बिहार विधानसभा में अब नए अध्यक्ष का चयन हो गया है. सर्वसम्मति से नंदकिशोर यादव को अध्यक्ष चुना गया. उनके नाम की घोषणा जब की गयी तो सदन में जय श्री राम के नारे लगने लगे. वहीं नंदकिशोर यादव जब स्पीकर की कुर्सी की तरफ जाने के लिए अपनी जगह से उठे तो तेजस्वी यादव ने उनके पांव छूकर आशीर्वाद लिए. तेजस्वी यादव को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है जबकि नीतीश कुमार को सदन का नेता चुना गया है.
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष पद पर भाजपा के नंदकिशोर यादव गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित किए गए. अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए एक मात्र नंदकिशोर यादव ने नामांकन भरा था. चुनाव के लिए गुरुवार को विधानसभा की विशेष बैठक बुलायी गयी थी. नियमानुसार मौजूदा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी अध्यक्ष पद के लिए एक ही नामांकन होने की सदन को सूचना दी. इसके बाद सर्वसम्मत से नंदकिशोर यादव को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिये जाने की घोषणा की गयी. नंदकिशोर यादव भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और वे कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं.
Also Read: कौन हैं नंदकिशोर यादव, जो बनेंगे बिहार विधानसभा अध्यक्ष, जानें उनका राजनीतिक सफर
गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विधानसभा अध्यक्ष के नाम की घोषणा की गयी. जब नंदकिशोर यादव स्पीकर की कुर्सी की ओर बढ़ने लगे तो तेजस्वी यादव अपनी जगह से उठकर आगे बढ़े. उन्होंने नंदकिशोर यादव के पांव छूए और नंदकिशोर यादव ने भी पीठ ठोक कर तेजस्वी को आशीर्वाद दिया. एनडीए के तमाम विधायकों की नजरें इस दृश्य पर ही ठहर गयी थीं. उधर, सीएम नीतीश कुमार भी उठकर नंदकिशोर यादव के पास आए और दोनों नेता नंदकिशोर यादव के साथ स्पीकर की कुर्सी की ओर गए.
नंदकिशोर यादव जब नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ स्पीकर की कुर्सी की तरफ बढ़ रहे थे तो एनडीए के विधायकों ने जय श्री राम के नारे बुलंद किए. जवाब में विपक्षी खेमे से जय भीम और जय संविधान के नारे लग रहे थे. दोनों नेता जब नंदकिशोर यादव को स्पीकर की कुर्सी तक लेकर पहुंचे तो विधानसभा के नए अध्यक्ष ने उनसे कहा कि दोनों उनका हाथ पकड़ें और खुद स्पीकर की कुर्सी पर उन्हें बैठाएं. जिसके बाद नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव ने नंदकिशोर यादव का एक-एक हाथ पकड़ा और उन्हें सम्मानपूर्वक स्पीकर की कुर्सी पर बैठाया.
तेजस्वी यादव ने नंदकिशोर यादव को स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी और कहा कि आप अनुभवी नेता हैं. हमलोग उम्मीद करते हैं कि आप निष्पक्ष होकर नियमावली के हिसाब से सदन चलाएंगे और हमें इसका भरोसा है. आपके अध्यक्ष बनने से हमें काफी प्रशंसा हो रही है. इसलिए पक्ष और विपक्ष दोनों के सहयोग से आप बने हैं. हमलोग जनता की आवाज उठाते रहेंगे और बिहार के उत्थान की दिशा में काम करते रहें ये अनुरोध सबसे रहेगा. तेजस्वी यादव ने लालू यादव की ओर से भी शुभकामनाएं दी. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अध्यक्ष बनने पर नंदकिशोर यादव को बधाई दी और उन्हें अनुभवी बताते हुए आग्रह किया कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की बात आप सुनेंगे ये हमें उम्मीद है.