लाइव अपडेट
गुमला के लुरखुड़िया स्कूल को लेकर विवाद, विधायक व विद्यालय प्रबंधन समिति के बीच नोकझोंक
गुमला जिले के घाघरा ब्लॉक स्थित जय सरना लुरखुड़िया देवाकी बाबाधाम में बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा अपने समर्थकों के साथ बैठक करने पहुंचे. इसकी जानकारी विद्यालय प्रबंधन समिति के लोगों को हुई. इसके बाद बैठक स्थल पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. लिहाजा विधायक को बैरंग लौटना पड़ा.
पलामू में धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर हाईकोर्ट में मुख्य सचिव व डीजीपी को पेश होने का आदेश
मेदिनीनगर: पलामू में बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा को लेकर उच्च न्यायालय ने झारखंड के डीजीपी को हाजिर होने का आदेश दिया है और पूछा है कि इस कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं दी जा सकती है. अदालत ने मुख्य सचिव को भी हाजिर होने को कहा है.
कोडरमा के झुमरीतिलैया से छह साल के बच्चे का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज
झुमरीतिलैया, कोडरमा : शहर के देवी मंडप रोड शीतला माता मंदिर के समीप से एक छह वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. उसका नाम आर्यन राज (पिता गोपी यादव) को दो महिलाएं पतंग दिलाने का झांसा देकर बाजार की तरफ ले गईं और तब से वह गायब है. आर्यन के परिजनों ने बच्चे के अपहरण कर लिए जाने की शिकायत तिलैया थाने में की है. पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. घटना सोमवार दोपहर दो बजे की बताई जा रही है.
हजारीबाग के बरकट्ठा में सड़क हादसा, ट्रक ड्राइवर की मौत, खलासी की स्थिति गंभीर
बरकट्ठा, रेयाज खान: हजारीबाग जिला अंतर्गत गोरहर थाना के समीप जीटी रोड पर हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. ट्रक नंबर (जेएच 11 एएम 6095) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में ड्राइवर (ग्राम-भाम, थाना-आती, गया) निवासी मोहम्मद तनवीर (34 वर्ष) पिता मोहम्मद वली की मौके पर मौत हो गई, जबकि खलासी (ग्राम रौशनचक बाराचट्टी गया) निवासी अब्दुल्लाह खान (26 वर्ष) पिता जफर खान गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सक ने गंभीर अवस्था में बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. गोरहर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया.
सीएम हेमंत सोरेन से मिले कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू व सीसीएल सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी
रांची: सीएम हेमंत सोरेन से आज मंगलवार को कोयला मंत्रालय के अपर सचिव एम नागराजू और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी ने शिष्टाचार मुलाकात की. इस मौके पर सीसीएल के साथ टीवीएनएल पर चर्चा हुई. मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे भी इस मौके पर मौजूद थे.
कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी के आवास व फैक्ट्री में ईडी का दूसरी बार छापेमारी
हजारीबाग: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी के आवास पर मंगलवार को छापेमारी की. हजारीबाग मिल्लत कॉलोनी स्थित इजहार अंसारी के आवास पर 8 सदस्यीय ईडी की टीम सुबह 7.00 बजे पहुंची और आवास में छापेमारी अभियान शुरू किया. इस दौरान सीआईएसएफ के जवान तैनात थे.इससे पहले भी ईडी इजहार के घर पर छापेमारी कर चुकी है.
राजधनवार में नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत, मायकेवालों को सूचित किये बगैर शव ले गई पुलिस
गिरिडीह के राजधनवार थाना क्षेत्र के बंदेटांड़ में नव विवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मायकेवालों को सूचित किये बगैर शव ले गई. जिसके बाद मायकेवालों में आक्रोश है. सैकड़ों ग्रामीण शव वापस लाने की मांग कर रहे हैं. परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
गिरिडीह में सड़क हादसा, दो युवकों की मौत
गिरिडीह में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. घटना बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गैडा के पास हुई. हादसा बाइक का बायलेंस बिगड़ने के कारण हुआ. हादसे के बाद पूर्व विधायक नागेंद्र कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचे. बगोदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.
कोलकाता से रांची आ रही बस में नावाडीह के पास लूटपाट
रांची के दशम फॉल थाना क्षेत्र के नावाडीह के पास कोलकाता से आ रही बस में लूटपाट की घटना घटी. घटना को 6 अपराधियों ने अंजाम दिया है. उन्होंने हथियार के बल पर बस में सवार यात्रियों से करीब 30 लाख रुपये लूटकर जंगल की ओर भाग गए.
झारखंड में फिर ईडी छापेमारी, कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के घर रेड
झारखंड में ईडी की कार्रवाई जारी है. ईडी ने मंगलवार सुबह कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के हजारीबाग स्थित तीन ठिकानों पर छापा मारा है.
गम्हरिया के मेले में बैलून में गैस भरने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट
गम्हरिया. आदित्यपुर-कांड्रा मुख्यमार्ग पर आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया स्थित घोड़ाबाबा मंदिर में बैलून में गैस भरने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. घटना मंगलवार की है. जिसमें बैलून विक्रेता गंभीर रूप से घायल हो गया. घोड़ाबाबा मंदिर में पूजा सह मेला का आयोजन किया गया था, घटना के बाद मेले में कुछ देर तक अफरा तफरी मच गयी. वहीं, माहौल बिगड़ता देख अन्य बैलून विक्रेता उसे अस्पताल ले गये. घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायल समेत सभी गैस बैलून विक्रेता मेले से फरार हो चुके थे.
झारखंड में फिर ईडी की छापेमारी
झारखंड में ईडी ने एक बार फिर दबिश दी है. मंगलवार सुबह से ही झारखंड के दो-तीन ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है.
बंगाल के पूर्व बर्दवान से अगवा किया गया व्यापारी झारखंड के पाकुड़ से बरामद
बर्दवान/पानागढ़. पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी से एक बीड़ी व्यापारी को अगवा कर लिया गया था. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने महज 24 घंटे में ही अपहृत व्यापारी को झारखंड के पाकुड़ से बरामद कर लिया है. इस घटना में शामिल तीन अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के साथ ही अपहरणकर्ता के वाहन को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों को पूर्व बर्दवान जिला लाया गया है.
पीजीटी परीक्षा-2023 के 642 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन आज से
रांची. स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक (पीजीटी) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के भूगोल व जीव विज्ञान के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 16 जनवरी से शुरू होगा. सत्यापन कार्य 19 जनवरी तक चलेगा. जेएसएससी की ओर से भूगोल विषय के 278 और जीव विज्ञान विषय के 364 अभ्यर्थियों को सभी वांछित प्रमाण पत्रों के साथ सत्यापन के लिए बुलाया गया है. सत्यापन कार्य दो पालियों में आयोग के कार्यालय में किया जायेगा. संबंधित अभ्यर्थियों को जांच शुरू होने से एक घंटा पहले जांच स्थल पर निश्चित रूप से पहुंचने के लिए कहा गया है.