बेगूसराय में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर गांव का है. जहां पकड़ुआ विवाह के बाद लड़की को ससुराल में नहीं रखने के विवाद में शनिवार को एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गये. मृतकों की पहचान श्रीनगर गांव निवासी उमेश यादव, उनकी पुत्री मीनू कुमारी व उनका पुत्र राजेश यादव के रूप में की गयी है.
पकड़ुआ विवाह के बाद लड़की को ससुराल पहुंचाने पर हुआ विवाद
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो वर्ष पहले गोविंदपुर निवासी संजय यादव के पुत्र हिमांशु कुमार का श्रीनगर गांव निवासी उमेश यादव की पुत्री मीनू कुमारी के साथ पकड़ुआ विवाह हुआ था. शादी के बाद मीनू के ससुरालवाले उसे नहीं ले जा रहे थे. शनिवार को उमेश यादव अपनी पुत्री को ससुराल पहुंचाने गोविंदपुर गये थे. साथ में लड़की का भाई राजेश यादव भी गया था. लड़की के परिवारवाले जब वहां पहुंचे, तो लड़का पक्ष ने उसे स्वीकार करने से मना कर दिया़ इससे दोनों पक्ष के बीच विवाद हो गया.
पिता और भाई के साथ लड़की की भी गोली मारकर हत्या
इसी बीच आक्रोशित होकर लड़का पक्ष वालों ने पहले लड़की, उसके बाद लड़की के भाई और पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलते ही थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. एक साथ तीन लोगों की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस की टीम हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.