17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: सड़क हादसे में ड्राइवर समेत चार मजदूरों की मौत, तेज रफ्तार के कारण हाइवा व टर्बो में हुई भिड़ंत

झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा में सड़क हादसे में ड्राइवर समेत चार मजदूरों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार की वजह से ये हादसा हुआ है. टर्बो और हाइवा की आमने-सामने की भिड़ंत में चार की जान चली गयी.

कर्रा (खूंटी) चंदन कुमार: झारखंड के खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र की घुनसुली पंचायत अंतर्गत के चांपी-हेसला मोड़ के गिरजाघर और संत जेवियर स्कूल के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण चिप्स लदी हाइवा और बालू लदी टर्बो की सीधी भिड़ंत हो गयी. इसमें चार लोगों की जान चली गयी. ये सभी टर्बो की केबिन में बैठे हुये थे. परिजनों के अनुसार सभी टर्बो में काम कर अपना जीवन-यापन कर रहे थे. सड़क हादसे के बाद हाइवा का चालक और खलासी फरार हो गया.

गाड़ियों में आमने-सामने की भिड़ंत
जानकारी के अनुसार बालू लदी टर्बो लोधमा की ओर से आ रही थी. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही चिप्स लदी हाइवा से जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टर्बो के परखच्चे उड़ गये. टक्कर में टर्बो के चालक सहित चार मजदूर दब गये, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद पूरे क्षेत्र में बचाओ-बचाओ की चीख गूंजने लगी.

झारखंड: सड़क हादसे में ससुर-दामाद की मौत, एनएच-99 कई घंटे जाम, शादी का कार्ड बांटकर लौटने के दौरान हुआ हादसा

टर्बो की केबिन में बैठे हुए थे सभी मृतक
सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गयी है. मृतकों में टर्बो में चालक सिलादोन निवासी दिनेश मुंडा (25 वर्ष), सोमा संगा (26 वर्ष), पंकज मुंडा (21 वर्ष) और नामकुम थाना क्षेत्र के चेचवादाग निवासी शनिचरवा बाखला (24 वर्ष) शामिल हैं. सभी मृतक टर्बो की केबिन में बैठे हुये थे. मृतकों में सोमा और दिनेश एक ही परिवार के थे. सोमा मुंडा का दिनेश मुंडा भतीजा था.

तेज रफ्तार व कुहासा के कारण हुआ हादसा
स्थानीय लोगों के अनुसार कुहासा और वाहन के तेज गति से चलने के कारण दुर्घटना घटी है. दुर्घटना के बाद हाइड्रा और जेसीबी की मदद से चारों के शवों को बाहर निकाला गया. शव निकालने में काफी देर लगी. शव निकाले जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. इसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया.

हादसे के बाद मच गयी अफरा-तफरी
सड़क हादसे की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी और सभी बचाव कार्य में जुट गये. मजदूरों के फंसे शव को निकालने में दो घंटे से अधिक का समय लग गया. इधर, सदर अस्पताल में शवों के पहुंचने पर जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार और सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी मौके पर पहुंचे. मनोज कुमार ने मृतकों के परिजनों से जानकारी ली. सिविल सर्जन ने जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कराने की व्यवस्था करायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें