17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : भाजपा की केंद्रीय टीम ने राज्यपाल से की मुलाकात, कहा-अदालत जाएंगे

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संवाददाताओं से कहा, पुलिस ने हमें बेहद अलोकतांत्रिक तरीके से संदेशखाली जाने से रोका.हमने कहा कि हममें से केवल चार लोग जाएंगे, लेकिन हमें अनुमति नहीं दी गई. हमने राज्यपाल को सूचित कर दिया है और वह स्थिति को लेकर बहुत व्यथित हैं.

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली क्षेत्र का दौरा करने से रोकी गई भाजपा (BJP) की केंद्रीय टीम ने शुक्रवार शाम पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस से मुलाकात की और कहा कि पार्टी वहां जाने की अनुमति मांगने के लिए अदालत का रुख करेगी. केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने कहा कि पुलिस ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा का हवाला देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टीम को संदेशखाली जाने की अनुमति नहीं दी.संदेशखाली ब्लॉक के रास्ते में रामपुर गांव में रोके जाने के बाद भाजपा के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने धरना शुरू कर दिया. बाद में, वे कोलकाता लौट आए और बोस से मिलने राजभवन पहुंचे.

‘राज्यपाल स्थिति को लेकर बहुत व्यथित’

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संवाददाताओं से कहा, पुलिस ने हमें बेहद अलोकतांत्रिक तरीके से संदेशखाली जाने से रोका.हमने कहा कि हममें से केवल चार लोग जाएंगे, लेकिन हमें अनुमति नहीं दी गई. हमने राज्यपाल को सूचित कर दिया है और वह स्थिति को लेकर बहुत व्यथित हैं. उन्होंने कहा, हम न्याय मांगने, संदेशखाली जाने के लिए अदालत का रुख करेंगे.भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने संदेशखाली का दौरा करने के लिए पार्टी सांसदों की छह सदस्यीय समिति का गठन किया है, जहां महिलाएं तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं द्वारा उन पर कथित अत्याचार किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं.

भाजपा नेता को पुलिस ने दूसरी बार रोका

भौमिक और अन्नपूर्णा देवी के अलावा, सुनीता दुग्गल, कविता पाटीदार, संगीता यादव और उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल टीम के सदस्य हैं.इस बीच, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख कर राज्य सरकार को यह निर्देश देने का आग्रह किया कि वे उन्हें अशांति प्रभावित संदेशखाली का दौरा करने दे. भाजपा नेता को पुलिस ने बृहस्पतिवार को दूसरी बार वहां जाने से रोक दिया था.अधिकारी ने संदेशखाली क्षेत्र में ग्रामीणों में विश्वास बहाली के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तैनाती किए जाने का भी आग्रह किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें