16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरजेडी की जन विश्वास यात्रा में बदलाव, अब इतने दिन जनता के बीच रहेंगे तेजस्वी यादव

आरजेडी की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, तेजस्वी यादव आगमी 20 फरवरी से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. मुजफ्फरपुर के सकरी से तेजस्वी यादव अपनी यात्रा की शुरूआत करेंगे, जो विभिन्न जिलों से होती हुई यह यात्रा 01 मार्च को लखीसराय में समाप्त होगी. इसके बाद उसी दिन तेजस्वी यादव पटना लौटेंगे.

पटना. आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव से पहले जनसंपर्क अभियान तेज करने का फैसला किया है. जनसंपर्क अभियान के तहत पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ‘जन विश्वास यात्रा’ निकालने का फैसला किया है. ‘जन विश्वास यात्रा’ 20 फरवरी को शुरू होगी एवं एक मार्च को समाप्त होगी. तेजस्वी यादव 20 फरवरी से पूरे बिहार की यात्रा पर निकल रहे है. वह 20 फरवरी को मुजफ्फरपुर से यात्रा शुरू करेंगे. हर दिन तीन से चार जिले में जनसभा करेंगे. नीतीश कुमार द्वारा सत्ता बदलने के बाद लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तेजस्वी का यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है.

तेजस्वी बतायेंगे अपने कार्यकाल में क्या क्या किया

‘जन विश्वास यात्रा’ के जरिए तेजस्वी यादव लोगों को बताएंगे कि 17 महीने की महागठबंधन सरकार में उन्होंने बिहार की जनता के लिए क्या-क्या काम किए. इसके साथ ही साथ तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासघात की पोल भी लोगों के सामने खोलेंगे और बताएंगे कि कैसे उनके साथ खेल किया गया और उनके विधायकों को किस तरह से तोड़ने की कोशिश की गई. 20 फरवरी से शुरू होने वाली यात्रा के दौरान नीतीश कुमार और बीजेपी तेजस्वी के निशाने पर होंगे.

Newsdeatils74Aa6Db654Fc4543B64C2273A61Fcb82711
आरजेडी की जन विश्वास यात्रा में बदलाव, अब इतने दिन जनता के बीच रहेंगे तेजस्वी यादव 2

मुजफ्फरपुर के सकरी से शुरू होगी तेजस्वी यादव की यात्रा

20 फरवरी को मुजफ्फरपुर से शुरू होने वाली जन विश्वास यात्रा एक मार्च से शुरू होगी. जिलों की संख्या 32 से बढ़ाकर अब 33 जिला कर दी गयी है. पहले जहां 23 फरवरी को सासाराम में आमसभा थी, उसकी जगह अब दिनारा में आमसभा की जायेगी. यह जानकारी राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने साझा की है. पहले यह यात्रा 29 फरवरी को पूर्व निर्धारित की गयी थी. बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव रणविजय साहू के हस्ताक्षर से जारी पत्र के अनुसार तेजस्वी यादव 29 फरवरी को कटिहार के राजेंद्र स्टेडियम में और भागलपुर के शाहगंजी मेला मैदान, नाथनगर में जन विश्वास कार्यक्रम में आमसभा को संबोधित करेंगे. एक मार्च को बांका के बेलहर मुख्यालय ,जमुई के श्रीकृष्णा स्टेडियम, जमुई और लखीसराय में कार्यक्रम करते हुए नेता प्रतिपक्ष पटना वापस आ जायेंगे.

Also Read: बिहार में अब संस्कृत स्कूलों को भवन निर्माण के लिए मिलेगी राशि, फर्नीचर व उपस्करों की कमी होगी दूर

बिहार के इन जिलों से गुजरेगी यात्रा

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी के लिए सभी जिला में जिला प्रभारी अपने-अपने प्रभार वाले जिला में जन विश्वास कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी बैठक और समीक्षा बैठक कर रहे हैं. आरजेडी की तरफ से तेजस्वी की जन विश्वास यात्रा को लेकर पूरा शेड्यूल जारी किया गया है. आरजेडी की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक, तेजस्वी यादव 20 फरवरी से अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे. मुजफ्फरपुर के सकरी से तेजस्वी यादव अपनी यात्रा की शुरूआत करेंगे, जो विभिन्न जिलों से होती हुई यह यात्रा 01 मार्च को लखीसराय में समाप्त होगी. इसके बाद उसी दिन तेजस्वी यादव पटना लौटेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें