Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन दमदार शुरूआत हुआ है. सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 0.33 प्रतिशत यानी 237.04 अंक उछलकर 72,287.42 पर पहुंच गया. जबकि, निफ्टी 0.43 प्रतिशत यानी 93.15 अंक उछलकर 22,003.90 के पार पहुंच गया. सेंसेक्स पर तीस में से 23 कंपनियों के शेयर हरे के निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 7 कंपनियों के शेयर में नुकसान दिख रहा है. सेंसेक्स पर टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील और जेएसडब्यू स्टील शामिल है. जबकि, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, आईटीसी, एक्सिस बैंक और एसबीआई के शेयर टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल है.
सेक्टरों का क्या हाल है
सेंसेक्स और निफ्टी के ज्यादातर इंडेक्स में हरे का निशान दिख रहा है. निफ्टी पर ऑटो इंडेक्स में सबसे तेज उछाल आया है. सुबह 9.40 बजे ऑटो इंडेक्स 1.57 प्रतिशत यानी 313.50 अंक चढ़कर 20,295.20 पर पहुंच गया. इसके अवाला, बैंक आईटी, फॉर्मा, पूएसयू बैंक और मीडिया में तेजी दिख रही है. जबकि, रियलिटी सेक्टर में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. मिडकैप और स्मॉल कैप के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है.
कैसा था कल का बाजार
शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 227 अंक चढ़कर एक बार फिर 72,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22,000 अंक के करीब आ गया. कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक शेयर बाजारों में ज्यादातर में मजबूत रुख के बीच महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई में लिवाली से स्थानीय बाजार में मजबूती रही. इसके अलावा वाहन, ऊर्जा तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में भारी मांग का भी सकारात्मक असर पड़ा. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 227.55 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,050.38 अंक पर बंद हुआ. सूचकांक मजबूत खुला और ऊंचे में 72,164.97 अंक तक गया और नीचे में 71,644.44 अंक तक आया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70.70 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,910.75 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 6.51 प्रतिशत चढ़ा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.