लाइव अपडेट
ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष करेगा बहस
ज्ञानवापी परिसर मामले में मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें इंतजामिया मसाजिद के वकील सैयद फरमान नकवी ने 2 फरवरी को हुई अपनी बहस को आगे बढ़ाते हुए मुस्लिम पक्ष की तरफ से व्यास जी के तहखाने में पूजा-अर्चना शुरू किए जाने के आदेश को चुनौती दी गई है. इसके अलावा जिला जज के वाराणसी के डीएम को व्यास जी के तहखाना का रिसीवर नियुक्त किए जाने के आदेश को भी चुनौती दी गई है. न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ में संशोधित अर्जी पर सुनवाई हुई. आज फिर इस मामले की सुनवाई होगी. कोर्ट में मंदिर पक्ष के वकील अपनी दलील रखेंगे. बता दें कि वक्फ बोर्ड के वकील भी कोर्ट में अपनी दलील रखेंगे.