लाइव अपडेट
आगरा में अनियंत्रित कार नहर में गिरी, चार लोगों की मौत
आगरा में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इससे कार सवार छह लोग डूब गए. बताया जा रहा है कि चार लोगों की इस हादसे में मौत हो गई. जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है.
नोएडा में जिम ट्रेनर की गोली मारकर हत्या
नोएडा सेक्टर 104 में जिम ट्रेनर सूरजभान (30) की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूरजभान अपनी कार में बैठे थे तभी यह घटना हुई. पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
Tweet
सपा-रालोद में गठबंधन तय, जयंत चौधरी सात सीटों पर लड़ेंगे!
इंडिया गठबंधन मे शामिल समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकद में लोकसभा चुनाव को लेकर समझौता हो गया है. बताया जा रहा है कि जयंत चौधरी की रालोद सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अखिलेश यादव ने अपनी और जयंत की एक फोटो एक्स पर शेयर की है और लिखा है कि 'राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं!'
वहीं जयंत इस पर लिखा है कि 'राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें!' आरएलडी प्रवक्ता अनिल दुबे ने इस समझौते की पुष्टि की है.
गौरतलब है कि 2019 में आरएलडी को तीन सीटें मिली थी. इस बार संख्या बढ़कर सात हो गई है. समाजवादी पार्टी यूपी में इंडिया गठबंधन की प्रमुख पार्टी है. कांग्रेस के साथ अभी तक उनकी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. जबकि कांग्रेस के साथ सपा के प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक हो चुकी है.
सपा सांसद डिंपल यादव ने ब्रेस्ट कैंसर की दवाओं से जीएसटी कम करने की मांग की
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से ब्रेस्ट कैंसर की दवाओं से जीएसटी हटाने की मांग की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वित्त मंत्री को टैग करते हुए लिखा है कि स्तन कैंसर वैश्विक स्तर पर सबसे आम प्रकार का कैंसर है और स्तन कैंसर से होने वाली मौतों की संख्या में भारत सबसे अधिक है. इसका एक प्रमुख कारण इलाज की सामर्थ्य न होना भी है. स्तन कैंसर की सभी दवाओं पर जीएसटी को 12% से घटाकर 5% किया जाए. उन्होंने लिखा हे कि पहले कुछ अन्य दवाओं के लिए ऐसा किया गया है. हमारे पूरे देश की महिलाएं इस फैसले का स्वागत करेंगी और इससे जरूरतमंदों के लिए कैंसर का इलाज सस्ता हो जाएगा.
Tweet
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया सिद्धार्थनगर CMO को निलंबित, भारी लापरवाही व अनियमितता के आरोप
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सिद्धार्थनगर CMO को भारी लापरवाही व कामों में अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया है.
लखनऊ-गोंडा हाईवे पर गैस सिलेंडर भरे ट्रक में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर
लखनऊ-गोंडा हाईवे पर भभुआ के पास सुबह करीब 9.00 बजे गैस सिलेंडर लदे लगे ट्रक में भीषण आग लग गई. इसके बाद ट्रक में लदे सिलेंडरों में धमाका होना शुरू हो गया. फटने के बाद सिलेंडर करीब आधा किलोमीटर दूर जाकर गिरे. गैस सिलेंडर में धमाके से आसपास का पूरा इलाका दहन उठा. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. गैस सिलेंडर में रह रहकर हो रहे धमाकों से टीम की हिम्मत पास जाने की नहीं हुई. हादसे की वजह से लखनऊ हाईवे पर आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया है. वहीं एडिशनल एसपी राधेश्याम राय ने बताया कि गैस सिलेंडर से लदा ट्रक गोंडा की ओर आ रहा था. लखनऊ हाईवे पर भभुआ के पास ट्रक के इंजन में आग लग गई. ड्राइवर और क्लीनर ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हुए. इसी बीच आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. इसे पूरा ट्रक धू-धूकर जलने लगा. आग की लपटों से घिरे गैस सिलेंडर भी दगने लगे. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने लखनऊ हाईवे पर वाहनों का आवागमन रोक दिया है. मौके पर दमकल की दो गाड़ियां आग पर काबू करने में जुटी हुई है. फिलहाल घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है.
एसजीपीजीआई में 22 तारीख को नये मरीजों का नहीं होगा पंजीकरण
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को प्रस्तावित है. इसके चलते योगी सरकार ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इसी क्रम में संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) लखनऊ में भी 22 जनवरी को ओपीडी में नये पंजीकरण नहीं होंगे. जिन पुराने रोगियों को ओपीडी परामर्श के लिये पहले से ही तारीख दी गयी है, सिर्फ उन्हें ही देखा जायेगा. साथ ही जिन रोगियों की विभिन्न विभागों में जांचो की तारीख निर्धारित की गईं हैं, उनकी जांचे भी होंगी. बता दें कि जांच के लिए लैब पूराने समय के अनुसार चलेंगे लेकिन ओपीडी सैंपल कलेक्शन बंद रहेगा. आकस्मिक सेवाएं पूराने समय के अनुसार चलेंगी.
यूपी में फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू होगा बजट सत्र, तैयारियां हुई तेज
यूपी सरकार के बजट सत्र की तैयारियां तेज हो गई है.फरवरी के पहले सप्ताह से बजट सत्र शुरू होगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 10 फरवरी से पहले बजट पेश करने की तैयारी की जा रही है. पिछले वर्ष 20 फरवरी को बजट सत्र बुलाया गया था. जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव अधिसूचना जारी होने की संभावना के चलते इस बार पहले बजट सत्र होगा.
सीएम योगी ने वडोदरा हादसे पर जताया दुःख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वडोदरा हादसे पर दुःख जताया है. सीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्वीट कर कहा कि गुजरात के वडोदरा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण नाव दुर्घटना में बच्चों और शिक्षकों का निधन अत्यंत दुःखद व हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
गुजरात के वडोदरा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण नाव दुर्घटना में बच्चों और शिक्षकों का निधन अत्यंत दुःखद व हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 18, 2024
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान…
सीएम योगी का अयोध्या दौरा आज, प्राण प्रतिष्ठा के तैयारियों का लेंगे जायजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को यानी आज अयोध्या दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी का अयोध्या आगमन का मुख्य उद्देश्य 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां है. सीएम योगी यहां टेंट सिटी समेत अन्य विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. बता दें कि सीएम योगी का हेलीकाप्टर सुबह 11.00 बजे अयोध्या राम कथा पार्क पहुंचेगा. जहां से सबसे पहले हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए जाएंगे. राम लला मंदिर का भी अवलोकन करेंगे. इसके बाद टेंट सिटी और अन्य विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. दोपहर 2.00 बजे से अंतर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय में 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करेंगे. सूत्रों के अनुसार मैराथन बैठक में कई बिंदुओं पर मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे.
यूपी एटीएस ने तीन संदिग्धों को अयोध्या से दबोचा, डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार बोले- मामला संदिग्ध
अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है. एटीएस और आईबी के अधिकारी तीनों से पूछताछ कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक तीनों राजस्थान के सीकर निवासी हैं, जिसे राजस्थान पुलिस से सत्यापित कराया जा रहा है. बता दें कि अयोध्या में पैनी निगाह रख रहीं केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने एटीएस को दो संदिग्धों के मौजूद होने की सूचना दी थी, जिसके बाद एटीएस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एजेंसी ने दोनों के कनाडा में सक्रिय खालिस्तानी आतंकियों का करीबी होने के सुराग मिलने के बाद एटीएस को आगाह किया था. वहीं डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. वह किस संगठन से जुड़े हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.