9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा : ऊर्जानगर के राजेंद्र स्टेडियम बन गया पंडाल, स्वदेशी रोजगार मेले की तैयारी पूरी

कई राज्यों के लगेंगे 108 स्टॉल, लोकल उत्पाद को मिलेगा बढ़ावा स्वदेशी मेला को लेकर तैयार हो रहा भव्य पंडाल.

महागामा के ऊर्जानगर राजेंद्र स्टेडियम में 20 से 29 फरवरी तक आयोजित होनेवाले स्वदेशी रोजगार मेला की तैयारी पूरी हो गयी है. इस संबंध में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक राजेश उपाध्याय ने बताया कि स्वदेशी मेला को लेकर 108 काउंटर बनाये गये हैं, जहां पर पंजाब, गुजरात, बिहार, झारखंड, जम्मू कश्मीर समेत देश के 11 राज्य के स्वदेशी उत्पाद का स्टॉल लगाये जायेंगे. मेले में स्वदेशी व लोकल उत्पादों के मार्केटिंग को बढ़ावा दिया जायेगा. बताया कि मेला के उद्घाटन समारोह में स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय मेला प्रमुख सचिंद्र बरियार व संगठन मंत्री अजय कुमार शामिल होंगे. प्रांत संयोजक ने बताया कि 20 फरवरी को 3 बजे उद्घाटन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. नौ दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रत्येक दिन आयोजित किया जायेगा. मेले के दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगता, मेहंदी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, हस्तकला प्रतियोगिता, दत्तोपंत ठेंगड़ी पर निबंध प्रतियोगिता, स्वावलंबी भारत अभियान पर विचार, सुभाष चंद्र बोस एवं बाबू गेनू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विचार-विमर्श, 29 को अंतिम दिन राष्ट्र निर्माण में स्वदेशी विचारों की महत्ता विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. कार्यक्रम को लेकर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार का कार्य तेज हो गया है. स्टेडियम परिसर में भव्य काउंटर व पंडाल निर्माण कार्य कराया गया है. स्वदेशी मेला के आयोजन को लेकर स्वदेशी जागरण मंच के अलावा आरएसएस के सभी अनुसांगिक संगठन के लोग सक्रिय सहयोग कर रहे हैं.

खान सुरक्षा में बेहतर करने पर राजमहल परियोजना को मिला सम्मान

बोआरीजोर इसीएल के द्वारा कनस्टोरिया खनन क्षेत्र की प्रगति मैदान में आयोजित वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम में राजमहल कोल परियोजना को चार कप देकर सम्मानित किया गया. इसीएल हेडक्वार्टर के सीसीएमडी समीरन दत्त, डीजीएमएस के डायरेक्टर आफ जनरल प्रभात कुमार, इसीएल के तकनीकी निदेशक नीलाद्री राय ने परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक, ओसीपी एजेंट सतीश मुरारी, बाल्मिकी यादव, पी वर्णवाल को कप देकर सम्मानित किया. कहा कि राजमहल परियोजना सुरक्षा के साथ अन्य कार्यों में बेहतर प्रदर्शन किया है. इसलिए परियोजना के पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जा रहा है. परियोजना कर्मी को बेहतर प्रशिक्षण देने के कार्य में प्रथम पुरस्कार तथा ओवरऑल कार्य में भी प्रथम पुरस्कार व परियोजना कर्मी के मेडिकल सुविधा में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. परियोजना के अधीनस्थ हुर्रासी खनन क्षेत्र को भी बेहतर कार्य करने को लेकर एक कप देकर सम्मानित किया गया है. सीएमडी ने बताया कि वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह में इसीएल के अधीनस्थ कार्य करने वाले विभिन्न परियोजना क्षेत्र के पदाधिकारी ने भाग लिया है. इसीएल के अंदर जितने भी खनन क्षेत्र कार्यरत हैं, उन सभी खनन क्षेत्र में राजमहल परियोजना ने दो कार्य क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार व एक कार्य में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर इतिहास रचा है. इसके लिए राजमहल परियोजना के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं. राजमहल परियोजना के पदाधिकारी ने बताया कि परियोजना में कार्यरत सभी मजदूर व रैयत के सहयोग से परियोजना को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसके लिए क्षेत्र के सभी लोग बधाई के पात्र हैं. मौके पर अभय ठाकुर, पवन कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें