15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vibhor Steel Tubes Limited IPO की शानदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 181 प्रतिशत प्रीमियम, जानें डिटेल

Vibhor Steel Tubes Limited IPO Listing: आईपीओ के लिए बोली लगना 13 फरवरी को शुरू हुआ और 15 फरवरी को समाप्त हुआ. बोली लगाने के आखिरी दिन आईपीओ को 298.86 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया था.

Vibhor Steel Tubes Limited IPO Listing: विभोर स्टील ट्यूब्स की बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. कंपनी ने निवेशकों को करीब 181 प्रतिशत तक प्रीमियम दिया है. स्टॉक 151 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 425 रुपये और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर पर 421 रुपये पर खुला. बता दें कि बोली लगाने के आखिरी दिन आईपीओ को 298.86 गुना ओवरसब्सक्राइब किया गया था. शेयरों के लिस्टिंग से पहले कंपनी के शेयरों पर ग्रे मार्केट में प्रीमियम करीब 92 प्रतिशत तक चढ़ गया था. विभोर स्टील ट्यूब्स के द्वारा बाजार से 72.17 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश की जा रही है. इसके आईपीओ में पूरा फ्रेस इश्यू है. आईपीओ के लिए बोली लगना 13 फरवरी को शुरू हुआ और 15 फरवरी को समाप्त हुआ. खंबाटा सिक्योरिटीज लिमिटेड आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है. केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड रजिस्ट्रार हैं.

Read Also: IPO This Week: इस सप्ताह कमाई का बंपर मौका, पांच कंपनियों के आएंगे आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जानें डिटेल

शेयरों को हो चुका है अलॉटमेंट


कंपनी के द्वारा शेयरों का अलॉटमेंट किया जा चूका है. अगर आपने इसमें निवेश किया है तो अपने अलॉटमेंट की स्थिति देखने के लिए BSE या KFin Technologies की वेबसाइट देख सकते हैं. इसके अलावा आप सीधे लिंक- bseindia.com/investors/appli_check.aspx या kosmic.kfintech.com/ipostatus पर भी अपनी स्थिति देख सकते हैं. बता दें कि इश्यू को 320.05 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया है – रिटेल श्रेणी को 201.52 गुना जबकि क्यूआईबी श्रेणी को 191.41 गुना सब्सक्राइब किया गया है। एनआईआई श्रेणी को 772.49 गुना अधिक अभिदान मिला।

कितना करना था निवेश


विभोर स्टील ट्यूब्स के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹141 से ₹151 प्रति शेयर था और एक आवेदन के लिए न्यूनतम लॉट आकार 99 शेयर निर्धारित किया गया था. गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए, न्यूनतम लॉट साइज निवेश 14 लॉट था, जिसकी राशि ₹209,286 थी. योग्य संस्थागत खरीदारों का न्यूनतम लॉट निवेश 67 लॉट यानी ₹1,001,583 रुपये था.

क्या करती है कंपनी


विभोर स्टील ट्यूब्स धातु पाइप और ट्यूबों के निर्माण और वितरण का काम करती है. हालांकि, इसका पोर्टफोलियो विविध है. कंपनी के द्वारा पिछले और इस वित्त वर्ष में बेहतर काम किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें