समस्तीपुर एक शिवाजी नगर में महाराष्ट्र पुलिस ने हथौड़ी पुलिस के सहयोग से भटौरा गांव से चोरी के जेवरात के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 2 करोड़ 46 लाख 83 हजार रुपये के सोना, हीरा, मोती और कई कीमती नग जैसे जेवरात बरामद किए गए हैं. मुंबई के खार थाना क्षेत्र में बीते 10 फरवरी को यह चोरी की घटना हुई थी. दोनों युवकों से पूछताछ के बाद शनिवार को प्रशिक्षु एसआइ शबाना आजमी ने समस्तीपुर न्यायालय के समक्ष पेश किया. इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस दोनों युवकों को अपने साथ मुंबई ले गयी.
हथौड़ी पुलिस के सहयोग से महाराष्ट्र पुलिस ने की छापेमारी
गिरफ्तार युवकों की पहचान भटौरा गांव के राजा कुमार और मधुबनी जिले के सिहुला गांव निवासी नीरज कुमार के रूप में बतायी गयी. थानाध्यक्ष मोनू राय ने बताया कि मुंबई के खार थाना से उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पाटिल सहित चार पुलिस पदाधिकारी हथौड़ी थाना आए थे. बताया गया कि खार थाना क्षेत्र में सुनीता जवेरी के घर से चोरी की घटना को अंजाम देकर दोनों भाग आये हैं. इसको लेकर खार थाना में प्राथमिकी दर्ज है.
सभी जेवरात लेकर बिहार भाग आए थे आरोपी
थानाध्यक्ष मोनू राय ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से दोनों महिला के यहां रहकर काम करते थे. इसी बीच दोनों ने घर से सभी जेवरात लेकर गांव भाग आए. शुक्रवार को भटौरा गांव से दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान राजा कुमार के घर के अंदर बक्सा में रखे जेवरात बरामद किए गए. बरामद जेवरात सोना, हीरा, मोती और कीमती नग सहित सभी जेवरात का कुल मूल्य दो करोड़ 46 लाख 83 हजार बताया गया है.
क्या बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में से एक पूर्व में भी मुंबई में एक चोरी में पकड़ाया था. गांव में दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं.