22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6 हजार वाला फोन देगा लाख रुपये के iPhone का मजा, अमेजन पर मिलेगी बड़ी छूट

Tecno Spark Go (2024) एक डायनैमिक पोर्ट सॉफ्टवेयर फीचर के साथ आता है, जो सेल्फी कैमरा कटआउट के आस-पास नोटिफिकेशन दिखाता है. यह पोर्ट बिलकुल ऐपल आईफोन ( Apple iPhone ) के डायनैमिक आइलैंड वाला लुक देता है.

iPhone Like Android Phone : कम दाम में कोई अच्छा फोन तलाश रहे हैं, तो आपके लिए अमेजन खास ऑफर लेकर आया है. ई-कॉमर्स साइट पर टेक्नो स्पार्क गो 2024 को अच्छे डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. खास बात यह है कि इस फोन में ग्राहकों को 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलती है और इसमें डुअल DTS स्पीकर भी मिलता है. सेल पेज पर फोन के लिए बैनर लाइव हुआ है और यहां पता चला कि टेक्नो गो 2024 को मात्र 6,799 रुपये में खरीदा जा सकता है. ध्यान रहे कि यह कीमत प्रोडक्ट पर बैंक ऑफर लगाने के बाद आती है. इसके अलावा, फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है.

Budget Smartphone: 10 हजार से कम दाम में आये Moto G04, Redmi A3 स्मार्टफोन्स; कौन पड़ेगा किसपर भारी?: 6 हजार वाला फोन देगा लाख रुपये के iPhone का मजा, अमेजन पर मिलेगी बड़ी छूट

Tecno Spark Go (2024) Specifications

  • Tecno Spark Go (2024) फोन में 6.56 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है
  • यह डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है
  • यह डिस्प्ले पांडा स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ आता है
  • Tecno Spark Go (2024) में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है
  • इसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का और एक AI लेंस मिलता है
  • फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है
  • इस फोन में बायोमेट्रिक अनलॉकिंग के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है
  • Tecno के स्पार्क गो (2024) में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, और कंपनी का दावा है कि यह फुल चार्ज पर दिन भर का बैकअप दे सकती है.

16GB तक रैम और बड़ी बैटरी के साथ 7000 रुपये से कम कीमत में आया Moto G04 स्मार्टफोन: 6 हजार वाला फोन देगा लाख रुपये के iPhone का मजा, अमेजन पर मिलेगी बड़ी छूट

iPhone वाला कौन सा फीचर है Tecno Spark Go (2024) में?
Tecno Spark Go (2024) एक डायनैमिक पोर्ट सॉफ्टवेयर फीचर के साथ आता है, जो सेल्फी कैमरा कटआउट के आस-पास नोटिफिकेशन दिखाता है. यह पोर्ट बिलकुल ऐपल आईफोन के डायनैमिक आइलैंड वाला लुक देता है. टेक्नो गो 2024 फोन साउंड तकनीक के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ लैस होकर आता है और यह यूजर्स को बेहतरीन ऑडियो एक्सपीरिएंस देगा.

Tecno Spark Go (2024) की कीमत क्या है?

Tecno Spark Go (2024) को 6,799 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है, जो बैंक ऑफर के बाद लागू होती है.

इस फोन में कौन सा iPhone जैसा फीचर दिया गया है?

इसमें डायनैमिक पोर्ट सॉफ्टवेयर फीचर है, जो iPhone के डायनैमिक आइलैंड जैसा लुक देता है और सेल्फी कैमरा कटआउट के पास नोटिफिकेशन दिखाता है.

Tecno Spark Go (2024) के मुख्य स्पेसिफिकेशंस क्या हैं?

6.56 इंच HD+ IPS डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट, 13MP + AI लेंस डुअल रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा, 5,000mAh बैटरी, 8GB RAM और 128GB स्टोरेज.

इस फोन में ऑडियो फीचर्स क्या हैं?

फोन में डुअल DTS स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं, जो बेहतरीन ऑडियो अनुभव प्रदान करते हैं.

Tecno Spark Go (2024) की बैटरी क्षमता कितनी है?

फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कंपनी के अनुसार एक दिन का बैकअप दे सकती है.

Redmi A3 Review: 7000 रुपये से भी कम दाम में आया जबरा फोन, कंपनी ने कूट-कूटकर भरे हैं फीचर्स: 6 हजार वाला फोन देगा लाख रुपये के iPhone का मजा, अमेजन पर मिलेगी बड़ी छूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें