लाइव अपडेट
ट्रिपल मर्डर केस को लेकर पुलिस ने दो आरोपियों के साथ मामले का किया नाटकीय रूपांतरण
पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाना पुलिस ने पानागढ़ रेलपार शारदा पल्ली में हुए ट्रिपल मर्डर केस मामले में शनिवार को दो आरोपियों रिंकी विश्वकर्मा और प्रसनजीत विश्वकर्मा को घटनास्थल पर ले जाकर हत्या के मामले का नाटकीय रूपांतरण किया. मौके पर कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. किया तरह से यह हत्या का षडयंत्र रचा गया और हत्या को अंजाम दिया गया. इसे लेकर ही इन दोनों को रिमांड पर लिए गए आरोपियों घटनास्थल पर ले जाकर नाटकीय रूपांतरण किया गया. हालांकि इस हत्या कांड में एक और आरोपी मोहम्मद जुनैद को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर दस दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ चला रही है.
लोकसभा चुनाव: ममता बनर्जी ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन! 'आप' के साथ सीट शेयरिंग को लेकर आज अहम बैठक
स्करों के कब्जे से 20 गायें मुक्त, दो अरेस्ट
बीरभूम जिले के मुरारई थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर इलाके से गायों की तस्करी की कोशिश पुलिस ने नाकाम कर दी. तस्करी के लिए ले जायी जा रहीं 20 गायों को पुलिस ने मुक्त करा दिया. इन गायों को ले जाने से संबद्ध वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी झारखंड से अवैध रूप से इन गायों को लाकर बीरभूम के रास्ते बांग्लादेश ले जाने के फेर में थे. आरोपियों के नाम कमाल हुसैन व गौस शेख बताये गये हैं. दोनों ही जिले के पाइकर इलाके के बाशिंदे हैं. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जिले से मवेशियों की तस्करी जारी है.
'तृणमूल के चोर-भ्रष्ट लोगों ने एसएसकेएम अस्पताल को बना दिया है रिसॉर्ट'
'तृणमूल के चोर-भ्रष्ट लोगों ने एसएसकेएम अस्पताल को रिसॉर्ट बना दिया है. भवानीपुर के यदुबाबू बाजार में कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन. अस्पताल तक निकाला जुलुस.
सुजीत बोस ने कहा, भ्रष्टाचार के किसी मामले से जुड़ा हूं, कोई साबित कर दे तो उसी वक्त दूंगा इस्तीफा
पश्चिम बंगाल में नगरपालिका नियुक्ति घोटाले (Municipal Appointment Scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के दमकल मंत्री सुजीत बोस, बारानगर के तृणमूल विधायक तापस राय और उत्तर दमदम नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन व तृणमूल पार्षद सुबोध चक्रवर्ती के आवासों एवं कार्यालयों में छापेमारी की थी. उत्तर 24 परगना जिले के लेकटाउन स्थित श्रीभूमि इलाके में मंत्री श्री बोस के दो आवासों व कार्यालय पर छापे पड़े, जो करीब साढ़े 13 घंटों तक चले. छापे के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए मंत्री श्री बोस ने दावा किया कि वह भ्रष्टाचार के किसी भी मामले से नहीं जुड़े हैं. कोई यदि यह साबित कर दे कि उन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में किसी काम के लिए किसी से एक पैसा भी अवैध तरीके से लिया व वह किसी भ्रष्टाचार के मामले से जुड़े हैं, तो वह उसी समय अपने पद से इस्तीफा दे देंगे.
राज्य में अब तक जेएन1 के आठ संक्रमितों की हो चुकी है पहचान
देश में कोविड के बढ़ते प्रकोप के बीच पश्चिम बंगाल में कोरोना के नये वेरिएंट जेएन1 से संक्रमित कुल आठ संक्रमित मिले हैं. यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरुप निगम ने दी. उन्होंने एक संवददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. बताया कि, राज्य में अब तक जेएन1 के कुल आठ संक्रमित मिले हैं. उन्होंने कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिए आम लोगों से मास्क पहनने की अपील की है.
कमरहाटी के तृणमूल विधायक मदन मित्रा की फिर बिगड़ी तबियत
कमरहाटी के तृणमूल विधायक मदन मित्रा की फिर तबियत बिगड़ गई है. उन्हें बाइपास के समीप निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.आधी रात को उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है.
गंगासागर जा रहे यूपी के साधुओं पर पुरुलिया में हमला
उत्तर प्रदेश से पश्चिम बंगाल के मशहूर तीर्थ गंगासागर के लिए जा रहे साधुओं (Monks) को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में कथित तौर पर मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है. मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर हो गई है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है. उन्होंने पूछा कि आखिरकार बंगाल में यह माहौल क्यों है ? उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण का आरोप लगाया है और कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया है. गौरतलब है कि इस मामले अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
गंगासागर में जिला प्रशासन ने दो नंबर घाट को किया बंद
सनातन धर्म में गंगा स्नान की परंपरा अति प्राचीन है, जो अनवरत जारी है. मकर संक्राति के दिन गंगा स्नान का अलग ही महत्व है. वह भी गंगा और सागर के मिलन स्थल, ‘गंगासागर’ में गंगास्नान करना मोक्ष की प्राप्ति पाने के बराबर है. सागरद्वीप के सबसे बड़े समुद्र तट ‘दो नंबर घाट’ को जिला प्रशासन ने बंद कर दिया है. प्रशासन का कहना है कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस घाट पर उन्हें स्नान की अनुमति नहीं दी जा रही है.