया गया. दोनों पक्षों ने थाने ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि मछली मार्केट में लिभी मियां व कल्लू मियां की आमने सामने मीट की दुकान है. ग्राहकों के आने पर एक-दूसरे पर तंज कसने के दौरान दोनों दुकानदारों में कहासुनी हुई. इस दौरान उनके परिजन पहुंचे और दोनों तरफ से मारपीट होने लगी. इसमें दोनों तरफ से लोग घायल हो गये. इस मामले दोनों पक्षों ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
दरभंगा में बहू से अश्लील हरकत करने के आरोप में ससुर गिरफ्तार
सूरज कुमार, दरभंगा. महिला थाने की पुलिस ने बहू के साथ छेड़खानी करने के आरोप में ससुर को गिरफ्तार कर लिया. वह बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी का रहने वाला अशोक पासवान है. मामले को लेकर बहू ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. इसमें उन्होंने कहा है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुर अशोक पासवान व पति पशुपति कुमार सहित ननद दहेज की मांग करने लगे. नहीं देने पर तरह- तरह की यातना देने लगे. ससुर ने पति को कमाने के नाम पर घर से बाहर भेज दिया. विरोध करने पर उन्होंने मुझे घर से निकाल दिया. मैं पिछले दो वर्षों से अपने मायके में रह रही हूं. बताया कि ससुर मोबाइल पर गंदी फिल्में और अपने शरीर का फोटो खींचकर बार- बार भेजते हैं. इसकी जानकारी अपने पति पशुपति कुमार को दी तो उन्होंने अपने पिता को कुछ भी बोलने से मना कर दिया. महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं घटना के बाद महिला के मायके वाले आक्रोशित है. उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पटना में स्कूल के समय में बदलाव, सुबह नौ बजे से कक्षा होगी संचालित
पटना में स्कूल के समय में बदलाव हुआ है. सुबह नौ बजे से कक्षा संचालित होगी. सरकारी और निजी सरकारी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया किया गया है. साढ़े तीन बजे तक कक्षा का संचालन किया जाएगा.
दरभंगा के थाने में आग लगाने वाला गिरफ्तार, सीसीटीवी में कैद हुई थी बदमाश की तस्वीर
दरभंगा के मोरो थाने में आग लगाने के प्रयास करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी में बदमाश की तस्वीर कैद हुई थी. इसके बाद पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. वहीं, अब इसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
भागलपुर में बदमाशों ने जमीन कारोबारी को मारी गोली, अस्पताल में इलाज जारी
भागलपुर में बदमाशों ने जमीन ब्रोकर को गोली मारी है. इसका मायागंज अस्पताल में इलाज जारी है. रंगदारी को लेकर गोली मारे जाने की बात सामने आ रही है. हबीबपुर क्षेत्र के बायपास स्थित एक होटल के सामने की यह वारदात है. बताया जाता है कि तीन दिन पूर्व जमीन के कारोबार को लेकर तीन लोगों ने रंगदारी मांगी थी.
कोहरे की वजह से पटना से उड़ान भरने वाली कई विमान लेट
कोहरे की वजह से पटना से उड़ान भरने वाली कई फ्लाइट लेट से चल रही है. राज्य में पिछले एक सप्ताह से कोहरे का प्रकोप देखा जा रहा है. वहीं, सोमवार को कई फ्लाइट लेट होने की संभावना है.
मोतिहारी में दो बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौत, दो जख्मी
मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित इमाम पट्टी गांव के पास दो बाइक सवार की आमने- सामने की टक्कर हो गई है. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, दो लोग घायल है. घायल लोगों का मुजफ्परपुर के एसकेएमसीएच में इलाज जारी है.
बेगूसराय में बड़े भाई और छोटे भाई में मारपीट, जख्मी शख्स का अस्पताल में इलाज जारी
बेगूसराय में बड़े भई और छोटे भाई के बीच मारपीट हुई है. इस घटना में एक भाई ने दूसरे भाई पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है. वहीं, मां को भी धक्का देने की बात कही जा रही है. घायल लोगों का असपताल में इलाज जारी है.
गोपालगंज में असमाजिक तत्वों ने तालाब में डाला जहर, लाखों की मछलियां मरी
केके गुप्ता, सासामुसा. गोपालगंज में असमाजिक तत्वों ने तालाब में जहर डाल दिया. जिससे लाखों की मछलियां मर गयीं. घटना विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया खास गांव की है. इस मामले में पीड़ित मछली पालक राजकुमार यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दरभंगा में असमाजिक तत्वों ने थाने में आग लगाने का किया प्रयास , पुलिसकर्मियों ने आग पर पाया काबू
दरभंगा में असमाजिक तत्वों ने थाने में आग लगा दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने आग पर काबू पाया है. मोरो थाना का यह मामला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बेगूसराय में पत्नी ने की पति की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बेगूसराय के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव में पत्नी के रील बनाने से परेशान पति ने रील बनाने पर पति को विरोध करना पड़ना महंगा पड़ गया. इसके बाद पत्नी और ससुराल वालों ने पति की हत्या कर दी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
बिहार में अभी ठंड से राहत नहीं, सुबह में छाया रहेगा कोहरा
बिहार में अभी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सुबह में कोहरा छाया रहेगा. जबकि, दोपहर में धूप होगी. नये साल की शुरुआत के बाद लोगों को अधिक ठंड का सामना करना पड़ रहा है.