लाइव अपडेट
पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड देश की नारी शक्ति को समर्पित, बोले पीएम मोदी
एनसीसी और एनएसएस कैडेट-स्वयंसेवकों के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आपने यहां पर जो सांस्कृतिक प्रस्तुति दी उसे देखकर गर्व की अनुभूति हो रही है. आप गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनने जा रहे हैं और इस बार ये दो वजहों से विशेष हो गया है- ये 75वां गणतंत्र दिवस है और पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड देश की नारी शक्ति को समर्पित है.
चंडीगढ़ मेयर चुनाव 30 जनवरी को सुबह 10 बजे
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का आदेश है कि चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव 30 जनवरी को सुबह 10 बजे होंगे. वोट देने आने वाले पार्षद बिना किसी सुरक्षाकर्मी और समर्थकों के आएंगे. पार्षदों की सुरक्षा की जिम्मेदारी चंडीगढ़ पुलिस की है. नगर निगम चुनाव के दौरान सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरी तरह से चंडीगढ़ पुलिस की होगी.
Tweet
CM ममता बनर्जी की कार का एक्सीडेंट, सिर पर लगी चोट
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कार का एक्सीडेंट हो गया है. कार हादसे में उन्हें सिर में चोट लगी है. बताया जा रहा है कि कोहरे कारण उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क मार्ग से बर्दवान से कोलकाता लौट रही थीं. सीएम के काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई तो उनकी कार ने तुरंत ब्रेक लगा दिया. खराब मौसम के कारण वह हेलीकॉप्टर से नहीं लौटीं.
Tweet
ज्ञानवापी मामला: दोनों पक्षों को मिलेगी ASI रिपोर्ट की हार्ड कॉपी
हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, आज अदालत ने दोनों पक्षों को सुना और आम सहमति बनी कि ASI की रिपोर्ट की हार्ड कॉपी दोनों पक्षों को प्रदान की जाएगी...ASI ईमेल के माध्यम से रिपोर्ट प्रदान करने पर आपत्ति जता रही थी इसलिए दोनों पक्ष रिपोर्ट की हार्ड कॉपी प्राप्त करने पर सहमत हुए.
यूक्रेन के 65 युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी विमान क्रैश
रूस में विमान क्रैश होने की खबर मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के 65 युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी विमान क्रैश हुआ. विस्तृत खबर की अभी प्रतिक्षा है.
ओडिशा के मयूरभंज में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से 6 लोगों की मौत
ओडिशा के मयूरभंज जिले के बंगोरीपोसी घाट में जतरा पार्टी ले जा रहे एक ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह लोगों की मौत हो गई और 9 गंभीर रूप से घायल हो गए. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने प्रत्येक मृतक के परिजन को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उन्होंने घायलों के समुचित चिकित्सा उपचार के भी निर्देश दिए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
ओडिशा के मयूरभंज में जतरा पार्टी को ले जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत, 9 गंभीर
Tweet
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी सर्वेश मिश्रा को मिली जमानत
दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामला | दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरोपी सर्वेश मिश्रा की याचिका मंजूर कर ली और उसे नियमित जमानत दे दी. उन्हें पहले अंतरिम जमानत दी गई थी. उनके खिलाफ आप सांसद संजय सिंह के साथ आरोपपत्र दायर किया गया था. जांच के दौरान उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया.
Tweet
कैबिनेट की बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव
कैबिनेट की बैठक में धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया. सूत्रों के अनुसार बैठक में राम मंदिर पर चर्चा हुई. इसी दौरान राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. जिसका सभी मंत्रियों ने समर्थन किया.
पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं, AAP 13 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव
ममता बनर्जी के बाद 'इंडिया' गठबंधन को पंजाब में भी बड़ा झटका लगा है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि पंजाब में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी आम आदमी पार्टी. सूत्रों के हवाले से खबर है कि आम आदमी पार्टी सीट बंटवारे पर कांग्रेस के रवैये से नाराज चल रही थी.
उमर खालिद की जमानत अर्जी पर सुनवाई 31 जनवरी तक स्थगित
उच्चतम न्यायालय ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से जुड़े एक मामले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र उमर खालिद की जमानत अर्जी पर सुनवाई बुधवार को 31 जनवरी तक स्थगित कर दी. फरवरी 2020 में हुए दंगों से जुड़ी साजिश में कथित रूप से शामिल रहने को लेकर विधिविरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (यूएपीए) के तहत खालिद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ ने इस मामले में सुनवाई स्थगित कर दी क्योंकि पीठ केवल भोजनावकाश तक उपलब्ध थी.
पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी टीएमसी- ममता बनर्जी
'इंडिया' गठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी किसी गठबंधन में शामलि नहीं होंगी. टीएमसी पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी.
हमने कुछ गलत नहीं किया- सुप्रिया सूले
एनसीपी शरद पवार गुट के नेता रोहित पवार से ईडी पूछताछ कर रही है, एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने इसको लेकर कहा है कि जांच पारदर्शी और निष्पक्ष होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मुझे ईडी पर पूरा भरोसा है और मुझे यकीन है कि वे रोहित का पक्ष सुनेंगे. सूले ने कहा कि सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करें क्योंकि हमारे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. सूले ने कहा कि अगर हमने कुछ गलत नहीं किया है तो जांच के दबाव में आने का सवाल ही नहीं उठता.
Tweet
कोटा में JEE की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, साल 2024 की यह पहली घटना
राजस्थान के कोटा में आत्महत्या का सिलसिला नहीं रुक रहा है. बुधवार की सुबह फिर एक बुरी खबर सामने आई है. खबर सामने आ रही है कि कोटा में रहकर पढ़ाई कर रे एक छात्र में ने खुदकुशी कर ली है. यहां रहकर वह इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था. छात्र की उम्र मात्र 17 से 18 साल बताई जा रही है. साथ ही खबर यह सामने आ रही है कि छात्र उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का रहने वाला था.
मल्लिकार्जुन खरगे ने असम में राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री को पत्र लिखा
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वह असम में पार्टी नेता राहुल गांधी और 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हस्तक्षेप करें. मलिकार्जुन खरगे ने 23 जनवरी की तिथि वाले इस पत्र में दावा किया कि कई मौकों पर असम पुलिस सुनियोजित ढंग से खड़ी रही या फिर उसने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को सुरक्षा घेरे में सेंध लगाते हुए राहुल गांधी के निकट पहुंचने दिया.
असम के बारपेटा से शुरू हुई 11 वें दिन की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
असम के बारपेटा से भारत जोड़ो न्याय यात्रा फिर से शुरू हुई है. जानकारी हो कि बीते दिन असम में ही राहुल गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं पर हिंसा भड़काने के मामले पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
TMC नेता शाहजहां शेख के घर पहुंची ED की टीम, 19 दिन बाद दुबारा दबिश
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में TMC नेता शाहजहां शेख के घर एक बार फिर ईडी की टीम पहुंची है. जानकारी हो कि 19 दिन पहले जब टीम यहां पहुंची थी तो भीड़ ने उनपर हमला कर दिया था जिसके बाद कई अधिकारियों के घायल होने की खबर भी सामने आई थी.
अयोध्या में आई रामलहर, दूसरे दिन भी दर्शन के लिए भारी भीड़
अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के बाद से अयोध्या में लोगों की भारी भीड़ दर्शन करने के लिए पहुंची है. खबरों की मानें तो पहले दिन करीब पांच लाख लोगों ने दर्शन किए. वहीं, दूसरे दिन भी दर्शन के लिए देर रात से ही लोग कतार में लगे हुए है और मंदिर में दर्शन का इंतजार कर रहे है. अयोध्या पहुंच रही भक्तों की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने यहां आने वाले सभी वाहनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: On the second day after the Pran Pratishtha, devotees gather in huge numbers at Rampath to have darshan of Shri Ram Lalla pic.twitter.com/JMI3AvYPca
— ANI (@ANI) January 24, 2024