वास्तु का हमारे जीवन में एक अहम भूमिका है. ये एक ऐसी चीज है जो हमारे जीवन में कई उतार चढ़ाव को नियंत्रित करती है. वास्तु दोष हर चीज में मौजूद चाहे वो आप के घर की दिशा हो, घर में अलग अलग चीजों के रखने का स्थान हो या पैसे रखने की जगह हो. वास्तु शास्त्र के विपरीत चलने से वास्तु दोष लगता है जिससे लोगों के जीवन में आर्थिक तंगी और कलह जैसी समस्याएं होती हैं. ऐसे में जानिए स्वामी बिमलेश (वास्तु विशेषज्ञ) से कि आप को अपने पर्स में कौन सी चीजें भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए.
किसी व्यक्ति की तस्वीर
पर्स में अपने पसंदीदा व्यक्ति या अपने परिवार वालों की तस्वीर रखना सबको पसंद है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसा करने से वास्तु दोष लगता है, यहां तक कि वास्तु शास्त्र के अनुसार अपने पर्स में किसी भी देवी देवता की तस्वीर भी नहीं रखनी चाहिए.
तोड़ मरोड़कर रखे हुए पैसे
कई लोगों की आदत होती हैं कि वो अपने पर्स में पैसों को मोड़कर या छिपाकर रखते हैं, वास्तु शास्त्र के हिसाब से ये गलत है, पैसों को हमेशा पर्स में सीधा खोलकर रखना चाहिए, माना जाता है कि ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
चाबी
कई लोगों को आदत होती है कि अपने घर की या गाड़ी की एक एक्स्ट्रा चाबी वो लोग इमरजेंसी के लिए अपने पर्स में रखते हैं, ऐसा करना वास्तु शास्त्र के अनुसार बिल्कुल गलत है और इससे व्यक्ति के जीवन में दरिद्रता का प्रवेश होता है.
उधार का पैसा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अपने पर्स में कभी भी उधार में लिए गए पैसों को नहीं रखना चाहिए, ऐसा करने से वास्तु दोष लग सकता है. इसलिए भूलकर अभी उधार में लिए गए पैसों को अपने पर्स में रखने की आदत न रखें.