13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : महिला को लोन दिलाने के नाम पर 7.80 लाख की ठगी

शनिवार को भुक्तभोगी के पुत्र ने एक आरोपी रवि मल्लाह को करमाटांड़ में देखा तो करमाटांड़ के पंसस मंतोष रवानी व लोगों को इसकी जानकारी दी.

धनबाद : बलियापुर थाना क्षेत्र के प्रधानखंता ब्राह्मणडीहा निवासी रामू रवानी की पत्नी बालिका देवी को 50 हजार रुपये लोन दिलाने के बहाने सात लाख 80 हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता ने बलियापुर थाना में शनिवार को शिकायत की है. मामले में करमाटांड़ के ग्रामीणों ने झरिया के रहने वाले रवि मल्लाह नामक युवक को शनिवार को पकड़ कर बलियापुर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है मामला :

भुक्तभोगी बालिका देवी ने बलियापुर थाना में दी शिकायत में कहा है कि उसे निजी काम के लिए पैसे की जरूरत थी. इसके लिए वह तीन माह पहले लोन लेने के बैंक ऑफ इंडिया दामोदरपुर शाखा गयी थी. इसी क्रम में करमाटांड़ में रवि मल्लाह व सूर्या हाइलैंड सिटी के भोला यादव नामक युवक ने उसे बैंक से लोन आसानी से दिलाने की बात कही. वह दोनों के झांसे में आ गयी. उसके बाद दोनों युवक उसके घर पहुंचे और बैंक से लोन दिलाने के लिए 15-20 फॉर्म में हस्ताक्षर करवा लिये. कुछ दिनों बाद ग्रामीण बैंक, बरियो, गोविंदपुर शाखा से उसके नाम पर खाता खोल कर 15 लाख रुपये का लोन पास करा लिया गया. इस दौरान बालिका देवी का मोबाइल, चेकबुक, बैंक खाता आदि आरोपियों ने रख लिये. शिकायत के अनुसार आरोपियों ने लोन के 15 लाख रुपये में से सात लाख 80 हजार रुपये निकाल लिये. इसके बाद भुक्तभोगी के बैंक ऑफ इंडिया, दामोदरपुर शाखा के खाते में 50 हजार रुपये भेज दिया.

बैंककर्मी व अधिकारी किस्त के लिए घर पहुंचे तो ठगी का पता चला

महिला ने बताया कि कुछ माह बाद लोन की किस्त नहीं जमा करने पर बैंक के कर्मी व अधिकारी महिला के घर पहुंचे और बताया कि उसके नाम पर 15 लाख रुपये का लोन है. किस्त बकाया है. यह सुन कर बालिका देवी के होश उड़ गये. शनिवार को भुक्तभोगी के पुत्र ने एक आरोपी रवि मल्लाह को करमाटांड़ में देखा तो करमाटांड़ के पंसस मंतोष रवानी व लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद करमाटांड़ के ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर बलियापुर पुलिस के हवाले कर दिया. थाना में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इधर, आरोपी रवि ने लगाये गये आरोप को गलत बताया है. इस संबंध में बलियापुर थाना प्रभारी एसके यादव का कहना है कि मामला साइबर ठगी का है. पुलिस जांच कर रही है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें