13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Ground Breaking Ceremony 4.0 LIVE: उत्तर प्रदेश में कुछ होता है तो मुझे सबसे अधिक आनंद होता है-पीएम मोदी

यूपी की राजधानी लखनऊ में सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन हो रहा है. पीएम मोदी यहां लगभग 5 घंटे रहेंगे. वो 10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों का शुभारंभ करेंगे. इससे पहले वह संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम का शिलान्यास भी करेंगे. पीएम मोदी के यूपी दौरे की खबरों के लिए जुड़े रहे लाइव...

लाइव अपडेट

यूपी में निवेश का कल्चर-पीएम मोदी

यूपी में डबल इंजन की सरकार बने 7 वर्ष हो गए हैं. बीते 7 वर्षों में प्रदेश में रेड टेप के कल्चर को खत्म करके रेट कारपेट कल्चर बन गया है. बीते साथ वर्षों में यूपी में क्राइम काम तो हुआ निवेश कल्चर का विस्तार हुआ है. पिछले 7 वर्षों में यूपी में व्यापार विकास और विश्वास का माहौल बना है.

उत्तर प्रदेश में कुछ होता है तो मुझे सबसे अधिक आनंद होता है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश का सांसद हूं, मेरे उत्तर प्रदेश में कुछ होता है तो मुझे सबसे ज्यादा आनंद होता है. आज हजारों प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो रहा है यह जो फैक्ट्रियां लग रही है, यहां उद्योग लग रहे हैं यह यूपी की तस्वीर बदलने वाले हैं मैं सभी निवेशकों को और विशेष कर यूपी के सभी युवाओं को विशेष रूप से बधाई देता हूं.

पीएम मोदी ने कहा-आज देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है

पीएम मोदी ने जीबीसी 4.0 में कहा कि आज हम यहां विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण के संकल्प के साथ एकजुट हुए हैं. इस समय टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमारे साथ यूपी की 400 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर लाखों लोग इस कार्यक्रम के साथ जुड़े हुए हैं. जो लोग टेक्नोलॉजी से इस कार्यक्रम से जुड़े हैं इन सभी परिवारजनों का भी हृदय से स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि 7 8 वर्ष पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि उत्तर प्रदेश में भी निवेश का ऐसा महल बनेगा. चारों तरफ छीन, झपट, दंगे की खबरें आती रहती थी. उस दौरान अगर कोई कहता कि यूपी को विकसित बनाएंगे तब शायद कोई सुनने को भी तैयार नहीं होता. आज देखिए लाखों करोड़ों रुपए का निवेश उत्तर प्रदेश की धरती पर उतर रहा है.

पीएम मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर परियोजनाओं का शुभारंभ किया

यूपी की चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पीएम नरेंद्र मोदी ने रिमोट का बटन दबाकर 14 हजार से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ किया. इस मौके पर यूपी के विकास की जानकारी देने वाली एक शॉर्ट फिल्म का भी प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें यूपी के चरणबद्ध विकास की गाथा बताई गई है.

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले-सुरक्षित उत्तर प्रदेश यानी सुरक्षित निवेश

सीएम योगी ने कहा कि यूपी को आज कहा जाता है कि सुरक्षित उत्तर प्रदेश यानी सुरक्षित निवेश. हमने देश में पहली बार वैश्विक निवेश को आकर्षित करने का प्रयास किया है. पीएम को जो विजन है वह हम सबका मिशन है.

पीएम मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पहुंचे, सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन शुरू

सीएम योगी ने कहा कि सभी का सौभाग्य है जब भारत अमृत काल में प्रवेश कर चुका है. हम सभी का सौभाग्य है कि इस अमृत काल के सारथी के रूप में पीएम का नेतृत्व प्राप्त हो रहा है. बिजनेश और वर्क कल्चर से नहीं यूपी की स्ट्रेंथ में वैल्यू एडिशन की बहुत जरूरत है. उन्होंने कहा कि छह वर्ष बाद कहते हुए प्रसन्नता हो रही है कि पीएम के शब्दों को आत्मसात करते हुए नीतियां बनाई. इसी का परिणाम है कि छह साल के अंदर चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी हो रही है.

पीएम मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पहुंचे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन शुरू

रक्षा मंत्री ने कहा राजनेता और उद्योगपति मिलकर कार्य करेंगे तो राष्ट्र कितनी तेजी से प्रगति करेगा. पीएम जब से गुजरात के सीएम थे, तब से देखा जा रहा है कि उद्योगपतियों के साथ मिलकर कितना विकास किया.

पीएम मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की प्रदर्शनी में पहुंचे, सीएम व राज्यपाल साथ में

पीएम नरेंद्र मोदी GBC 4.0 की प्रदर्शनी हॉल में पहुंच गए हैं. उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी भी थे. उन्होंने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. प्रदर्शनी देखने के बाद वह मुख्य हॉल में पहुंच चुके हैं.

पश्चिम यूपी में सबसे अधिक, बुंदेलखंड में सबसे कम निवेश

सबसे अधिक 52 प्रतिशत निवेश परियोजनाओं की शुरुआत पश्चिमांचल में होगी. पूर्वांचल में 29 प्रतिशत, मध्यांचल में 14 प्रतिशत और बुंदेलखंड में 5 प्रतिशत निवेश किया जाएगा.

इन जिलों ने निवेश का बनाया रिकार्ड

जिले - उपलब्धि

  • एटा - 354 प्रतिशत
  • सीतापुर - 145 प्रतिशत
  • शाहजहांपुर - 127 प्रतिशत
  • सोनभद्र - 121 प्रतिशत
  • चंदौली - 117 प्रतिशत
  • मुजफ्फरनगर - 114 प्रतिशत
  • मुरादाबाद -114 प्रतिशत
  • मीरजापुर - 113 प्रतिशत
  • हरदोई - 111 प्रतिशत
  • अमेठी - 108 प्रतिशत
  • बाराबंकी - 108 प्रतिशत
  • फतेहपुर- 105 प्रतिशत
  • गोंडा - 105 प्रतिशत
  • बरेली - 104 प्रतिशत
  • रामपुर - 103 प्रतिशत
  • बहराइच - 101 प्रतिशत
  • लखीमपुर खीरी-100 प्रतिशत
  • भदोही - 100 प्रतिशत
  • बिजनौर - 100 प्रतिशत
  • पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का करेंगे शुभारंभ

    पीएम नरेंद्र मोदी GBC 4.0 में शामिल होने के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंच गए हैं. इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. कुछ ही देर में वह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

    पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे, कुछ देर में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में होंगे शामिल

    पीएम नरेंद्र मोदी का विमान लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है. वह कुछ देर में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान स्थित GBC 4.0 के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. इसी के साथ यूपी में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश की शुरुआत होगी.

    GBC 4.0 पर अखिलेश यादव बोले, चुनाव आया इसलिए आयोजन

    ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि चुनाव के कारण ये आयोजन हो रहा है. पहले भी ग्राउंड ब्रेकिंग हो सकती थी. उन्होंने कहा कि पहले कितना इन्वेस्टमेंट आया ये भी बताना होगा.

    जीबीसी 4.0 में आज का कार्यक्रम

  • पीएम मोदी लगभग 12.30 बजे बरेली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे
  • लगभग 1.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे
  • यहां वह पहले पहले कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे
  • इसके बाद सीएम योगी के साथ पीएम प्रदर्शनी देखेंगे
  • मुख्य पंडाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन होगा
  • इसके बाद सीएम योगी का संबोधन होगा.
  • लगभग 2.45 बजे पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा
  • रक्षा मंत्री राजनाथ लखनऊ पहुंचे, GBC 4.0 में हाेंगे शामिल

    ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में शामिल होने के लिए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ पहुंच चुके हैं. इसके अलावा निर्माता निर्देश बोनी कपूरी, लुलु ग्रुप के प्रबंध निदेशक यूसुफ अली, मेदांता ग्रुप के डॉ. नरेश त्रेहन, भूटानी ग्रुप के आशीष भूटानी भी लखनऊ पहुंच चुके हैं.

    कुछ देर में लखनऊ पहुंचेंगे पीएम मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी कुछ देर में लखनऊ पहुंचेंगे. यहां वह ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे. इस मौेके पर 14 हजार से अधिक योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. ये योजनाओं यूपी के लगभग सभी जिलों में शुरू हो रही है. जिलों में डीएम योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.

    पीएम मोदी कल्कि धाम से लखनऊ के निकले, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में होंगे शामिल

    पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में 10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों का शुभारंभ करेंगे. वह संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम के शिलान्यास के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं. बरेली एयरबेस से वह हेलीकॉप्टर से लखनऊ आएंगे. यहां से सीधे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयाेजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे.

    पीएम मोदी ने शुरू किया संबोधन, बोले जय मां कैला देवी, जय बूढ़े बाबा की

    पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संभल में भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि के मंदिर का शिलान्यास किया. उन्होंने गर्भ गृह में पूजा-अर्चन की. इसके बाद जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने संबोधन की शुरुआत जय मां कैला देवी, जय बूढ़े बाबा की और भारत माता की जय से की.

    पीएम मोदी ने कहा कि संतों की साधना और जनमानस की भावना से एक और पवित्र धाम की आधारशिला रखी जा रही है. कल्कि धाम भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभर कर सामने आएगा. मैं इसके लिए सभी देशवासियों को और विश्व के सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देता हूं.

    पीएम ने कहा कि कई ऐसे अच्छे काम हैं जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़कर चले गए हैं. आगे भी जितने भी अच्छे काम रह गए हैं उसके लिए बस संतों और जनता का आशीर्वाद बना रहे, उसे भी पूरा करेंगे.

    सीएम योगी जनसभा को कर रहे संबोधित

    सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या में सभी के इंतजार को खत्म करने, अयोध्या में रामलला को मंदिर में विराजमान करने और आबूधाबी में भगवान नारायण के मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री का आगमन संभल में हुआ है. पिछले 10 वर्षों में नए भारत का अनुभव किया है. इस नए भारत में हर नागरिका को सुरक्षा दी है. युवाओं के आजीविका की व्यवस्था और भारत की आस्था का विश्वास ही मोदी की गारंटी है.

    आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा पीएम मोदी भक्ति, कर्म और योग का प्रतिरूप

    आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि अद्भुत संयोग है कि भगवान राम के सारे काज पीएम के करकमलों से हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब पीएम को आमंत्रित करने गया था, तो मुझे नहीं लग रहा था कि वो मेरे निमंत्रण को स्वीकार करेंगे. लेकिन उन्होंने मेरे निमंत्रण को स्वीकार किया. जब पीएम की तरफ से ट्वीट आया तो लगातार 15 दिन मीडिया पूछती रही, क्या पीएम आएंगे? मेरे पास कोई उत्तर नहीं था. उत्तर सिर्फ यही था कि कि जैसे सबरी को विश्वास था कि राम आएंगे, विदुर को विश्वास था कि कृष्ण आएंगे. वैसे ही मुझे विश्वास था कि पीएम मोदी कल्कि आएंगे.

    पीएम मोदी ने कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी

    पीएम मोदी ने संभल में कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखी. इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे. मंच पर मौजूद साधु संतों ने पीएम मोदी का अभिवादन किया. पीएम ने संतो को प्रणाम किया और उनसे वार्ता की. पीएम मोदी ने अपने एक्स प्लेटफार्म पर भी कल्कि धाम के बारे में पोस्ट शेयर की थी.

    पीएम मोदी कल्कि धाम पहुंचे, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने किया स्वागत

    पीएम नरेंद्र मोदी संभल स्थित कल्कि धाम पहुंच गए हैं. वहां पहुंचने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम सहित अन्य संतों ने उनका स्वागत किया है. कल्कि धाम में सुबह से भूमि पूजन का कार्यक्रम चल रहा है. भगवान विष्णु के 10वें अवतार कल्कि के मंदिर का शिलान्यास पीएम मोदी करेंगे.

    जीबीसी 4.0 में ये है कार्यक्रम की रूपरेखा

  • पीएम मोदी लगभग 12.30 बजे बरेली से लखनऊ के लिए रवाना होंगे
  • लगभग 1.30 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे
  • यहां वह पहले पहले कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे
  • इसके बाद सीएम योगी के साथ पीएम प्रदर्शनी देखेंगे
  • मुख्य पंडाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संबोधन होगा
  • इसके बाद सीएम योगी का संबोधन होगा.
  • लगभग 2.45 बजे पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा
  • जीबीसी 4.0 में सुरक्षा के विशेष इंतजाम

    ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी और उसमें आने वाले पीएम मोदी सहित अन्य अति विशिष्ट अतिथियों के लिए 4300 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. 5 कंपनी अर्द्धसैनिक बल भी संवेदनशील स्थानों पर तैनात किए गए हैं.

    बरेली एयरबेस से लखनऊ आएंगे पीएम मोदी

    पीएम नरेंद्र मोदी संभल में कल्कि धाम जाएंगे. यहां से वह लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होंगे. संभल से वह बरेली जाएंगे. इसके बाद त्रिशूल एयरबेस से हेलीकॉप्टर से वह लखनऊ पहुंचेंगे.

    Prabhat Khabar App :

    देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

    Advertisement

    अन्य खबरें

    ऐप पर पढें