लाइव अपडेट
राहुल गांधी के बारे में ‘अपमानजनक’ टिप्पणी के लिए कांग्रेस ने शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ दर्ज की शिकायत
कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई ने पार्टी के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बारे में कथित तौर पर अशोभनीय और अपमानजनक टिप्पणी के लिए सोमवार को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अधिकारी ने सोमवार सुबह पश्चिम बंगाल से बिहार में प्रवेश करने वाली कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का जिक्र करते हुए राहुल गांधी के बारे में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी. हालांकि, प्रभात खबर वीडियो क्लिप की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं कर सकता.
14 जुआरी गिरफ्तार
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फांड़ी क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर जुए का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. इसका जीता जागता प्रमाण फिर से देखने को मिला, जब श्रीपुर फांड़ी ने एक अभियान चलाकर रविवार की रात को बोगड़ा के नीचे पाड़ा इलाका से 14 जुआरियों को गिरफ्तार किया. हालांकि इनमें से कुछ लोग भागने में कामयाब रहे. गिरफ्तार हुए जुआरियों के पास से 23 हजार रुपये नगद बरामद हुआ. प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस इलाके में जुए की लत इतनी बढ़ चुकी है कि लोग परेशान हैं. कई स्थानीय युवक जुए की लत के शिकार हैं. बार-बार प्रशासन से कहने के बाद भी कोई अभियान नहीं चलता है. पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. हालांकि सत्ता दल के नेताओं का कहना है कि पुलिस कार्रवाई कर रही है.
बैरकपुर में भाजपा पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज,महिलाओं को भी नहीं छोड़ा
बीजेपी युवा संगठन ने राज्य और जिले के विभिन्न मुद्दों को लेकर एसपी कार्यालय के सामने 'कानून अवज्ञा आंदोलन' का कार्यक्रम आयोजित किया है. सोमवार दोपहर उस कार्यक्रम को लेकर उत्तर 24 परगना के बैरकपुर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के उन पर हमला किया. महिलाओं पर हमले होते हैं. वह इसकी शिकायत महिला आयोग से करेंगे.
बंगाल में पांच राज्यसभा सीटाें के लिए 27 फरवरी को होगा चुनाव
लोकसभा चुनाव से पहले देश के विभिन्न राज्यों से कुल 56 राज्यसभा सीट (Rajya Sabha seat) खाली हो रहे हैं और इन खाली सीटों के लिए आयोग ने चुनाव कराने की भी घोषणा कर दी है. इसमें बंगाल के भी पांच राज्यसभा सीटें शामिल है. उल्लेखनीय है कि इन सीटों का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है. ज्ञात हो कि तृणमूल सांसद नदीमुल हक, अबिरंजन विश्वास, शुभाशीष चक्रवर्ती और शांतनु सेन का राज्यसभा कार्यकाल अप्रैल में समाप्त हो रहा है. कांग्रेस राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी का कार्यकाल भी उसी समय समाप्त होगा. हालांकि, अभी तक तृणमूल ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह चार सीटों पर वर्तमान सांसदों को उतारेगी या नहीं.
West Bengal : बंगाल में पांच राज्यसभा सीटाें के लिए 27 फरवरी को होगा चुनाव
सुप्रीम कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटाई, जल्द होगी 12000 शिक्षकों की नियुक्ति
सुप्रीम कोर्ट ने 2022 प्राथमिक भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक हटा दी है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) ने कहा कि राज्य शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जारी रख सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को हरी झंडी दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने प्रारंभिक भर्ती मामले में पैनल प्रकाशन पर लगी रोक हटा दी है. इससे 11 हजार 765 लोगों को रोजगार मिलने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड ने पहले ही बता दिया था कि उन्होंने भर्ती प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. हालांकि प्राथमिक नौकरी के अभ्यर्थी न्यायालय द्वारा नियुक्ति से उत्पन्न जटिलताओं के कारण चिंतित थे.
West Bengal : अब सुप्रीम कोर्ट में होगी एमबीबीएस दाखिले में जाति प्रमाणपत्र घोटाले से संबंधित मामले की सुनवाई
शाहजहां शेख की मुश्किलें बढ़ीं, ईडी ने तृणमूल नेता के 2 फोन किए टैप
शाहजहां शेख की मुश्किलें बढ़ीं. ईडी ने तृणमूल नेता के 2 फोन टैप किए. ईडी अधिकारियों पर हमले से पहले शाहजहां के दोनों फोन व्यस्त थे .3 मिनट में 28 बार की थी कॉल.
मालदा जिला प्रशासन ने राहुल गांधी को सरकारी गेस्ट हाउस में दोपहर का भोजन करने की नहीं दी इजाजत
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मालदा के सरकारी गेस्ट हाउस में दोपहर का खाना खाने की नहीं मिली इजाजत. कांग्रेस नेता की 'न्याय यात्रा' 31 जनवरी को मालदा जिले में प्रवेश करने वाली हैं. ऐसे में तैयारी करते हुए पार्टी ने नेता राहुल गांधी के लंच का इंतजाम रतुआ थाने के भालुका सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में करना चाहते थे. जिला कांग्रेस की ओर से प्रशासन से लिखित अनुरोध भी किया गया था. लेकिन जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार अनुमति नहीं दी गयी. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उस दिन मालदा के दौरे पर रहेंगी. इसलिए जिले के किसी भी सरकारी गेस्ट हाउस में किसी को रुकने और खाने की इजाजत नहीं है.
Rahul Gandhi : मालदा जिला प्रशासन ने राहुल गांधी को सरकारी गेस्ट हाउस में दोपहर का भोजन करने की नहीं दी इजाजत
केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा, अगले सात दिनों में देश भर में लागू होगा सीएए
केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि आगामी एक सप्ताह में पूरे देश में सीएए लागू होगा. बनगांव के निश्चिंदपुर में भाजपा के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि गारंटी देता हूं कि सीएए भारत में लागू होगा. अगले एक सप्ताह में ही सीएए भारत के हर राज्य के साथ-साथ पश्चिम बंगाल में भी लागू हो जायेगा. यह आप सभी देखेंगे. वहीं, शांतनु ठाकुर के इस बयान को लेकर राजनीतिक बहस शुरू हो गयी है. तृणमूल कांग्रेस के नेता व प्रवक्ता कुणाल घोष ने इसे लेकर पलटवार किया है. तृणमूल के राज्य महासचिव कुणाल घोष ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब वोट आता है, तो धार्मिक ध्रुवीकरण की बात ऐसे ही शुरू हो जाती है. अमित शाह के हाथ में बीएसएफ है, यदि वह ऐसा करना रहता, तो कर सकते थे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं कर पाये. चुनाव को देखते हुए ऐसी बातें की जा रही हैं.
उत्तर बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं अमित शाह
भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में बंगाल पर अपना पूरा फोकस रख रही है. केंद्रीय नेताओं का दौरा भी इसी बीच शुरू हो गया है. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर बंगाल से किसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. राज्य में भाजपा की ताकत बढ़ाने के लिए यह रणनीति बनायी गयी है. बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह से वाराणसी से चुनाव लड़े और उत्तरप्रदेश में भाजपा को बड़ी सफलता मिली. भाजपा नेतृत्व को उम्मीद है कि इस बार बंगाल से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं, इसलिए गांधीनगर के साथ अमित शाह उत्तर बंगाल की किसी सीट से अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं.
Amit Shah : उत्तर बंगाल से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं अमित शाह...
अब सुप्रीम कोर्ट में होगी बंगाल में फर्जी प्रमाणपत्र से संबंधित मामले की सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में कलकत्ता हाई कोर्ट (Calcutta High Court) के जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय और जस्टिस सौमेन सेन के बीच सुनवाई हुई. मेडिकल दाखिले से जुड़े सभी मामले फिलहाल कलकत्ता हाई कोर्ट से हटा दिए गए हैं. शीर्ष अदालत ने कहा कि वे मामलों की सुनवाई करेंगे. अगले तीन हफ्ते बाद सुप्रीम कोर्ट में मेडिकल मामले की दोबारा सुनवाई होगी . सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल मामले में सभी पक्षों को लिखित हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. चीफ जस्टिस ने कहा कि कलकत्ता हाई कोर्ट में डिविजन बेंच और सिंगल बेंच के साथ जो हो रहा है, उस पर सुप्रीम कोर्ट की नजर है. वे इस मामले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. हाई कोर्ट की गरिमा को ठेस पहुंच सकती है.
West Bengal : अब सुप्रीम कोर्ट में होगी एमबीबीएस दाखिले में जाति प्रमाणपत्र घोटाले से संबंधित मामले की सुनवाई
ममता बनर्जी आज कूचबिहार के रासमेला मैदान में कई परियोजनाओं का करेंगी शिलान्यास
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज कूचबिहार के रासमेला मैदान में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगी.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल में फिर से शुरू
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सोमवार सुबह पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के सोनपुर से फिर से शुरू हुई. पार्टी के एक नेता ने कहा कि यात्रा चोपरा से होकर इस्लामपुर जाएगी जहां गांधी का एक छोटी जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है. इसके बाद यात्रा बिहार के किशनगंज में प्रवेश करेगी.