पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सांसद मिमी चक्रवर्ती ( Mimi Chakraborty) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मिमी चक्रवर्ती ने पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को इस्तीफा सौंपा है.अभिनेत्री का कहना है कि वह अपनी सीट पर टीएमसी के स्थानीय नेतृत्व से नाखुश हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में मिमी चक्रवर्ती ने जादवपुर सीट से जीत हासिल की थी. उल्लेखनीय है कि घाटाल से सांसद देव ने भी अपने पद से इस्तीफा देना चाहा था लेकिन बाद में उन्होंने इरादा बदल दिया था.
हालांकि सासंद मिमी चक्रवर्ती ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए कहा कि मैंने दो दिन पहले ही अपना इस्तीफा ममता बनर्जी को भेज दिया था. उसके बाद गुरुवार को वह विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने के बाद अपने सांसद पद से इस्तीफे की घोषणा की. ये बात उन्होंने विधानसभा से निकलने के बाद खुद बताई. मिमी ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनना चाहतीं. पिछले कुछ दिनों से मिमी चक्रवर्ती को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं कि वह अपने पद से इस्तीफा दे सकती है. दरअसल, उन्होंने पिछले तीन दिनों में कई पदों से इस्तीफा दे दिया है.
VIDEO | "I have definitely resigned, but my resignation hasn't been accepted. I have coordinated with the CM, and she assured me that she will take care of everything," says Mimi Chakraborty on her resignation from the TMC. pic.twitter.com/WoLWztS8t9
— Press Trust of India (@PTI_News) February 15, 2024
इस्तीफा देने के बाद मिमी चक्रवर्ती ने कहा, राजनीति मेरे लिए नहीं है, यहां पर अगर आप किसी की मदद कर रहे हैं तो आपको उसका प्रचार करना होता है. राजनीति के साथ-साथ मैं अभिनेत्री के रूप में भी कार्य करती हूं, मेरा दायित्व दोनों तरफ एक समान है, अगर कोई राजनीति में आता है तो आप काम करें या न करें आपको भला-बुरा कहा जाता है.मुझे जो परेशानी है उसे लेकर मैंने ममता बनर्जी से बात की है. जिस पार्टी ने मुझे आगे आने का मौका दिया मैं अपने इस्तीफे की जानकारी उन्हें पहले देना चाहती हूं. 2022 में भी मैंने एक बार अपने सांसद पद से इस्तीफे को लेकर दीदी से बात की थी, तब उन्होंने इसे नामंजूर कर दिया था. दीदी जो कहेंगी उसके बाद मैं आगे की प्रक्रिया को पूरा करूंगी.
Also Read: पश्चिम बंगाल : भाजपा ने संदेशखाली मुद्दे पर ममता बनर्जी के बयान की मांग करते हुए सदन से ‘वॉक आउट’ किया