East Singhbhum News: पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ हनुमान वाटिका मंदिर में आपत्तिजनक सामान व चिट्ठी फेंके जाने के विरोध में शनिवार को आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद कर दिया. वहीं पुलिस के रोकने के बावजूद जबरन जुलूस निकालकर थाने पर प्रदर्शन किया. 48 घंटे में कार्रवाई के आश्वासन के बावजूद लोगों ने दो दिनों तक बंदी का आह्वान किया. वहीं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.
पुजारी ने गेट पर आपत्तिजनक सामान व चिट्ठी देखी
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह पुजारी पंडित विजय मिश्रा ने मंदिर का ताला खोला, तो गेट के पास आपत्तिजनक सामान व चिट्ठी देखी. सूचना मिलते ही हजारों की संख्या में लोग जुट गये. वहीं, थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी पहुंचे. आपत्तिजनक सामान व चिट्ठी को जब्त किया. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने तत्काल कार्रवाई की मांग की. विरोध में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने जुलूस निकाल कर नरसिंहगढ़ व धालभूमगढ़ बाजार बंद करा दिया.
Also Read : झारखंड: जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में धारा 144, पुलिस बल समेत रैफ की हुई तैनाती, शांति बनाये रखने की अपील
छह थानों की पुलिस व रैफ ने संभाला मोर्चा
धालभूमगढ़ थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी और बहरागोड़ा थाना प्रभारी संतन तिवारी ने फ्लैग मार्च किया. जुलूस को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग पुलिस की घेराबंदी तोड़ते हुए आग बढ़ गये. इस बीच बरसोल, बहरागोड़ा, श्यामसुंदरपुर, घाटशिला, मुसाबनी व जादूगोड़ा थाना के प्रभारी, डीएसपी संदीप भगत, इंस्पेक्टर राफेल मुर्मू, मधुसूदन दे पहुंचे. रैफ के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया.
48 घंटे में कार्रवाई का भरोसा, नहीं माने लोग
घटना को लेकर थाना में बैठक हुई. बजरंग दल के जिला संयोजक श्रवण सिंह, भाजपा के प्रखंड मंत्री संजीत भालुक, मंदिर कमेटी के विप्लव साव, कालू सिंह को पुलिस ने लिखित रूप से 48 घंटे में कार्रवाई का भरोसा दिया. इसी बीच विहिप नेता विकास सिंह, विजय सिंह पहुंच गये. तत्काल कार्रवाई की मांग पर नारेबाजी करते हुए थाना परिसर में बैठ गये. पुलिस ने नरसिंहगढ़ से धालभूमगढ़ तक चौक-चौराहा व मंदिर परिसर में रैफ के जवानों को तैनात कर दिया.
48 घंटे की बंदी का आह्वान, सोमवार को होगी बैठक
मंदिर कमेटी के विप्लव साव ने कहा कि पुलिस ने 48 घंटे का समय मांगा है, इसलिए 48 घंटे तक बंदी रहेगी. आम लोगों से अपील है कि घटना के विरोध में अपनी दुकान व बाजार बंद रखें. रविवार को साप्ताहिक हाट को बंद रखने की अपील की गयी है. सोमवार को बैठक के बाद अगली रणनीति पर निर्णय लिया जायेगा.
Also Read : झारखंड : झंडा के बांस में आपत्तिजनक वस्तु बांधे जाने पर हंगामा, जमशेदपुर के कदमा में तनाव, पुलिस फोर्स तैनात
घटना निंदनीय, कड़ी कार्रवाई होगी : ग्रामीण एसपी
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि घटना निंदनीय है. शरारती तत्वों ने सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का प्रयास किया है. पुलिस सफल नहीं होने देगी. ठोस कार्रवाई की जा रही है. जल्द आरोपी पकड़े जायेंगे.
क्या लिखा है पत्र में
मंदिर में मिले पत्र में टूटी-फूटी हिंदी में लिखा है- नरसिंहगढ़ के चुना अली व जावेद खान ने गलत ढंग से पैसे कमाये हैं. उसकी सीबीआई जांच हो. दोनों की पाकिस्तान की एक संस्था से मिलीभगत है, वहां से पैसे आते हैं. इस कुकृत्य के लिए भगवान से माफी मांगता हूं.
मंदिर की आड़ में माहौल बिगाड़ना निंदनीय
पत्र के संबंध में चुना अली व जावेद खान ने कहा कि घटना निंदनीय है. मुझसे दुश्मनी है, तो खुलकर सामने आये. किसी भी एजेंसी में लिखित शिकायत करें. मंदिर की आड़ में सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ना अच्छी बात नहीं है. पुलिस दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे.
जनप्रतिनिधियों ने की निंदा, शांति बनाये रखने की अपील
पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, भाजपा नेता लखन मार्डी, जिप सदस्य करण सिंह, मुखिया बिलासी सिंह, पूर्व जिप आरती सामाद, पूर्व पंसस रत्ना मिश्रा, भाजपा नेत्री सुनीता देवदूत सोरेन ने घटना की निंदा की. लोगों से सामाजिक सौहार्द्र बनाकर रखने की अपील की. पुलिस से अविलंब अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की.
घटना निंदनीय है. पुलिस जांच कर असल दोषी को सामने लाये और कड़ी सजा दिलाये. अंदर की कहानी जनता को बताया जाये. धार्मिक उन्माद फैलाने की इजाजत किसी को नहीं है.
जगदीश भकत, विधायक प्रतिनिधि, घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम
खोजी कुत्ते से हुई जांच, नहीं मिली सफलता
पुलिस ने अपराधियों तक पहुंचने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद ली. खोजी कुत्ता मंदिर से लेकर भाटीसाल बस स्टैंड तक पहुंचा. इसके बाद रुक गया. डॉग स्क्वायड से कोई खास सफलता नहीं मिली है.