22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, ऑनलाइन गेम की लत में हुई थी हत्या

पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए कहा कि ऑनलाइन गेम की लत में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी है. घटना में शामिल मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में इस्तेमाल वायर, और शराब की बोतल भी बरामद कर ली है.

लखीसराय. पिछले दिनों सूर्यगढ़ा में हुई प्रेमनाथ उर्फ मुन्ना की मौत के पीछे के कारणों का शुक्रवार को लखीसराय पुलिस ने खुलासा कर दिया. बीते 12 फरवरी को सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के कटेहर गांव में प्रेमनाथ उर्फ मुन्ना का शव बरामद हुआ था. पुलिस का दावा है कि मुन्ना की हत्या उसके दोस्तों ने ही की है. दोस्तों ने पहले मुन्ना का गला दबाया फिर उसके शव को पंखे से लटका दिया. पुलिस ने इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए कहा कि ऑनलाइन गेम की लत में दोस्त ने दोस्त की हत्या कर दी है. घटना में शामिल मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही घटना में इस्तेमाल वायर, और शराब की बोतल भी बरामद कर ली है.

एसआईटी की जांच में सामने आया सच

एसपी पंकज कुमार ने पत्रकारों को इस हत्याकांड की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी ने जब मामले की तफ्तीश शुरू की, तो मृतक प्रेमनाथ उर्फ मुन्ना के दोस्तों पर ही शक की सूई गई. इसके बाद पुलिस ने मुन्ना के तीन दोस्त शशांक कुमार, सागर पटेल एवं सोहित राज को गिरफ्तार कर लिया है.

मुन्ना से ले रखा था 10 लाख का कर्ज

एसपी ने बताया कि शशांक कुमार आनलाइन गेमिंग में अपने मृतक दोस्त प्रेमनाथ उर्फ मुन्ना से लगभग 10 लाख रूपए क़र्ज़ के रूप में लिए थे. मुन्ना से लिया हुआ सारा पैसा वह हार चुका था. मुन्ना के द्वारा लगातार पैसे की मांग की जा रही थी. साथ ही शशांक के अन्य दोस्तों को भी पैसे देने से मना कर दिया गया था. इसी से नाराज शशांक ने अपने दो दोस्त सागर पटेल और सोहित राज के साथ मिलकर अपने दोस्त प्रेमनाथ उर्फ मुन्ना की हत्या की साजिश रच डाली.

Also Read: भारतीय चिकित्सा पद्धति की दुनिया में बढ़ी स्वीकारता, बोले सर्वानंद सोनोवाल- घर-घर पहुंचाने की जरुरत

गला दबाकर की हत्या

पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी पंकज कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपित ने स्वीकार किया है कि प्रेमनाथ उर्फ मुन्ना के घर के पड़ोस में ही पार्टी का आयोजन किया गया. वहां सभी दोस्तों ने शराब का सेवन किया. वहीं मुन्ना को ज्यादा शराब का सेवन कराया गया. फिर उसके बाद शशांक और उसके दोस्तों ने मिलकर प्रेमनाथ उर्फ मुन्ना की गला दबाकर हत्या कर डाली. इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें