पटना. चुनाव आयोग की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा को बड़ी खुशखबरी दी गई है. लोकसभा चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को चुनाव आयोग की तरफ से मंजूरी दे दी गई है. अब उनकी पार्टी को राष्ट्रीय लोक जनता दल की जगह पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नाम से जाना जाएगा. इससे पहले के नाम को लेकर चुनाव आयोग ने कहा कि आपका वर्तमान नाम से कई पार्टियों का नाम मिलता जुलता है, इसलिए आप कोई तीन अन्य नाम दें, उसके बाद उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक मोर्चा तय किया गया है.
चुनाव आयोग ने जारी किया पत्र
उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा का राजनैतिक दल के रूप में पंजीकरण करने के लिए आपके आवेदन दिनांक 24.03.2023 और उक्त आवेदन-पत्र में विवरण प्रकाशन के समर्थन में प्रस्तुत कागजातों और दल के प्रतिनिधि/प्रतिनिधियों द्वारा उक्त आवेदन के संबंध में 14.02.2024 को आयोग के समक्ष दी गई. प्रस्तुतियों पर विचार करने के बाद तथा यह ध्यान में रख कर एक समाचार पत्रों में आवेदक द्वारा प्रकाशित पब्लिक नोटिस के जवाब में उक्त नाम से पार्टी के पंजीकरण पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नहीं की गई है. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 29 के अधीन राष्ट्रीय लोक मोर्चा को दिनांक 16.02.2024 से राजनैतिक दल के रूप में पंजीकृत कर लिया है.
लोकसभा चुनाव में उतरने की अब तैयारी
सीएम नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ जाने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू से नाता तोड़ लिया था. वहीं अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाई थी. वहीं अब इस पार्टी का नाम बदलकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा कर दिया गया है. अब उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी इसी नाम से आगामी लोकसभा के लिए चुनावी मैदान में नजर आ सकती है. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा में खुद के और नीतीश कुमार के रिश्ते को लेकर कहा कि नीतीश कुमार से मेरा व्यक्तिगत रिश्ता कब खराब हुआ था. मेरा उनसे व्यक्तिगत संबंध हमेशा मधुर रहा है और आगे भी रहेगा. हमने तो बार-बार कहा था कि महागठबंधन के साथ नीतीश कुमार कितनी परेशानी में है यदि अधिक दिन वहां रहते तो उनकी आयु कम हो जाती.
एनडीए के साथ चुनाव लड़ेगी पार्टी
उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि चुनाव आयोग ने पार्टी के निबंधन के लिए दिए गए आवेदन में रालोजद नाम के अतिरिक्त तीन या उससे अधिक नामों की जानकारी मांगी थी. पार्टी ने पहले स्थान पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा नाम के साथ पांच अन्य नाम आयोग को भेजा था. चुनाव आयोग से मिली सूचना के अनुसार उनके दल को राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नाम से निबंधित किया गया है. कुशवाहा ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोक मोर्चा एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ेगा. साथ ही राज्य के सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने फिलहाल उनको मिलने वाली सीट को लेकर कहा कि यह एनडीए द्वारा तय होगा, वे एनडीए के साथ हैं. उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा जदयू के लिए दरवाजा खुला रखे जाने के सवाल पर कहा कि जदयू के राजद से अलग होने के बाद वे आसमान से धड़ाम से जमीन पर गिर गए हैं. अब वे कुछ भी बोलते रहें.
ये रहे मौजूद
संवाददाता सम्मलेन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता ई शम्भू नाथ सिन्हा, बैद्यनाथ मेहता, अंगद कुशवाहा, प्रशांत पंकज, अनंत कुमार गुप्ता, महानगर अध्यक्ष खुर्शीद अहमद, प्रमोद सिंह राजपूत, छात्र प्रकोष्ठ अध्यक्ष मो साद हुसैन, ई स्मृति कुमुद, ई अभिषेक रंजन, अशोक कुशवाहा, सौरव सागर आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.