12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: दरभंगा में आपसी प्रेम को बिगाड़ने की थी साजिश, मूर्ति विसर्जन हिंसा मामले में 200 से अधिक लोगों पर केस दर्ज

बिहार के दरभंगा में गुरुवार की देर शाम को मुरिया में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई हिंसा मामले में बड़ी साजिश का खुलासा हो सकता है.

बिहार के दरभंगा जिले में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आ चुकी है. शुक्रवार की देर शाम को बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ा बाजार में मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद हिंसक झड़प में कई लोग जख्मी हो गए. पुलिस छावनी में इलाका तब्दील हो गया. जबकि इसके ठीक एक दिन पहले गुरुवार को भी दरभंगा में मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प दो गुटों में हुई थी.भालपट्टी ओपी के मुरिया हाट गाछी के पास हुई हिंसक झड़प में उपद्रवियों ने कई घरों और दुकानों में भी तोड़फोड़ किए थे और वाहनों को क्षतिग्रस्त किया था. इस मामले की जांच जारी है. पुलिस ने 61 लोगों को नामजद किया है जबकि डेढ़ सौ अज्ञात भी आरोपित बनाए गए हैं.

मुरिया कांड में 61 लोगों को किया गया नामजद, डेढ़ सौ अज्ञात भी आरोपित

मुरिया की घटना को लेकर दंडाधिकारी सह सहायक तकनीकी प्रबंधक श्रवण कुमार झा व पुअनि प्रमोद प्रसाद सिंह के आवेदन पर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसमें 61 नामजद समेत डेढ़ सौ अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. वहीं जांच में सामने आये एक गिरफ्तार युवक के पास से बरामद मोबाइल के जरिये सात अन्य को भी कांड में शामिल किया गया. इन सातों का सिर्फ मोबाइल नंबर अंकित किया गया है. नामजदों में से 13 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान मुरिया निवासी के रूप में की गयी है.

ALSO READ: बिहार के दरभंगा में मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव, दो पक्षों की झड़प में डेढ़ दर्जन लोग जख्मी, पुलिस छावनी में बदला इलाका

सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की थी साजिश

कहा गया है कि गुरुवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान सभी सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ना चाह रहे थे. वहीं, जांच में धार्मिक भावना भड़काने व उपद्रव फैलाने की साजिश की बात सामने आयी है.

गांव में पुलिस कर रही कैंप

गुरुवार को मूर्ति विसर्जन के दौरान मुरिया हाट गाछी के पास जुलूस पर पत्थरबाजी होने लगी. इस पत्थरबाजी में दर्जनों लोग घायल हो गये. वहीं कई पुलिस के जवान भी जख्मी हुए. मामला बिगड़ते देख दंडाधिकारी द्वारा जिला के वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी को सूचना दी गयी. सूचना पर दंगा नियंत्रण बल, जिला के जवान व कई थाना पुलिस स्थल पर पहुंची. वहीं डीएम राजीव रौशन, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, एसडीओ विकास कुमार आदि भी पहुंचे. इसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया. पुलिस अभी भी घटनास्थल पर कैंप कर रही है. भालपट्टी ओपी के प्रभारी अध्यक्ष ध्रुव कुमार नजर बनाये हुए हैं.

क्या था मुरिया में हिंसा का मामला..

गौरतलब है कि सरस्वती पूजा के बाद गुरुवार की शाम को मूर्ति विसर्जन के दौरान भालपट्टी ओपी के मुरिया हाट गाछी के पास दो गुटों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी. इस दौरान वहां जमकर पत्थरबाजी हुई. कई लोग व पुलिस जवान इस हमले में जख्मी हुए. वहीं उपद्रवियों ने वहां कई घर और दुकानों को निशाना बना लिया और जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. विसर्जन के लिए जा रही कई प्रतिमाओं को तोड़ डाला. जिसके बाद कई थानों की पुलिस टीम व वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. स्थिति को नियंत्रण में लाया गया. विधि-व्यवस्था के लिए स्थल पर पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस अब उपद्रवियों को चिह्नित कर गिरफ्तार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें