12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहिबगंज : महिला यात्री ने हावड़ा-गया एक्सप्रेस में दिया नवजात शिशु को जन्म

किशोरी ने होश आने पर बताया कि गांव के एक लड़का से एक वर्ष से अधिक समय से परिचय था. लड़का उसे शादी के लिए कहता रहता था. कुछ समझ में नहीं आने पर अचानक घर से निकल कर ट्रेन पकड़कर भागलपुर चली गयी थी.

साहिबगंज : हावड़ा से चलकर गया तक जानेवाली एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार सुबह महिला यात्री ने नवजात शिशु को जन्म दिया. साहिबगंज स्टेशन पर पहुंचने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू की मौजूदगी में जच्चा-बच्चा को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि तीनपहाड़-सकरीगली रेलखंड के बीच गर्भवती महिला यात्री को प्रसव पीड़ा होने लगा. ट्रेन की सुरक्षा में तैनात आरपीएफ जवानों को सूचना दी गयी. ट्रेन में सफर कर रही वृद्ध महिला से सहयोग की अपील की. इस पर वृद्धा ने महिला यात्रियों के सहयोग से ट्रेन में ही महिला का प्रसव कराया गया. महिला लालबथानी निवासी मो सकुर की 23 वर्षीय पत्नी नुजहत परवीन है . हावड़ा से साहिबगंज आ रही थी. जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. जांच के बाद घर भेज दिया गया.

रेलवे लाइन के किनारे अचेतावस्था में मिली किशोरी

साहिबगंज : मालदा डिवजीन अंतर्गत साहिबगंज-करमटोला रेलखंड के अंबाडीहा गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे अचेतावस्था हालत में किशोरी के मिलने की खबर आसपास में फैल गयी. किशोरी के परिवारवालों ने गांव वालों की मदद से उसको अचेतावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने किशोरी का इलाज प्रारंभ कर दिया. परिजनों ने बताया कि किशोरी की उम्र लगभग 15 वर्ष है. किशोरी कक्षा नवम की छात्रा है. एक वर्ष से गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है. वहीं, किशोरी ने होश आने पर बताया कि गांव के एक लड़का से एक वर्ष से अधिक समय से परिचय था. लड़का उसे शादी के लिए कहता रहता था. कुछ समझ में नहीं आने पर अचानक घर से निकल कर ट्रेन पकड़कर भागलपुर चली गयी थी. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर रहने के बाद सुबह कटुआ पैसेंजर ट्रेन से साहिबगंज लौट गयी और साहिबगंज रेलवे स्टेशन से रेलवे पटरी होते हुए घर जा रही थी. इसी दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गयी. होश आने पर वे अपने को अस्पताल पाई. वहीं, परिजनों के अनुसार किशोरी को किसी बात को लेकर डांटने पर किशोरी रात आठ बजे अपने घर से निकल गयी. इसके बाद जब मां घर में पुत्री को नहीं देखी तो पूरा गांव अपने स्तर खोजबीन की. देर रात तक गांव व रेलवे लाइन तक किशोरी की तलाश परिजनों ने की. लेकिन वह कहीं नहीं मिली. सुबह दस बजे रेलवे लाइन किनारे किशोरी बेहोशी की हालत में पड़ी मिली. इसके बाद हमलोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराये. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, किशोरी की मां ने बताया कि मामला एक साल पहले का है. इसमें पुत्री को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया है. लेकिन इधर सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान युवक को उसके साथ देखा गया था. इसको लेकर पुत्री को समझाने बुझाने पर वे बिना किसी को बताए घर से निकल कर कहीं चली गयी. मामले को लेकर जिरवाबाड़ी थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंच किशोरी से घटना की जानकारी लेने में जुट गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें