लाइव अपडेट
बलिया में सीएम सामूहिक विवाह में हुए धांधली मामले में 2 ADO पंचायत व 12 दलाल गिरफ्तार
बलिया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना फर्जी शादी करने और करवाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है. जांच में 568 में 237 शादियां फर्जी पायी गयी थी. इस मामले में 2 ADO पंचायत और 12 दलाल गिरफ्तार किए गए है. फर्जी दुल्हनों से सामान वापस लिया गया. साथ ही बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर पर रोक लगायी गयी है. जिन्हें पैसा मिला है उनसे रिकवरी भी होगी.
एमिटी यूनिवर्सिटी के दो छात्रों और उनकी कार पर हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एलएलबी के दो छात्र सौरभ डबास और युग डागर के ऊपर चार लोगों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप घायल कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस मामले में पीड़ित छात्रों द्वारा थाना सेक्टर-126 में चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था.इस मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.दरअसल, नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई कर रहे हैं सौरव डबास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 30 जनवरी की शाम के समय वह अपने दोस्त युग डागर के साथ अपनी कार से विश्वविद्यालय से खाना खाने के लिए बाहर गए थे. जब वह खाना खाकर वापस लौट रहे थे तो गेट नंबर 4 के पास कुछ लोग उसे मिले. उन्होंने उसकी कार को घेर लिया तथा लाठी-डंडों से उसके तथा दोस्त के ऊपर हमला बोल दिया. उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसकी कार का शीशा तोड़ दिया तथा उन्हें धमकी दी कि वह उनकी हत्या कर देंगे. पीड़ित छात्रों के साथ आरोपियों ने जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इस मामले में थाना सेक्टर-126 में पीड़ित ने दीपक नागर, भूपेंद्र चौधरी, अमन भाटी सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने, गाली-गलौज करने और तोड़फोड़ करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था.
विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी विधायक जाएंगे रामलला का दर्शन करने अयोध्या
यूपी में शुरू होने वाले बजट सत्र के एक दिन पहले हुई सर्वदलीय बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से अयोध्या जाने का प्रस्ताव दिया जिस पर सहमति बन गई है. वहीं सभी दलों के प्रतिनिधियों ने बजट सत्र शांतिपूर्ण ढंग से संचालित करने का आश्वासन दिया. बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी दलों के विधायक सामूहिक रूप से अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे. बता दें कि 22 जनवरी को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लोगों के अयोध्या आने पर रोक लगा दी गई है. 23 जनवरी से जनसामान्य रामलला के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं. रामभक्तों को रामलला के आसानी से दर्शन मिल रहे हैं. अब विभिन्न दलों के विधायक भी जाकर दर्शन कर सकेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना व सपा सहित सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल रहे.
सीएम योगी ने किया अयोध्या के लिए 8 फ्लाइट के संचालन का किया शुभारंभ
श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाने के लिए 8 नई फ्लाइट का सीएम योगी आदित्यनाथ शुभारंभ किया. ये फ्लाइट अयोध्या को दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुंबई और बेंगलुरु से सीधे जोड़ेंगी. बुधवार को छोड़कर दिल्ली-अयोध्या के लिए रोज उड़ान होगी. अयोध्या अहमदाबाद के लिए गुरुवार को छोड़कर रोजाना फ्लाइट मिलेगी. चेन्नई अयोध्या, मुंबई अयोध्या के बीच रोज फ्लाइट का संचालन होगा. दरभंगा अयोध्या, पटना अयोध्या और जयपुर अयोध्या के लिए फ्लाइट का शेड्यूल तय हो गया है.
सीएम योगी ने किया विधान भवन स्थित टंडन हॉल के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को विधानभवन स्थित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया. उन्होंने एलईडी पर उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत की गाथा की कहानी को देखा. नवनिर्मित श्रीराम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम, लोकभवन, विधानभवन, दीपोत्सव आदि की गौरवगाथा को देख सीएम अभिभूत हो उठे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सीएम योगी को यहां की विशेषताओं की जानकारी दी. इस मौके पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, महिला कल्याण व बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबीरानी मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय समेत कई विधायक आदि भी मौजूद थे.
मसाजिद कमेटी की याचिका पर SC का सुनवाई से इनकार, कहा हाईकोर्ट जाएं
मुस्लिम पक्ष ने ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी तहखाने में पूजा शुरू करने के वाराणसी जिला जज के आदेश के खिलाफ सुबह तीन बजे सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. सीजेआई ने मुस्लिम पक्ष के वकीजों से कहा कि आपको कोई भी राहत चाहिए तो हाईकोर्ट जाइए.
यूपी में 6 IAS और 67 पीसीएस अफसरों के तबादले
यूपी सरकार ने 6 आईएएस और 67 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं. IAS सुथन अब्दुल्ला CDO बाराबंकी, IAS एकता सिंह अपर निदेशक सहकारिता, IAS प्रेम प्रकाश मीना उन्नाव CDO, रघुनाथ सिंह निदेशक पशुपालन विभाग, IAS ऋषि राज सिंह को सीडीओ अयोध्या बनाया गया है. लखनऊ विकास प्राधिकरण में तैनात पवन गंगवार को राज्य संपत्ति अधिकारी बनाया गया है.
ज्ञानवापी परिसर के अंदर पूजा की अनुमति वाले आदेश के खिलाफ SC पहुंचा मुस्लिम पक्ष
ज्ञानवापी परिसर के अंदर पूजा की अनुमति वाले आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.
यूपी में फिर छाए बादल, दो दिन के राहत के बाद तापमान गिरा
यूपी में मंगलवार और बुधवार को धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली थी. लेकिन गुरुवार सुबह एक बार फिर आसमान पर बादल छाए हुए हैं. इसके चलते तापमान भी गिर गया है. हालांकि बीते दिनों जैसी हाड़ंकपाने वाली ठंड नही है. इससे जनजीवन पर कोई असर नहीं पड़ा है.
ज्ञानवापी परिसर के व्यास जी तहखाने में आज से पूजा शुरू
ज्ञानवापी परिसर में बने व्यास जी के तहख़ाने में गुरुवार सुबह से पूजा शुरू हो गई. अदालत के फ़ैसले के कुछ ही घटों बाद ही पूजा के सारे इंतज़ाम कर लिए गए थे. विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ओम प्रकाश मिश्रा और अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर द्रविड़ ने पूजा की.
अयोध्या के लिए 8 शहरों से फ्लाइट का आज से होगा संचालन, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
श्रद्धालुओं को अयोध्या ले जाने के लिए 1 फरवरी से 8 नई फ्लाइट का संचालन होगा. ये फ्लाइट अयोध्या को दिल्ली, चेन्नई, अहमदाबाद, जयपुर, पटना, दरभंगा, मुंबई और बेंगलुरु से सीधे जोड़ेंगी. स्पाइस जेट 1 फरवरी से अयोध्या के लिए ये उड़ानें शुरू कर रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को सेवाओं का उद्घाटन करेंगे. बुधवार को छोड़कर दिल्ली-अयोध्या के लिए रोज उड़ान होगी. अयोध्या अहमदाबाद के लिए गुरुवार को छोड़कर रोजाना फ्लाइट मिलेगी. चेन्नई अयोध्या, मुंबई अयोध्या के बीच रोज फ्लाइट का संचालन होगा.