वाराणसी: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा यूपी में प्रवेश करने के दूसरे दिन शनिवार को वाराणसी पहुंची. यहां पहुंचकर राहुल गांधी ने काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन किए. इसके बाद उनका रोड शो गोदौलिया चौराहे से होकर निकला. यहां पर राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित भी किया. यहां उन्होंने जनसभा में जीएसटी, बेरोजगारी और महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला किया. काशी में उनकी यात्रा 12 किलोमीटर की है. वह दोपहर में कुरौना गांव में लंच करेंगे. इसके अलावा एक प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे.
51 लीटर गंगाजल से धोया चौराहा
उधर राहुल गांधी के गोदौलिया चौराहे से निकलने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता वहां पहुंचे और उन्होंने गंगाजल से चौराहे पर लगे स्तंभ को धोया. बीजेपी महानगर के पूर्व उपाध्यक्ष ने बताया कि 51 लीटर गंगाजल लाकर नंदी चौराहे को शुद्ध किया है. ये चौराहा बाबा विश्वनाथ का प्रतीक है. हम लोग राहुल गांधी को शुद्ध नहीं मानते हैं. ये विदेशों में जाते हैं मीट खाते हैं. जो आदमी खुद स्वयं अशुद्ध हो, क्या राहुल गांधी पहले कभी विश्वनाथ मंदिर दर्शन किए हैं. वो स्वयं अशुद्ध हैं इसलिए हमने नंदी को शुद्ध करने का कार्य किया है. राहुल गांधी मजारों पर जाएंगे, टोपी लगाएंगे. कभी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन किया है. आज चुनाव है इसलिए मंदिर के दर्शन करने जा रहे हैं.
काशी विश्वनाथ दर्शन की राहुल गांधी की फोटो नहीं हुई जारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राहुल गांधी के काशी विश्वनाथ दर्शन पूजन की फोटो न मिलने पर कहा कि हमने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए, अभिषेक किया है. लोगों ने हर महादेव कहकर राहुल गांधी का स्वागत किया. इससे पहले मंदिर प्रशासन ने कैमरे के लिए परमीशन दिया था, उसे निरस्त कर दिया गया. बीजेपी के बड़े छोटे नेता पीएम, सीएम, डिप्टी सीएम, मंत्री-सांसद आएंगे निरहुआ आएंगे तो कैमरा जाने दिया जाता है. उनका फोटो रिलीज किया जाता है. लेकिन जनता की आवाज उठाने वाले राहुल गांधी का कैमरा नहीं जाने दिया गया. फोन जमा करा लिया गया है. जिसको जेड प्लस या हाई सिक्योरिटी है उनकी गाड़ियां बाबा के दरबार में पीछे तक जाती हैं. लेकिन राहुल गांधी की गाड़ी अंदर नहीं जाने दी गई. राहुल गांधी को सड़क पर उतकर पैदल दर्शन करने जाना पड़ा. लेकिन हम बाबा के भक्त हैं. यदि हमें 10 किलोमीटर भी रोक देंगे तो हम जाकर दर्शन करेंगे.
Read Also UP Breaking News Live