23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : अगले सप्ताह नयी दिल्ली दौरे पर जा सकती हैं ममता बनर्जी

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

राहुल के खिलाफ थानों में अभिभावकों की शिकायत

बीरभूम, मुकेश तिवारी : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पांचवें दिन बीरभूम में गहमा-गहमी रही. यह यात्रा जिले के तारापीठ के बुद्धिग्राम से राजग्राम तक लगभग 55 किमी की थी. पर इसी दिन से माध्यमिक परीक्षा शुरू हो गयी है. इसलिए बीरभूम पुलिस की ओर से राहुल के इस कार्यक्रम की इजाजत नहीं थी. फिर भी न्याय यात्रा बीरभूम में हुई. इसके खिलाफ जिले के दर्जनों माध्यमिक परीक्षार्थियों के करीब 15 अभिभावकों ने जिले के अलग-अलग थानों में शिकायत की. हालांकि न्याय यात्रा जहां से भी गुजरी, राहुल को देखने को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके चलते शुक्रवार को बीरभूम के रामपुरहाट में अफरा-तफरी रही. दोपहर के भोजन-स्थल पर कांग्रेसियों की पुलिस व केंद्रीय बलों से झड़प भी हो गयी. दूसरी ओर, राहुल तारापीठ के बुद्धिग्राम से सीधे रामपुरहाट स्थित लंच स्थल पर पहुंचे थे. पार्टी नेता को देखने के लिए अनेक कार्यकर्ता वहां जुट गये. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. भारी संख्या में पुलिस बल ने आकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भी़ड़ को तितर-बितर कर दिया और किसी तरह स्थिति संभाली. बीरभूम से होते हुए न्याय यात्रा झारखंड में दाखिल हो गयी.

आद्रा मंडल पर ट्रेनों का विनियमन

दक्षिण पूर्व रेलवे के अन्तर्गत आद्रा मंडल में पांच फरवरी यानी सोमवार से 11 फरवरी तक संयुक्त रोलिंग ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनों को विनियमित किया जायेगा. इसके तहत 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू की छह फरवरी को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी. इसके अलावा 08174/08652 (टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम) मेमू की छह, आठ व 10 फरवरी को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में समाप्त होगी/और आद्रा से शुरू होगी. यह ट्रेन आद्रा और आसनसोल के बीच रद्द रहेगी. 03594/03593 (आसनसोल – पुरुलिया-आसनसोल) मेमू की सात फरवरी को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा में संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जायेगी/और वापसी में आद्रा से ही प्रारंभ होगी. इस दौरान उक्त ट्रेन की यात्रा आद्रा और पुरुलिया के बीच रद्द कर दी गयी है.

छोटी बहन को माध्यमिक परीक्षा दिलाने जा रहे भाई-बहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को पूर्व बर्दवान के भातार थाना क्षेत्र के महता ग्राम के पास छोटी बहन स्मृति घोष (16) को कार में बैठा कर माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik Exam) दिलाने जा रहे भाई-बहन पीछे बाइक से जा रहे थे. तभी घने कोहरे के चलते एक कार ने उस बाइक को ठोकर मार दी, जिससे बड़े भाई अरिजीत घोष (21) की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर पीछे बैठी बहन रिक्ता घोष बुरी तरह जख्मी हो गयी. पुलिस ने घायल रिक्ता घोष को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. घोष परिवार भातार के बेरोआ गांव का निवासी है. परिवार की छोटी बेटी स्मृति घोष (16) माध्यमिक परीक्षार्थी है. स्मृति का परीक्षा-केंद्र (सेंटर) एरुआ हाइ स्कूल में पड़ा है.

कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के छह जिलों में आज भी बारिश की संभावना

बेमौसम बारिश बंगाल का पीछा नहीं छोड़ रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के छह जिलों में छिटपुट हल्की बारिश (Rain) हो सकती है. उत्तर बंगाल के सभी जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है. दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में बारिश होने की संभावना अधिक है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि कलिम्पोंग के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हो सकती है. कोलकाता समेत जिलों के मौसम में बदलाव जारी रहेगा.

माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन ही लीक हुए प्रश्न पत्र

पश्चिम बंगाल में कड़ी व्यवस्था के बावजूद माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik Exam) का प्रश्न पत्र फिर से लीक हो गया है. प्रथम भाषा की परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. टेस्ट के अंत में पता चला कि वायरल प्रश्न बिल्कुल असली प्रश्न पत्र से मिलता -जुलता है. प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि यह प्रश्न पत्र मालदा से लीक हुआ है. माध्यमिक बोर्ड शुरू से ही प्रश्नों के लीक होने को रोकने का प्रयास करता रहा है. कई कड़ कदम उठाए गए. इसके बावजूद प्रश्न पत्र लीक हो गया है. इस घटना पर बोर्ड ने कहा कि परीक्षा खत्म होने के एक घंटे के अंदर ही दोषियों की पहचान कर ली गई. मालदा के दो अभ्यर्थियों की परीक्षा रद्द कर दी गयी है.

अगले सप्ताह नयी दिल्ली दौरे पर जा सकती हैं ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शुक्रवार से महानगर में बकाया फंड की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करने जा रही हैं और अगले सप्ताह पश्चिम बंगाल विधानसभा में राज्य सरकार की ओर से बजट भी पेश किया जायेगा. लेकिन इन सबके बीच मुख्यमंत्री अगले सप्ताह नयी दिल्ली के दौरे पर भी जा सकती हैं. तृणमूल कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगले सप्ताह नयी दिल्ली में एक महत्वपूर्ण राजनीतिक बैठक होने वाली है और इसी बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली जायेंगी.

अनुब्रत मंडल के प्रभाव वाले बीरभूम में प्रशासन ने राहुल गांधी को नहीं दी न्याय यात्रा की अनुमति

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के लिए बीरभूम पुलिस ने इजाजत नहीं दी. बीरभूम जिले के पुलिस अधीक्षक राजनारायण मुखोपाध्याय ने कहा, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के लिए आवेदन किया गया था. लेकिन उस आवेदन को पुलिस ने माध्यमिक परीक्षा के लिए रद्द कर दिया था. लेकिन इसके बावजूद राहुल गांधी की भारत जाड़ो न्याय यात्रा आज बीरभूम जिले में प्रवेश कर रही है. वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस स्थिति को रोकेगी. साथ ही बताया गया है कि रोड मीटिंग या पब्लिक मीटिंग करने पर भी कार्रवाई की जा सकती है.

अमित शाह से मुलाकात के बाद राज्यपाल बोस ने दिया आश्वासन

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) केंद्र से राज्य का 'बकाया' वसूलने के लिए आज से रेड रोड पर धरने पर बैठ गई हैं. इससे पहले, गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि अगर राज्य प्रशासन केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों का पालन करता है तो बकाया राशि का भुगतान जल्द किया जाएगा.संयोग से मुख्यमंत्री ममता भी दो दिवसीय धरना कार्यक्रम समाप्त कर छह फरवरी को दिल्ली जा रही हैं.

C. V. Ananda Bose : अमित शाह से मुलाकात के बाद राज्यपाल बोस ने दिया आश्वासन, बंगाल की बकाया राशि मिलेगी जल्द

कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरु हुई माध्यमिक परीक्षा

पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की माध्यमिक परीक्षा (Madhyamik Exam ) दो फरवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा सुबह 9:45 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे के साथ सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. बोर्ड एग्जाम में लगभग नौ लाख 23 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षार्थियों की सहायता के लिए सभी जिलों में हेल्पलाइन खोली गयी है. एग्जाम सेंटर तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत होने पर परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर 033-23213216 और 033-23213844 पर कॉल कर सकते है. हेल्पलाइन नंबर दो फरवरी से परीक्षा के प्रत्येक दिन सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक चालू रहेंगे.

Madhyamik Exam 2024 : कड़ी सुरक्षा के बीच आज से शुरु हुई माध्यमिक परीक्षा

बकाया फंड की मांग को लेकर आज से धरना देंगी ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) केंद्र द्वारा राज्य का बकाया कथित तौर पर रोके जाने के विरोध में शुक्रवार से धरना देंगी. केंद्र द्वारा विशेष रूप से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत बकाया राशि कथित तौर पर रोके जाने का मुद्दा राज्य में एक बड़े राजनीतिक विवाद में बदल गया है. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘धरना अपराह्न एक बजे रेड रोड इलाके के मैदान में शुरू होगा. हमारी पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगी. पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे.

Mamata Banerjee : बकाया फंड की मांग को लेकर ममता बनर्जी का 48 घंटे का धरना प्रदर्शन शुरू

अनुव्रत मंडल के प्रभाव वाले बीरभूम में राहुल गांधी को नहीं मिली न्याय यात्रा की अनुमति

पश्चिम बंगाल के अनुव्रत मंडल के प्रभाव वाले बीरभूम में प्रशासन ने राहुल गांधी को न्याय यात्रा की अनुमति नहीं मिली. कांग्रेस इस घटना से क्षुब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें