15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Budget Session 2024 Live: निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट करेंगी पेश, मोदी सरकार लोगों को दे सकती है सरप्राइज

Budget Session 2024 Live: एक फरवरी को यानी आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगीं. नरेंद्र मोदी सरकार का यह अंतरिम बजट होगा. इसका अर्थ है कि चुनाव तक देश के खर्च का लेखाजोखा इसमें होगा. नयी सरकार बनने के बाद फिर पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. इस बार के यूनियन बजट से कई सेक्टर्स को खास उम्मीद है. चुनाव के पहले का बजट होने के कारण समझा जा रहा है कि हर वर्ग के लिए सरकार के द्वारा कुछ खास दिया जा सकता है. समझा जा रहा है कि सरकार के इस बजट में देश के सबसे बड़े तबके किसान, मध्यवर्ग और महिलाओं पर सरकार का फोकस हो सकता है.

लाइव अपडेट

Budget Session 2024 Live: निर्मला सीतारमण आज अंतरिम बजट करेंगी पेश

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को यानी आज देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी जिसपर पूरे देश की नजर बनी हुई है. आपको बता दें कि देश में चंद महीने के बाद लोकसभा चुनाव होने वाला है. इसलिए इस मिनी बजट से लोगों को खासी उम्मीदें लगी हुई है.

Budget Session 2024 Live: बजट में इन क्षेत्रों पर होगा फोकस, किसानों को मिल सकता है तोहफा

अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 पर, पैटन ग्रुप के प्रबंध निदेशक, संजय बुधिया कहते हैं, भले ही यह एक अंतरिम बजट है, सरकार प्राथमिकता वाले क्षेत्रों- रक्षा, कृषि, शिक्षा पर जोर देगी.

Budget Session 2024 Live: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी टीम के साथ कराया फोटोशूट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. बजट से एक दिन पहले उन्होंने अपनी टीम के साथ फोटोशूट कराया.

Budget Session 2024 Live: अ‍ंतरिम बजट में सरकार आयकर की धारा 80ई में दे सकती है छूट

आयकर की धारा 80ई इस के तहत लोन के प्रीमियम भुगतान में छूट मिलती है. समझा जा रहा है कि सरकार इशमें छूट का विस्तार कर सकती है. इससे सरकार की कई योजनाएं जैसे आत्मनिर्भर योजना, स्टार्टअप इंडिया योजना, कौशल विकास योजनाओं आदि को बढ़ावा मिलेगा. इसके साथ ही, युवा टैक्स पेयर भी आकर्षित होंगे.

Budget Session 2024 Live: अ‍ंतरिम बजट से उत्साहित हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में आयी तेजी

बजट से पहले सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिली. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.77 प्रतिशत यानी 544.86 अंक चढ़कर 71,684.76 पर और निफ्टी 0.86 प्रतिशत यानी 186 अंक चढ़कर 21,708.10 पर था. हालांकि, एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे.

Budget Session 2024 Live: बीमा सेक्टर को उम्मीद- इंश्योरेंस पॉलिसी से हटेगा जीएसटी

बीमा सेक्टर को अंतरिम बजट से उम्मीद है कि जीएसटी में छूट मिलेगी. इंश्योरेंस देखो के संस्थापक और सीईओ अंकित अग्रवाल ने कहा कि आगामी बजट में, हमारा अनुमान है कि वित्त मंत्री बीमा पॉलिसियों को जीएसटी से छूट देंगे, जिससे बीमा प्रीमियम में कमी आएगी. इस कदम से बीमा सामर्थ्य बढ़ेगी और 2047 तक सभी भारतीयों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीमा के सपने को पूरा करने में मदद मिलेगी.

Budget Session 2024 Live: राष्ट्रपति ने कहा-गहरे समुद्र में खनिजों की संभावना तलाशने की जरूरत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा है कि गहरे समुद्र में खनिजों की संभावनाएं तलाशना जरूरी है. उन्होंने कहा कि खान मंत्रालय ने पिछले महीने परिचालन अधिकार प्रदान करने के लिए कुछ अपतटीय ब्लॉक की पहचान की है. उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि गहरे समुद्र में खनन के जरिये खनिजों की संभावनाएं तलाशें. राष्ट्रपति ने कहा कि इसी लक्ष्य के साथ ‘डीप ओशन’ मिशन शुरू किया गया. इस मिशन से अपने समुद्री जनजीवन के बारे में हमारी समझ भी बेहतर होगी. भारत का समुद्र-यान इस क्षेत्र में शोध कर रहा है. धरती पर महत्वपूर्ण खनिजों की संख्या सीमित है.

Budget Session 2024 Live: नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष की सलाह, बुनियादी ढांचे की कमी को भी दूर करने की जरूरत

नीति आयोग के पूर्व चेयरमैन राजीव कुमार ने कि बढ़ते अप्रत्यक्ष कर राजस्व और बढ़ते प्रत्यक्ष कर आधार से वित्त मंत्री राजकोषीय समेकन लक्ष्य भी हासिल कर लेंगी. पूंजीगत व्यय पर जोर जारी रहेगा क्योंकि निजी निवेश अब भी थोड़ा कमजोर बना हुआ है. हमें बुनियादी ढांचे की कमी को भी दूर करने की जरूरत है, जिसने हमारी अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है.

Budget Session 2024 Live: बजट सत्र में 'धन्यवाद प्रस्ताव' पर 2 फरवरी को होगी चर्चा, 7 को जवाब देंगे मोदी

संसद के बजट सत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर दोनों सदनों में 2 फरवरी से चर्चा शुरू होगी. इसके साथ ही, सात फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 2 बजे राज्यसभा में चर्चा का जवाब देंगे.

Budget Session 2024 Live: राष्ट्रपति ने कहा- आतंकवाद हो या विस्तारवाद, हमारी सेनाएं दे रही जवाब

राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने कहा कि सरकार समस्त सीमाओं पर आधुनिक अवसंरचना तैयार कर रही है. यह काम बहुत पहले ही प्राथमिकता के आधार पर हो जाना चाहिए था. साथ ही, आतंकवाद हो या विस्तारवाद, हमारी सेनाएं आज ‘जैसे को तैसा’ की नीति के साथ जवाब दे रही हैं.

Budget Session 2024 Live: राष्ट्रपति ने कहा- उज्जवला योजना से कम हुई बीमारी

अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने कहा कि आज देश में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव हो रहे हैं और इस वजह से मातृ मृत्यु दर में भारी गिरावट आयी है, साथ ही उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वाले गरीब परिवारों में बीमारी की घटनाओं में कमी आयी है. उज्ज्वला योजना पर 2.5 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं. गरीबों को सस्ता राशन देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए खर्च किए हैं. आयुष्मान योजना से मुफ्त इलाज दिया जा रहा है. 11 करोड़ घरों को पहली बार नल से जल योजना से जोड़ा गया है. किडनी मरीजों के डायलिसिस की सुविधा दी है. एलईडी बल्ब से बिजली के बिल में बचत लाने की कोशिश की है.

Budget Session 2024 Live: राष्ट्रपति ने कहा- सामान्य भारतीयों पर बोझ नहीं बढ़ने दिया

राष्ट्रपति ने कहा कि इस काल में विश्व ने कोरोना और दो युद्ध का सामना किया. वैश्विक संकट के बाद भी सरकार ने महंगाई को काबू में रखा. सामान्य भारतीयों पर बोझ नहीं बढ़ने दिया.

Budget Session 2024 Live: राष्ट्रपति ने कहा-युवाओं, महिलाओं एवं गरीबों को सशक्त बनाने के लिए खर्च कर रही सरकार

राष्ट्रपति ने कहा कि कर के एक बड़े हिस्से का उपयोग युवाओं, महिलाओं, किसानों एवं गरीबों को सशक्त बनाने के लिए किया जा रहा है. 

Budget Session 2024 Live: राष्ट्रपति ने कहा- पीएम किसान योजना के तहत 280 हजार करोड़ रुपये कृषकों को मिले

राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार किसानों के आय को बढ़ाने पर काम कर रही है. पीएम किसान योजना के तहत 280 हजार करोड़ रुपये कृषकों को मिले. एमएसपी के तहत तिलहन और दलहन की खरीदारी शुरू की. कृषि में सहकारिता को बढ़ावा दिया जा रहा है.

Budget Session 2024 Live: राष्ट्रपति ने कहा- भारत युवा शक्ति, नारी शक्ति, किसान और गरीब, चार स्तंभो पर खड़ा

राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने कहा कि विकसित भारत की भव्य इमारत चार स्तंभो- युवा शक्ति, नारी शक्ति, किसान और गरीब पर खड़ी होगी. इन चार स्तंभों को सशक्त करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है. नारी शक्ति को बढ़ाने पर काम कर रही सरकार. इस साल की 26 जनवरी इसी पर केंद्रित थी.

Budget Session 2024 Live: परीक्षा में गड़बड़ी के लिए बनेगा कानून

राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को लेकर युवाओं की चिंताओं से अवगत है, इस दिशा में सख्ती लाने के लिए नया कानून बनाने का निर्णय लिया गया है.

Budget Session 2024 Live: राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू, कहा- MSME में करोड़ों देशवासियों को मिला रोजगार

राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने कहा कि MSME में करोड़ों देशवासियों को मिला रोजगार. लाखों एमएसएमई रजिस्टर्ड हैं. आज हर भारतीय स्वदेश निर्मित विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को देखकर गौरवान्वित है.

Budget 2024 Live: राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू, कहा- करीब 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले

राष्ट्रपति ने कहा कि हम बचपन से ‘गरीबी हटाओ’ के नारे सुनते आ रहे हैं, (लेकिन) जीवन में पहली बार बड़े स्तर पर गरीबी को दूर होते देख रहे हैं, मेरी सरकार के कार्यकाल में करीब 25 करोड़ देशवासी गरीबी से बाहर निकले हैं. बीते दशक में सरकार ने सुशासन और पारदर्शिता को हर व्यवस्था का आधार बनाया है.

Budget 2024 Live: राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू, कहा- बीते दस वर्षों में भारत टॉप 5 अर्थव्यवस्था में हुआ शामिल

राष्ट्रपति ने कहा कि बीते दस वर्षों में भारत टॉप 5 अर्थव्यवस्था में हुआ शामिल. कुछ वर्ष पहले केवल कुछ स्टॉट अप थी, जो आज लाखों में पहुंच गयी है. जीएसटी के रुप में एक देश एक टैक्स मिला. बैंक का एनपीए दो अंकों से केवल चार प्रतिशत हो गया है. भारत सबसे बड़ा फोन नेटवर्क एरिया वाला देश बना. मेरी सरकार परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को लेकर युवाओं की चिंताओं से अवगत है, इस दिशा में सख्ती लाने के लिए नया कानून बनाने का निर्णय लिया गया है.

Budget 2024 Live: राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू, कहा- मेरी सरकार ने लागू किया 'वन रैंक वन पेंशन'

राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी सरकार ने लागू किया 'वन रैंक वन पेंशन'. रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ को सरकार ने लगातार जारी रखा है. नारी शक्ति अधिनियम पारित करने के लिए मैं सदस्यों का अभिवादन करती हूं, यह मेरी सरकार के महिला नीत विकास के संकल्प को मजबूत करता है.

'पूर्ण बजट हम ही लेकर आएंगे...', 'आदतन हुड़दंगी' सांसदों को पीएम मोदी की नसीहत, कहा- आत्मचिंतन करने की जरूरत

Budget 2024 Live: राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू, कहा- नए संसद भवन में एक भारत, श्रेष्ठ भारत की महक है

संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है. संसद भवन में पहला संबोधन देते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि यहां ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की महक है. दुनिया भर में गंभीर संकटों के बीच भारत सबसे तेजी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्था है और लगातार पिछली दो तिमाही में देश की विकास दर साढ़े प्रतिशत रही. पिछला वर्ष भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि वाला रहा है.

Budget 2024 Live: अंतरिम बजट से पहले पीएम मोदी ने कहा- संसद में नारी शक्ति की दिखेगी ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कि बजट सत्र में हमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन मिलेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. संसद में नारी शक्ति की ताकत दिखेगी.

Budget 2024 Live: बजट सत्र से पहले नरेंद्र मोदी का सांसदों को संदेश, कहा-यह बजट सत्र पश्चाताप का भी अवसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद का बजट सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हुड़दंग, नकारात्मकता और शरारतपूर्ण व्यवहार करने वालों को लोकतंत्रप्रेमी याद नहीं रखेंगे, उनके लिए यह बजट सत्र पश्चाताप का भी अवसर है. जब चुनाव का समय निकट होता है तो आमतौर पर पूर्ण बजट नहीं रखा जाता नयी सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट लेकर आएंगा.

Budget 2024 Live: अंतरिम बजट से पहले आईएमएफ का अनुमान, अमेरिका-चीन से आगे रहेगा भारत

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर मजबूत बने रहने की उम्मीद है और यह 2024 तथा 2025 में 6.5 प्रतिशत रहने की संभावना है. आईएमएफ ने विश्व आर्थिक परिदृश्य पर ताजा रिपोर्ट में वैश्विक वृद्धि दर 2024 में 3.1 प्रतिशत और 2025 में 3.2 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है. रिपोर्ट के अनुसार, चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2024 में 4.6 प्रतिशत और 2025 में 4.1 प्रतिशत रहने की संभावना है. अक्टूबर, 2023 के अनुमान के मुकाबले वृद्धि दर में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि है. अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर मजबूत बनी हुई है और इसके 2024 और 2025 में 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है. यह पिछले साल अक्टूबर में जताये गये अनुमान के मुकाबले 0.2 प्रतिशत अधिक है. आईएमएफ की रिपोर्ट बताती है कि भारत उभरती अर्थव्यवस्थाओं में तीव्र आर्थिक वृद्धि दर हासिल करने वाला देश बना हुआ है.

Budget 2024 Live: अंतरिम बजट से पहले आईएमएफ ने बढ़ाया भारत के वृद्धि दर का अनुमान

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने विश्व अर्थव्यवस्था के लिए अपने अनुमान को बेहतर किया है. उसने कहा है कि अमेरिका के नेतृत्व में मजबूत वृद्धि और मुद्रास्फीति की धीमी गति से वैश्विक अर्थव्यवस्था की स्थिति पहले के अनुमान से बेहतर रहने की उम्मीद है. आईएमएफ ने अपनी ताजा रिपोर्ट में मंगलवार को कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के इस वर्ष 3.1 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है. यह 2023 की वृद्धि के बराबर है, लेकिन अक्टूबर के पिछले अनुमान 2.9 प्रतिशत से बेहतर है. इसके साथ ही, आईएमएफ ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा जताते हुए जीडीपी का अनुमान बढ़ा दिया है. पहले ये अनुमान 6.3 था जिसे अब 6.7 कर दिया गया है.

Budget 2024 Live: आज से शुरू हो रहा है संसद का बजट सत्र, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का होगा अभिभाषण

संसद में आज से बजट सत्र शुरू हो रहा है. इसकी शुरूआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ होगी. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये अंतिम बजट सत्र होगा. ऐसे में ये बजट अंतरिम बजट होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा संसद में कल यानी एक फरवरी को बजट पेश किया जाएगा.

Budget 2024 Live: इस्पात विनिर्माताओं को उम्मीद, बजट में बुनियादी ढांचा खर्च, आयात रोकने के होंगे उपाय

इस्पात निर्माताओं को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 के आम बजट में बुनियादी ढांचे पर खर्च, घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और बढ़ते आयात को रोकने के उपाय किए जाएंगे. वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 10 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की घोषणा की थी. टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने कहा कि सरकार को बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने पर ध्यान जारी रखना चाहिए. उसे व्यापार करने की लागत और कारोबार सुगमता को और बेहतर बनाने पर भी काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उद्योग यह भी उम्मीद करता है कि सरकार बढ़ते आयात को रोकने के लिए कुछ कदम उठाएगी क्योंकि भारत में इस्पात की ‘डंपिंग’ से कंपनियों की लाभप्रदता और इस्पात उद्योग की निवेश योजनाओं को नुकसान पहुंच सकता है.

Budget 2024 Live: रत्न-आभूषण उद्योग ने गोल्ड आयात पर बढ़ा शुल्क वापस लेने की मांग की

रत्न एवं आभूषण उद्योग ने सोने के आयात पर बुनियादी सीमा शुल्क (बीसीडी) में की गई बढ़ोतरी को अंतरिम बजट में वापस लेने का अनुरोध करते हुए एक तर्कसंगत कर संरचना लागू करने की मांग की है. उद्योग निकाय ऑल इंडिया जेम एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक काउंसिल के चेयरमैन संयम मेहरा ने कहा, आभूषण उद्योग भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब सात प्रतिशत का योगदान देता है लिहाजा यह एक व्यापार-अनुकूल माहौल का हकदार है.

Budget 2024 Live: अंतरिम केंद्रीय बजट से क्या हैं उम्मीदें, सरकार से की जा रही ऐसी मांग

अंतरिम केंद्रीय बजट 2024 से उम्मीदों पर, एसकेआई कैपिटल के निदेशक, मणिक वाधवा ने कहा, भले ही यह एक अंतरिम बजट है, लेकिन सभी को इससे बहुत उम्मीदें हैं. एसएमई को महत्व देना महत्वपूर्ण है, चाहे वह कर योजनाओं से हो या पीएलआई.

Budget 2024 Live: सिद्धरमैया ने रायचुर में एम्स स्थापित करने को लेकर सीतारमण को लिखा पत्र

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर आगामी बजट में राज्य के रायचूर जिले में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना के लिए राज्य के प्रस्ताव को शामिल करने का अनुरोध किया है. सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी. सिद्धरमैया ने 29 जनवरी को लिखे पत्र में कहा, रायचूर एक आकांक्षी जिला है। यह कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में आता है. स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और प्रति व्यक्ति आय का स्तर अब भी कर्नाटक के अन्य क्षेत्रों की तुलना में कम है. रायचूर जिले को एक उच्च गुणवत्ता वाले रेफरल चिकित्सा केंद्र स्थापित करने की तत्काल आवश्यकता है.

Budget 2024 Live: अंतरिम बजट से इस्पात जगत को बड़ी उम्मीद, क्या कच्चा माल पर आयात शुल्क हटायेगी सरकार

स्टील इंडस्ट्री जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (JSL) के प्रबंध निदेशक अभ्युदय जिंदल (Abhyuday Jindal) ने भी आम बजट को लेकर अपनी राय रखी है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि आगामी बजट में कच्चे माल पर आयात शुल्क को हटाया जाना चाहिए. अभ्युदय जिंदल ने कहा कि इस उपाय से घरेलू कंपनियों को भी समान अवसर उपलब्ध हो सकेंगे. उन्होंने कहा कि घरेलू उद्योग चीन और वियतनाम जैसे चुनिंदा देशों से आयातित सस्ते और खराब गुणवत्ता वाले स्टेनलेस स्टील उत्पादों से प्रभावित हो रहा है. ऐसे में उन्होंने आयात पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) लगाने का सुझाव दिया है. पढ़ें ये खबर.

Budget 2024 Live: ई-वाहनों को बढ़ावा देना जारी रखेगी सरकार: ऑटो सेक्टर

बजट को लेकर अन्य सेक्टरों की तरह ऑटो सेक्टर की भी आकांक्षा है. ऑटोमोबाइल सेक्टर का मनना है कि सरकार को अपने बजट में ग्रीन ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने की नीति को जारी रखना चाहिए. उनका कहना है कि इसके अलावा बुनियादी ढांचा क्षेत्र की विकास की रफ्तार को भी कायम रखने की जरूरत है. साथ ही, लक्जरी वाहनों पर लगने वाले 28 प्रतिशत जीएसटी को भी कम किया जाना चाहिए. पढ़ें ये खबर.

‍Budget 2024: क्या होता है बजट से पहले आने वाला इकोनॉमिक सर्वे, सरकार ने दिया जवाब-क्यों नहीं आएगा इस बार

Budget 2024 Live: वित्त मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट- 7% रह सकता है GDP

केंद्र सरकार के द्वारा बजट से पहले आर्थिक सर्वेक्षण पेश नहीं किया जाने वाला है. हालांकि, आर्थिक मामलों के विभाग (Department of Economic Affairs) इस बार की आर्थिक समीक्षा पेश की है. इसमें दावा किया गया है कि इस बार भारत का जीडीपी सात प्रतिशत के आसपास रहने की संभावना है. रिपोर्ट में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने पर आर्थिक सुधारों में निरंतरता का संकेत दिये गये हैं. मोदी सरकार के दो कार्यकालों को ध्यान में रखते हुए, इसमें कहा गया है कि यह 10 साल की यात्रा कई सुधारों द्वारा चिह्नित है. पढ़ें ये खबर.

Budget 2024 Expectation Live: आयुष्मान भारत योजना में सभी बुजुर्गों को जोड़ने की मांग

आयुष्मान भारत योजना में सभी बुजुर्गों को जोड़ने से लेकर ऑनलाइन परामर्श सेवाओं तक, बुजुर्गों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों ने सरकार से आगामी बजट में और अधिक समावेशी उपायों की मांग की है. बजट से पहले हेल्पएज इंडिया और एजवेल फाउंडेशन ने अधिक समावेशी बजट की मांग की जो बुजुर्गों के कल्याण को ध्यान में रखे. एजवेल फाउंडेशन 87,500 से अधिक स्वयंसेवकों के साथ बुजुर्गों की सहायता के लिए काम करता है. पढ़ें ये खबर.

Budget 2024 Expectation Live: मध्य वर्ग और किसानों को मिल सकता है बड़ा तोहफा

सरकार का ये बजट अगले पूर्ण कालिक बजट का ओवर ड्राफ्ट हो सकता है. इस बजट में मोदी की गारंटी के छाए रहने की संभावना है. इसका अर्थ है कि देश के सबसे बड़े तबके किसान, मध्यवर्ग और महिलाओं पर सरकार का फोकस हो सकता है. पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने इस बारे में कहा कि सरकार के आम चुनाव से पहले पेश किए जाने वाले बजट में ‘मोदी की गारंटी’ की छाप रहने की संभावना है. इस अंतरिम बजट में मध्यम वर्ग, किसानों और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों समेत मतदाताओं के बड़े वर्ग को आकर्षित करने के लिए ‘लोकलुभावन योजनाएं’ पेश की जा सकती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस गारंटी को पूरा करने के लिए अगर जरूरत हुई, तो राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को लेकर थोड़ी रियायत भी ले सकती है. पढ़ें ये खबर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें