22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RRB ALP 2024: आज खत्म होने वाली है असिस्टेंट लोको पायलट पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई

RRB ALP 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) सहायक लोको पायलट (आरआरबी एएलपी 2024) भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 19 फरवरी को बंद कर देगा. उम्मीदवार अपने ऑनलाइन आवेदन अपने संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से जमा कर सकते हैं.

RRB ALP 2024: आरआरबी असिस्टेंट लोको पायलट (RRB ALP 2024) भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 19 फरवरी 2024 निर्धारित है. ऐसे में जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन पत्र नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं.

RRB ALP 2024: रिक्ति विवरण

आरआरबी एएलपी 2024 विभिन्न आरआरबी के तहत कुल 5,696 सहायक लोको पायलट रिक्तियों को भरा जाएगा.

RRB ALP 2024: आयु सीमा

1 जुलाई, 2024 तक 18-30 वर्ष की आयु वाले उम्मीदवार ही सहायक लोको पायलट पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है.

RRB ALP 2024: आवेदन शुल्क

अप्लाई करने वाले एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक, ईबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. वहीं, अन्य सभी के लिए यह 500 रुपये है.

RRB ALP 2024: चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया में पांच चरण शामिल हैं: पहला चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी 1), दूसरा चरण (सीबीटी 2), कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (सीबीएटी), दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) और मेडिकल परीक्षा (एमई).

RRB ALP 2024: कितनी मिलेगी सैलरी

इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को शुरुआत में 19900 रुपये सैलरी मिलेगी, इसके अलावा अलाउंसेज अलग से मिलेंगे.

RRB ALP 2024: आवेदन में जरूरी होंगे ये दस्तावेज

हाल की खींची रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो जिसका बैकग्राउंड सफेद हो. फोटो का फॉर्मेट जेपीईटी हो और साइज 30 से 70 केबी हो. जरूरी हो तो एससी, एसटी सर्टिफिकेट जिसका साइज 500 केबी से ज्यादा न हो. एसटी, एसटी सर्टिफिकेट से अभ्यर्थी ट्रेन में यात्रा भी कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने फोटोग्राफ की 12 कॉपियां रख लें जो बाद में काम आएंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें