लाइव अपडेट
तृणमूल को लौटाने होंगे चुनावी बॉन्ड के 1000 करोड़ रुपये : शुभेंदु अधिकारी
भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी का दावा, तृणमूल को चुनावी बॉन्ड के 1000 करोड़ रुपये लौटाने होंगे.
पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने भाजपा का प्रदर्शन
संदेशखाली की घटना एवं प्रदर्शन के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार पर पुलिस द्वारा किये गये हमले के खिलाफ गुरुवार को हावड़ा सदर भाजपा की ओर से पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने धरना- प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ता झाड़ू लेकर पहुंची थीं. इसके पहले भाजपा कार्यकर्ता हावड़ा मैदान में एकत्रित हुए और वहां से रैली की शक्ल में पुलिस आयुक्त कार्यालय की ओर जाने लगे, लेकिन इसके पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया. पुलिस की ओर से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी.
ममता बनर्जी 21 लाख लोगों को 100 दिन का काम, मनरेगा का देगी फंड
ममता बनर्जी सरकार 1 मार्च से 21 लाख लोगों को 100 दिन का काम, मनरेगा का फंड देगी.
महिला का फंदे से लटकता शव बरामद
पश्चिम मेदिनीपुर के चंद्रकोना थाना के रामजीवनपुर के आमदान इलाके में एक महिला का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. मृतका का नाम पूजा सांतरा (32) था. परिजनों ने सर्वप्रथम शव को कमरे में फंदे से लटकता देखा था और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. खबर लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम नहीं हो सका था.
बीरभूम में जहर खाकर आत्महत्या
बीरभूम जिले के सिउड़ी में पारिवारिक अशांति के बाद एक व्यक्ति ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृत व्यक्ति का नाम अशोक हाड़ (48) बताया गया है. पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सिउड़ी सदर अस्पताल में भेज दिया है.
देव के बाद मिमी चक्रवर्ती के तेवर हुए तल्ख, सांसद पद से दिया इस्तीफा
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती ( Mimi Chakraborty) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मिमी चक्रवर्ती ने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को इस्तीफा सौंपा है.अभिनेत्री का कहना है कि वह अपनी सीट पर टीएमसी के स्थानीय नेतृत्व से नाखुश हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में मिमी चक्रवर्ती ने जादवपुर सीट से जीत हासिल की थी. उल्लेखनीय है कि घाटाल से सांसद देव ने भी अपने पद से इस्तीफा देना चाहा था लेकिन बाद में उन्होंने इरादा बदल दिया था.
पश्चिम बंगाल : देव के बाद मिमी चक्रवर्ती के तेवर हुए तल्ख, सांसद पद से दिया इस्तीफा
अल्केमिस्ट मामले में ईडी ने मुकुल रॉय को भेजा समन
ईडी ने मुकुल रॉय को समन भेजा. ईडी सूत्रों के मुताबिक, अलकेमिस्ट मामले में कृष्णानगर नॉर्थ विधायक को समन किया गया है. इस मामले में करीब 1900 करोड़ रुपये की वित्तीय हेराफेरी का आरोप लगाया गया था. खबर है कि उन्हें शुक्रवार को दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में बुलाया गया है.
तृणमूल नेता मुकुल राय बोले-निजी काम से दिल्ली आया हूं, पुत्र ने पुलिस में लापता होने की दर्ज करायी थी शिकायत
संदेशखाली और सुकांत मजूमदार पर हमले के विरोध में बीरभूम और बर्दवान में हंगामा, समर्थकों के साथ पुलिस की झड़प
पश्चिम बंगाल के बीरभूम और पूर्व बर्दवान जिले में संदेशखाली की घटना और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार (Sukant Majumdar) पर हुए हमले के खिलाफ में भाजपा द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. दोनों ही जिलों में भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए धारा 144 को भाजपा समर्थकों ने तोड़ दिया. वहीं जगह-जगह लगे बैरिकेट को भी तोड़ दिया गया. राज्य सरकार के खिलाफ और राज्य की कानून व्यवस्था के खिलाफ भाजपा द्वारा कानून तोड़ो के तहत आज यह प्रदर्शन किया गया. पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान में बर्दवान सदर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत ता के नेतृत्व में आज भाजपा द्वारा विशाल रैली निकाली गई.
संदेशखाली और सुकांत मजूमदार पर हमले के विरोध में बीरभूम और बर्दवान में हंगामा, समर्थकों के साथ पुलिस की झड़प
हम संदेशखाली में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं : ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि हम संदेशखाली में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, गलत काम में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा
तृणमूल सांसद देव को ईडी ने दिल्ली में किया तलब
21 फरवरी को तृणमूल सांसद देव को ईडी ने दिल्ली में किया तलब.
लोकसभा चुनाव में बंगाल में 922 कंपनी तैनात करना चाहता है राष्ट्रीय चुनाव आयोग
राष्ट्रीय चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव में बंगाल में 922 कंपनी तैनात करना चाहता है.
भाजपा, कांग्रेस और लेफ्ट प्रतिनिधिमंडल का आज संदेशखाली दौरा
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली (Sandeshkhali) में पिछले कुछ दिनों से हंगामा जारी है. स्थानीय निवासियों से मिलने जाने को लेकर भाजपा और पुलिस के बीच हुई झड़प के कारण बुधवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार बीमार पड़ गये. ऐसे में भाजपा, कांग्रेस और लेफ्ट प्रतिनिधिमंडल संदेशखाली जा रहे हैं. परिणामस्वरूप, नये सिरे से अशांति फैलने का खतरा है. जिसके चलते इलाके में पुलिस को तैनात किया गया है. सड़क पर जगह-जगह बैरिकेडिंग कर दी गई है.
ममता बनर्जी 21 को पंजाब दौरे पर जायेंगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी 21 फरवरी को पंजाब दौरे पर जायेंगी. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में प्रार्थना करेंगी. मुख्यमंत्री पंजाब के सीएम भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करेंगी. बताया गया है कि पंजाब में यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण होगी. गौरतलब है कि सुश्री बनर्जी के साथ ही तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी.
भाजपा प्रतिनिधिमंडल हिंसाग्रस्त संदेशखाली का करेगा दौरा
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी सांसदों की छह सदस्यीय एक समिति गठित की है जो शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के संदेशखालि का दौरा करेगी जहां तृणमूल कांग्रेस समर्थकों द्वारा महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. क्षेत्र की कई महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने और उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.