लाइव अपडेट
पाकिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, 10 पुलिसकर्मी मारे गए
पाकिस्तान में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमले की खबर आ रही है जिसमें 10 पुलिसकर्मी मारे गए है. यह हमला देश में आम चुनाव के ठीक पहले किया गया है.
घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा भीड़ को लेकर मामला दर्ज
मुंबई पुलिस ने कहा कि पुलिस ने उस भीड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया है जो घाटकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हुई थी. भीड़ तब पहुंचीं थी गुजरात ATS, मौलाना मुफ्ती सलमान अज़हरी को पुलिस स्टेशन ले आई थी. तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.
Tweet
महाराष्ट्र में पांच लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही एआईएमआईएम
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) आगामी लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की कुल 48 लोकसभा सीट में से पांच पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है. पार्टी के एक नेता ने यह जानकारी दी.
हिमाचल प्रदेश में अनुराग ठाकुर ने 'आस्था स्पेशल ट्रेन' को हरी झंडी दिखाई
हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अंदौरा से अयोध्या धाम तक संचालित होने वाली 'आस्था स्पेशल ट्रेन' को हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या धाम के लिए पहली ट्रेन राम भक्तों के जत्थों को लेकर रवाना हो गई है. मुझे खुशी है कि इस ट्रेन को हमीरपुर के ऊना जिले के अंब अंदौरा से हरी झंडी दिखाई गई.
Tweet
पीएम मोदी संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण का देंगे जवाब
पीएम नरेंद्र मोदी संसद में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देंगे. बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है.
झारखंड में चंपाई सोरेन सरकार का आज फ्लोर टेस्ट
चंपाई सोरेन सरकार सोमवार को विश्वासमत हासिल करेगी. दो दिनों के विशेष सत्र में पहले दिन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का अभिभाषण होगा. उसके बाद सरकार की ओर से विश्वास प्रस्ताव रखा जायेगा. इधर, रविवार की रात ही सत्ता पक्ष के सभी 38 विधायक हैदराबाद से लौट आए.
ज्ञानवापी परिसर से जुड़े दो मामलों की सुनवाई आज वाराणसी कोर्ट में होगी
ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ पर रोक लगाने सहित दो मामलों की सुनवाई आज होगी. मसाजिद कमेटी की ओर से अधिवक्ता रईस अहमद अंसारी ने जिला जज की अदालत में आवेदन दिया है कि ज्ञानवापी में पूजा पाठ के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिवीजन दाखिल करेंगे.
यूपी का बजट आज
यूपी का 2024-25 वित्तीय वर्ष का बजट सोमवार 5 फरवरी को सदन में पेश किया जाएगा. इस बजट को लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसलिए इसमें सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखने की बात कही जा रही है.