24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : गैंगस्टर प्रिंस खान पर कसा नकेल, इडी ने दर्ज किया केस

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने इस बारे में कहा कि प्रिंस खान द्वारा धनबाद के लोगों से लूटा गया एक-एक पैसा और उससे निर्मित संपत्तियों को जल्द जब्त किया जायेगा.

धनबाद के व्यापारियों के नाक में दम करने और रंगदारी के पैसे से अकूत संपत्ति बनाने वाले वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान उर्फ हैदर अली पर शिकंजा कसता जा रहा है. इंटरपोल के नोटिस के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अपनी निगाहें इस हिस्ट्रीशीटर पर टेढ़ी की हैं. इडी ने प्रिंस पर एनफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट यानी इसीआइआर दर्ज कर ली है. बताते चलें कि आर्थिक अपराधों में, जिसमें विदेशी मुद्रा का मसला भी होता है, उसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय करता है. एनफोर्समेंट केस इंफॉर्मेशन रिपोर्ट एक औपचारिक एंट्री होती है, जो इडी द्वारा दर्ज की जाती है. इसमें आरोप और आरोपी के बारे में पूरी जानकारी होती है. गिरफ्तारी के डर से प्रिंस खान अभी फरार चल रहा है. उसके खाड़ी देश में छुपे होने की सूचना है.धनबाद पुलिस प्रिंस खान उर्फ हैदर अली को कोयलांचल के कारोबारियों को फोन कर रंगदारी मांगने और नहीं देने वाले पर फायरिंग करने के आरोप में ढूंढ़ रही है. इस फरार अपराधी को पकड़ने के लिए धनबाद पुलिस ने इंटरपोल से भी मदद मांगी है. उसके विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो रखा है. अब प्रिंस खान मामले में इडी की भी एंट्री हो गयी है. इडी ने प्रिंस खान के खिलाफ इसीआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इडी रंगदारी से बनायी गयी अकूत संपत्ति का पता कर उसे जब्त करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. सूत्रों ने बताया कि प्रिंस खान ने धनबाद के लगभग एक हजार से ज्यादा छोटे-बड़े व्यापारियों से करोड़ों रुपये वसूले हैं. धनबाद से लेकर विदेश तक उस पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा है. रंगदारी के पैसे से ही उसके घर के कई लोगों ने प्रोपर्टी बनायी है. बताते चलें कि आठ माह पूर्व धनबाद पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. ये वही लोग थे, जो प्रिंस के लिए पैसा वसूली का काम करते थे. यह पैसा विदेश में बैठे प्रिंस खान तक पहुंचाया जाता था. कहा जा रहा है कि लेनदेन का मामला इडी के संज्ञान में आने के बाद ही उसने हस्तक्षेप किया है.

प्रिंस को पकड़ने के लिए घोषित है 30 लाख रुपये का इनाम

नया बाजार के जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे की हत्या के बाद अपराधी प्रिंस खान धनबाद छोड़ कर फरार हो गया था. उसके दुबई या शारजाह में बैठे होने की बात कही जा रही है. वह वहीं से सारी योजना बनाता है. उसके गुर्गे व्यवसायियों को फोन कर रंगदारी मांगने और फायरिंग करने की घटना को अंजाम देते रहे हैं. पिछले साल धनबाद पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस आशय की जानकारी दी थी. तब जाकर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया. धनबाद पुलिस प्रिंस खान के घर पर दो-दो बार कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए राज्य सरकार ने 30 लाख रुपये इनाम की घोषणा कर रखी है.

हिस्ट्रीशीटर पर दर्ज हैं 48 से ज्यादा मामले

प्रिंस खान पर धनबाद जिला के अलावा राज्य के कई अन्य जिलाें में भी प्राथमिकियां दर्ज हैं. उसके खिलाफ अब तक 48 से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा 31 मामले धनबाद जिला के बैंक मोड़ थाना में दर्ज हैं. इसके अलावा गोविंदपुर, धनबाद, सरायढेला, कतरास के अलावा बोकारो व रांची में भी मामले दर्ज हैं.

इडी को प्रिंस का पूरा नेटवर्क खंगालना चाहिए

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने इस बारे में कहा कि प्रिंस खान द्वारा धनबाद के लोगों से लूटा गया एक-एक पैसा और उससे निर्मित संपत्तियों को जल्द जब्त किया जायेगा. इस गैंगस्टर ने धनबाद के बड़े व्यापारियों के अलावा अंडे और चाट-छोले का ठेला लगाने वालों से भी रंगदारी वसूली है. भारत सरकार को दुबई स्थित प्रिंस खान के अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूहों से संबंधों की जांच भी करनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें