लाइव अपडेट
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त परीक्षा की तृतीय पाली परीक्षा की गई रद्द
झारखंड में आज 28 जनवरी को संपन्न हुई जेएसएससी सीजीएल की तृतीय पाली की परीक्षा रद्द की गई. झारखंड कर्मचारी आयोग ने सूचना जारी कर यह जानकारी दी है.
दिल्ली में मानव तस्करों से मुक्त करायी गयीं साहिबगंज की 19 लड़कियां
रांचीः महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित एकीकृत पुनर्वास सह संसाधन केंद्र, नई दिल्ली एवं साहिबगंज पुलिस द्वारा दो मानव तस्करों को पकड़ा गया है. बरामद दस्तावेज के आधार पर 19 लड़कियों को मुक्त कराया गया. उनमें 12 से 15 साल के बीच की 14 बच्चियां एवं पांच लड़कियां 18 वर्ष से ज्यादा की पाई गईं. सभी झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड की निवासी हैं. इन्हें नई दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से अभियान चलाकर मुक्त कराया गया. इस कार्य में झारखंड पुलिस को झारखंड भवन, नई दिल्ली और दो स्थानीय एनजीओ मिशन मुक्ति फाउंडेशन के संचालक वीरेंद्र कुमार एवं रेस्क्यू फाउंडेशन के अक्षय पांडे ने काफी मदद की.
पलामू रेडक्रॉस सोसाइटी के संयोजक बने सुधीर कुमार
मेदिनीनगर: पलामू रेडक्रॉस सोसाइटी के संयोजक पद पर सुधीर कुमार विजेता घोषित किए गए. सुधीर कुमार अग्रवाल को 224 मत मिले. निकटतम प्रतिद्वंद्वी इंद्रजीत सिंह डिंपल को 207 मत मिले.
झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह इंटक की नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त
रांची: राष्ट्रीय इंटक के सेंट्रल वीमेन वर्किंग कमेटी की नेशनल चेयरपर्सन देविका सिंह के अनुमोदन पर इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संजीवा रेड्डी ने नेशनल कमेटी का गठन किया. इसमें झारखंड के झरिया से विधायक पूर्णिमा सिंह को नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया.
पलामू रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष चुने गए आलोक पाठक
पलामू रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के वरीय नेता आलोक पाठक को विजेता घोषित किया गया. उन्हें 269 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी पत्रकार कुंदन वर्मा को 162 मत प्राप्त हुए.
पलामू रेडक्रॉस सोसाइटी के दूसरी बार सचिव बने डॉ सत्यजीत गुप्ता
पलामू में रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव में 223 वोट पाकर जीत हासिल कर डॉ सत्यजीत गुप्ता ने लगातार दूसरी बार सचिव बने. दूसरे स्थान पर डॉ स्नेहलता त्रिपाठी रहीं, जिन्हे 211 वोट मिले. छह वोट रिजेक्ट हुए. कोषाध्यक्ष पद के लिए एकतरफा मुकाबले में सुधीर सिंह ने 233 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमिताभ मिश्रा को पराजित किया. अमिताभ मिश्रा को 198 वोट मिले. परियोजना निदेशक के पद के लिए हुई वोटिंग में गिरधारी गर्ग ने 274 रिकॉर्ड मत लाकर जीत हासिल की, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अरविंद प्रसाद गुप्ता 157 मत मिले.
पलामू रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य के लिए मतगणना पूरी
मेदिनीनगर: पलामू में रेडक्रॉस सोसाइटी के चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए. पहले चक्र में कार्यकारिणी समिति की मतगणना संपन्न हुई. इसमें 226 मत के साथ कमल जैन, 217 वोट के साथ आलोक माथुर, 214 मत के साथ कृष्णा अग्रवाल, 211 मत के साथ आलोक कुमार वर्मा, 193 वोट के साथ अखिलेश तिवारी और 188 वोट के साथ रिंकू दुबे जीत हासिल कर कार्यकारिणी सदस्य चुने गए. अब सचिव सहित अन्य पदों की मतगणना प्रारंभ हो चुकी है.
सीएम हेमंत सोरेन को समन को लेकर ईडी के खिलाफ झामुमो ने किया विरोध प्रदर्शन
रांची: झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) के कार्यकर्ताओं ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के सीएम और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को नया समन जारी करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
रांची के लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मनी लाला लाजपत राय की जयंती
रांची: पुंदाग स्थित लाला लाजपत राय बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को लाला लाजपत राय की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पीके ठाकुर ने सर्वप्रथम लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि ऐसे स्वतंत्रता सेनानी, वीर, बलिदानी पुरुष शतकों में कभी-कभी पैदा होते हैं. इसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने पुष्प अर्पित कर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय को नमन किया.
पलामू में सड़क हादसा, एक की मौत, तीन घायल
पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के जोगियाहा मोड़ के पास एक कार अपना नियंत्रण खोकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक कार सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, तीन अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.
रांची में पंजाबी हिंदू बिरादरी ने लाला लाजपत राय को दी श्रद्धांजलि
पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की 159 जयंती पर आज पंजाबी हिंदू बिरादरी ने देश के लिए किए गए उनके बलिदान को याद किया. महात्मा गांधी मार्ग स्थित लाला लाजपत राय चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्होंने श्रद्धांजलि दी.
चंदवा में पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आई बाइक, बाल-बाल बचा बाइक सवार
लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड में एक शख्स मौत की मुंह से वापस लौट गया है. दरअसल, चंदवा में रेलवे लाइन पार करने दौरान एक बाइक पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई, वहीं बाइक सवार बाल-बाल बच गया.
29 जनवरी को आवासीय परिसर बंद करायेंगे एचइसी कर्मी
20 माह के बकाया वेतन भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर एचइसी कर्मियों का आंदोलन शनिवार को 11वें दिन भी जारी रहा. इस दौरान सभी कर्मी जुलूस निकालते हुए नेहरू पार्क पहुंचे. वहां देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद गोलचक्कर में शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. इसके बाद एचइसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति के अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल ने 29 जनवरी को एचइसी आवासीय परिसर बंद करने को लेकर अभियान चलाया. आवासीय परिसर के दुकानदारों व एचइसी परिसर के स्कूलों में जाकर बंद में सहयोग करने का आग्रह किया. आवासीय परिसर में रहने वाले लोगों से कहा गया कि एचइसी बचेगा, तभी रोजगार व व्यापार सुरक्षित रहेगा. इस अवसर पर भवन सिंह, दिलीप सिंह, लालदेव सिंह, राम कुमार नायक, मनोज पाठक, लीलाधर सिंह, डीएन ठाकुर, वाई त्रिपाठी आदि उपस्थित थे.
पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह के साथी हरिशंकर सिंह का निधन
सीसीएल में झरिया के पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह के साथी हरिशंकर सिंह का आज सुबह रांची के रिम्स में निधन हो गया. हरिशंकर लोकनायक जयप्रकाश नारायण के छात्र आंदोलन में सक्रिय रहे. इसके आलावा बीएचयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष भी रहे थे. पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह के साथ जनता मजदूर संघ का गठन कर वे लगातार 35 वर्षों तक सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य भी रहे.
जमुआ के पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेता चंद्रिका महथा का निधन
देवरी (गिरिडीह), श्रवण कुमार : जमुआ के पूर्व विधायक सह कांग्रेस नेता चंद्रिका महथा (55 वर्ष) का निधन हो गया. वे देवरी प्रखंड के तपसीडीह (खोजारटोल) गांव के रहनेवाले थे. जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक बीमार थे. रांची के मेदांता अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था. जहां इलाज के दौरान में रविवार की अहले सुबह चार बजे उनकी मृत्यु हो गयी है. पूर्व विधायक के निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है. महथा वर्ष 2009 के विधानसभा चुनाव में झारखंड विकास मोर्चा से जमुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके थे. वर्ष 2009 से 2014 तक उन्होंने जमुआ विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया. वर्ष 2023 में वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
ईडी के खिलाफ झामुमो का आज राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन
ईडी के खिलाफ झामुमो का प्रदर्शन लगातार जारी है. शनिवार को जहां दुमका बंद कराया गया. वहीं शाम में रांची में झामुमो ने मशाल जुलूस निकाल कर ईडी का विरोध किया. रविवार को झामुमो कार्यकर्ता राजभवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे. इससे पहले मोरहाबादी मैदान में सभी कार्यकर्ता जुटेंगे, फिर कचहरी चौक होते हुए राजभवन जाकर धरना-प्रदर्शन करेंगे. इस बाबत झामुमो रांची जिला समिति ने एसडीओ को पत्र भेज कर सूचित कर दिया है. धरना- प्रदर्शन की पूर्व संध्या पर झामुमो ने रांची में मशाल जुलूस निकाला. झामुमो जिला समिति के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार और भाजपा द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर झारखंड सरकार एवं उसके मुखिया हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है. इस कारण झामुमो कार्यकर्ताओं में घोर आक्रोश है.